प्रिय उम्मीदवारों,
Reasoning Questions for SBI PO/Clerk Mains 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है. आगामी IBPS RRB और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Direction (1-5): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का सावधानी से अध्ययन कीजिए.
A, B, C, D, E, F और G सात मित्र हैं जो सात मंजिला इमारत में रहते हैं. वे समान इमारत की अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं, लेकिन इसी क्रम में नहीं. इमारत के भू-तल को 1, इसके ऊपर की मंजिल को 2 और इसी प्रकार शीर्ष मंजिल को 7 संख्यांकित किया जाता है. प्रत्येक व्यक्ति अलग-अलग केबल कनेक्शन का उपयोग करता है जैसे डिश टीवी, एयरटेल टीवी, वीडियोकॉन टीवी, बिग टीवी, जियो टीवी, टाटा स्काई टीवी और सन टीवी, लेकिन इसी क्रम में हो जरूरी नहीं है.
वह व्यक्ति जो बिग टीवी का उपयोग करता है वह मंजिल 4 पर रहता है. D और बिग टीवी का उपयोग करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. A निम्नतम मंजिल पर नहीं रहता है. A, बिग टीवी का उपयोग करने वाले व्यक्ति के नीचे किसी विषम संख्या की मंजिल पर रहता है. G एक सम संख्या की मंजिल पर रहता है लेकिन A की मंजिल के न तो ठीक ऊपर और न ही ठीक नीचे. A और सन टीवी का प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं. B और F के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है. F एक सम मंजिल पर रहता है और बिग टीवी को पसंद नहीं करता है. क्रमश: डिश टीवी और वीडियोकॉन टीवी को पसंद करने वाले व्यक्तियों के मध्य केवल तीन व्यक्ति रहते हैं डिश टीवी का उपयोग करने वाला व्यक्ति B की मंजिल के ऊपर किसी मंजिल पर रहता है. डिश टीवी का उपयोग करने वाला व्यक्ति शीर्ष मंजिल पर नहीं रहता है. C को डिश टीवी या वीडियोकॉन टीवी पसंद नहीं है. जियो टीवी का उपयोग करने वाला व्यक्ति टाटा स्काई टीवी का उपयोग करने वाले व्यक्ति के मंजिल के ठीक ऊपर रहता है.
Q1. G और D की मंजिलों के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) पांच
(e) कोई नहीं
Q2. दी गई जानकारी के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) E मंजिल संख्या 5 पर रहता है और वह बिग टीवी पसंद नहीं करता है
(b) A जिओ टीवी का उपयोग करता है और वह मंजिल संख्या 4 पर नहीं रहता है.
(c) C एयरटेल टीवी का उपयोग करता है और वह शीर्ष मंजिल पर रहता है
(d) E और F के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं.
(e) सभी कथन सत्य हैं.
Q3. A की मंजिल के ठीक ऊपर निम्नलिखित में से कौन रहता है?
(a) B
(b) F
(c) G
(d) C
(e) कोई नहीं
Q4. G और B की मंजिलों के ठीक मध्य में निम्न में से कौन रहता है?
(a) D
(b) F
(c) A
(d) E
(e) कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन वीडियोकॉन टीवी का उपयोग करता है?
(a) F
(b) D
(c) B
(d) E
(e) G
Directions (6-10): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दस व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, W, X और Y एक 9 मंजिला इमारत पर रहते हैं जहां तीसरी मंजिल को छोड़कर प्रत्येक मंजिल पर केवल एक व्यक्ति रहता है लेकिन इसी क्रम में हो आवश्यक नहीं है. उनके फ्लैट अलग रंग से रंगे हैं जैसे- सफेद, काला, लाल, गुलाबी, पीला, हरा, बैंगनी, नीला, और भूरा. लेकिन इसी क्रम में हो आवश्यक नहीं है. प्रत्येक व्यक्ति उस रंग को पसंद करता है जिस रंग का उसका फ्लैट है.
R, 5वीं मंजिल से नीचे एक विषम संख्या मंजिल पर रहता है और पांचवीं मंजिल सफेद रंग के साथ रंगी गयी है. सफेद रंग और हरे रंग के मध्य तीन मंजिल हैं. P, R से ऊपर रहता है और विषम संख्या मंजिल और भूरा रंग पसंद नहीं है. Y, 8वीं मंजिल पर रहता है और Y और काले रंग से रंगी मंजिल के मध्य तीन मंजिल हैं. T एक सम संख्या की मंजिल पर नहीं रहता है और उसे न तो सफेद रंग और न ही बैंगनी रंग पसंद है. Q, R से नीचे रहता है और उसका फ्लैट हरे रंग से रंगा है. P, Y के ठीक ऊपर या नीचे नहीं रहता है जो नीले और पीले रंग को पसंद नहीं करता है. S, Q की मंजिल से ऊपर और P के नीचे रहता है. S को काला और बैंगनी रंग पसंद नहीं है. R की मंजिल बैंगनी रंग से नहीं रंगी है. S और U क्रमागत मंजिलों पर रहते हैं. पीले और लाल रंग के फ्लैट के मध्य तीन मंजिल हैं. गुलाबी रंग का फ्लैट पीले रंग के फ्लैट के ठीक ऊपर है. W और V अकेले रहते हैं. T शीर्ष मंजिल पर नहीं रहता है और लाल रंग से रंगे फ्लैट को नहीं पसंद करता है.
Q6. X निम्न में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) 5वीं मंजिल पर
(b) 3 वीं मंजिल पर
(c) 7 वीं मंजिल पर
(d) 4थी मंजिल पर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दूसरी मंजिल पर निम्न में से कौन रहता है?
(a) V
(b) W
(c) U
(d) S
(e) या तो (a) या (b)
Q8. U और पीले रंग को पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित पांच में से चार अपनी व्यवस्था के आधार पर एक निश्चित तरीके से एक समान हैं कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) हरा
(b) लाल
(c) सफ़ेद
(d) कला
(e) पीला
Q10. निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) 7वां – T- पीला
(b) 8वां – U – काला
(c) 3 – X – लाल
(d) 3 – R – लाल
(e) 8वां – Y – गुलाबी
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये :
एक परिवार के आठ सदस्य A, B, C, D, E, F, G और H एक इमारत की 8 अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं, सबसे निचली मंजिल को 1 के रूप में और शीर्षतम मंजिल को 8 के रूप में संख्यांकित किया जाता है. परिवार में केवल 3 महिला सदस्य और 3 पीढ़ी हैं. B के पुत्र और B की पत्नी के मध्य केवल तीन व्यक्ति रहते हैं. F, A की पुत्र-वधू है और उसकी केवल दो संताने हैं. A के ब्रदर-इन-लॉ और F के मध्य केवल तीन व्यक्ति रहते हैं. H, A के ऊपर नहीं रहता है. D, जो एक विषम संख्या की मंजिल पर रहता है H के नीचे रहता है लेकिन F के ऊपर नहीं रहता है. E की आंट E की मंजिल से ऊपर रहती हैं G एक विषम संख्या की मंजिल पर रहता है लेकिन 5 वीं मंजिल पर नहीं. A, H के भाई की पत्नी है. C, G के अंकल के ठीक नीचे नहीं रहता है. B, जो दूसरी पीढ़ी से नहीं है, उसकी एक पुत्री है. F, B के पुत्र के ठीक नीचे रहता है. H और E एक सम संख्या की मंजिल पर रहते हैं. D एक महिला सदस्य नहीं है. C, A के ठीक ऊपर नहीं रहता है और A की पुत्रवधू के ठीक नीचे नहीं रहता है.
Q11. निम्न में से B का पुत्र कौन है?
(a) D
(b) E
(c) G
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. तीसरी मंजिल पर निम्न में से कौन रहता है?
(a) B का पुत्र
(b) D
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) B की पत्नी
(e) E
Q13. C निम्न में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) 4थी मंजिल
(b) 6 थी मंजिल
(c) 5वी मंजिल
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 8वीं मंजिल
Q14. G का पुत्र निम्न में से कौन है?
(a) E
(b) C
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) (a) और (e) दोनों
(e) D
Q15. D और B की मंजिलों के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) तीन से अधिक
(e) तीन
A, B, C, D, E, F और G सात मित्र हैं जो सात मंजिला इमारत में रहते हैं. वे समान इमारत की अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं, लेकिन इसी क्रम में नहीं. इमारत के भू-तल को 1, इसके ऊपर की मंजिल को 2 और इसी प्रकार शीर्ष मंजिल को 7 संख्यांकित किया जाता है. प्रत्येक व्यक्ति अलग-अलग केबल कनेक्शन का उपयोग करता है जैसे डिश टीवी, एयरटेल टीवी, वीडियोकॉन टीवी, बिग टीवी, जियो टीवी, टाटा स्काई टीवी और सन टीवी, लेकिन इसी क्रम में हो जरूरी नहीं है.
वह व्यक्ति जो बिग टीवी का उपयोग करता है वह मंजिल 4 पर रहता है. D और बिग टीवी का उपयोग करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. A निम्नतम मंजिल पर नहीं रहता है. A, बिग टीवी का उपयोग करने वाले व्यक्ति के नीचे किसी विषम संख्या की मंजिल पर रहता है. G एक सम संख्या की मंजिल पर रहता है लेकिन A की मंजिल के न तो ठीक ऊपर और न ही ठीक नीचे. A और सन टीवी का प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं. B और F के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है. F एक सम मंजिल पर रहता है और बिग टीवी को पसंद नहीं करता है. क्रमश: डिश टीवी और वीडियोकॉन टीवी को पसंद करने वाले व्यक्तियों के मध्य केवल तीन व्यक्ति रहते हैं डिश टीवी का उपयोग करने वाला व्यक्ति B की मंजिल के ऊपर किसी मंजिल पर रहता है. डिश टीवी का उपयोग करने वाला व्यक्ति शीर्ष मंजिल पर नहीं रहता है. C को डिश टीवी या वीडियोकॉन टीवी पसंद नहीं है. जियो टीवी का उपयोग करने वाला व्यक्ति टाटा स्काई टीवी का उपयोग करने वाले व्यक्ति के मंजिल के ठीक ऊपर रहता है.
Q1. G और D की मंजिलों के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) पांच
(e) कोई नहीं
Q2. दी गई जानकारी के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) E मंजिल संख्या 5 पर रहता है और वह बिग टीवी पसंद नहीं करता है
(b) A जिओ टीवी का उपयोग करता है और वह मंजिल संख्या 4 पर नहीं रहता है.
(c) C एयरटेल टीवी का उपयोग करता है और वह शीर्ष मंजिल पर रहता है
(d) E और F के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं.
(e) सभी कथन सत्य हैं.
Q3. A की मंजिल के ठीक ऊपर निम्नलिखित में से कौन रहता है?
(a) B
(b) F
(c) G
(d) C
(e) कोई नहीं
Q4. G और B की मंजिलों के ठीक मध्य में निम्न में से कौन रहता है?
(a) D
(b) F
(c) A
(d) E
(e) कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन वीडियोकॉन टीवी का उपयोग करता है?
(a) F
(b) D
(c) B
(d) E
(e) G
Directions (6-10): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दस व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, W, X और Y एक 9 मंजिला इमारत पर रहते हैं जहां तीसरी मंजिल को छोड़कर प्रत्येक मंजिल पर केवल एक व्यक्ति रहता है लेकिन इसी क्रम में हो आवश्यक नहीं है. उनके फ्लैट अलग रंग से रंगे हैं जैसे- सफेद, काला, लाल, गुलाबी, पीला, हरा, बैंगनी, नीला, और भूरा. लेकिन इसी क्रम में हो आवश्यक नहीं है. प्रत्येक व्यक्ति उस रंग को पसंद करता है जिस रंग का उसका फ्लैट है.
R, 5वीं मंजिल से नीचे एक विषम संख्या मंजिल पर रहता है और पांचवीं मंजिल सफेद रंग के साथ रंगी गयी है. सफेद रंग और हरे रंग के मध्य तीन मंजिल हैं. P, R से ऊपर रहता है और विषम संख्या मंजिल और भूरा रंग पसंद नहीं है. Y, 8वीं मंजिल पर रहता है और Y और काले रंग से रंगी मंजिल के मध्य तीन मंजिल हैं. T एक सम संख्या की मंजिल पर नहीं रहता है और उसे न तो सफेद रंग और न ही बैंगनी रंग पसंद है. Q, R से नीचे रहता है और उसका फ्लैट हरे रंग से रंगा है. P, Y के ठीक ऊपर या नीचे नहीं रहता है जो नीले और पीले रंग को पसंद नहीं करता है. S, Q की मंजिल से ऊपर और P के नीचे रहता है. S को काला और बैंगनी रंग पसंद नहीं है. R की मंजिल बैंगनी रंग से नहीं रंगी है. S और U क्रमागत मंजिलों पर रहते हैं. पीले और लाल रंग के फ्लैट के मध्य तीन मंजिल हैं. गुलाबी रंग का फ्लैट पीले रंग के फ्लैट के ठीक ऊपर है. W और V अकेले रहते हैं. T शीर्ष मंजिल पर नहीं रहता है और लाल रंग से रंगे फ्लैट को नहीं पसंद करता है.
Q6. X निम्न में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) 5वीं मंजिल पर
(b) 3 वीं मंजिल पर
(c) 7 वीं मंजिल पर
(d) 4थी मंजिल पर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दूसरी मंजिल पर निम्न में से कौन रहता है?
(a) V
(b) W
(c) U
(d) S
(e) या तो (a) या (b)
Q8. U और पीले रंग को पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित पांच में से चार अपनी व्यवस्था के आधार पर एक निश्चित तरीके से एक समान हैं कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) हरा
(b) लाल
(c) सफ़ेद
(d) कला
(e) पीला
Q10. निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) 7वां – T- पीला
(b) 8वां – U – काला
(c) 3 – X – लाल
(d) 3 – R – लाल
(e) 8वां – Y – गुलाबी
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये :
एक परिवार के आठ सदस्य A, B, C, D, E, F, G और H एक इमारत की 8 अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं, सबसे निचली मंजिल को 1 के रूप में और शीर्षतम मंजिल को 8 के रूप में संख्यांकित किया जाता है. परिवार में केवल 3 महिला सदस्य और 3 पीढ़ी हैं. B के पुत्र और B की पत्नी के मध्य केवल तीन व्यक्ति रहते हैं. F, A की पुत्र-वधू है और उसकी केवल दो संताने हैं. A के ब्रदर-इन-लॉ और F के मध्य केवल तीन व्यक्ति रहते हैं. H, A के ऊपर नहीं रहता है. D, जो एक विषम संख्या की मंजिल पर रहता है H के नीचे रहता है लेकिन F के ऊपर नहीं रहता है. E की आंट E की मंजिल से ऊपर रहती हैं G एक विषम संख्या की मंजिल पर रहता है लेकिन 5 वीं मंजिल पर नहीं. A, H के भाई की पत्नी है. C, G के अंकल के ठीक नीचे नहीं रहता है. B, जो दूसरी पीढ़ी से नहीं है, उसकी एक पुत्री है. F, B के पुत्र के ठीक नीचे रहता है. H और E एक सम संख्या की मंजिल पर रहते हैं. D एक महिला सदस्य नहीं है. C, A के ठीक ऊपर नहीं रहता है और A की पुत्रवधू के ठीक नीचे नहीं रहता है.
Q11. निम्न में से B का पुत्र कौन है?
(a) D
(b) E
(c) G
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. तीसरी मंजिल पर निम्न में से कौन रहता है?
(a) B का पुत्र
(b) D
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) B की पत्नी
(e) E
Q13. C निम्न में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) 4थी मंजिल
(b) 6 थी मंजिल
(c) 5वी मंजिल
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 8वीं मंजिल
Q14. G का पुत्र निम्न में से कौन है?
(a) E
(b) C
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) (a) और (e) दोनों
(e) D
Q15. D और B की मंजिलों के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) तीन से अधिक
(e) तीन