Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK...

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 23rd July 2018 (IN HINDI)

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 23rd July 2018

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/Clerk Mains 2018    
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी हैयह प्रश्नोत्तरी SBI PO/Clerk अध्ययन योजना मुख्या परीक्षा के अनुसार है और इस 25 दिनों की योजना की सहायता से आप डेटा व्याख्या और विश्लेषण अनुभाग के  सभी महत्वपूर्ण विषयों को सम्मिलित कर सकते हैं.


Q1. हाल ही में मैं विवाहित व्यक्तियों की संख्या के बारे में एक सर्वेक्षण करने के लिए शादीगढ़ नामक एक इलाके में गया था. इलाके की आबादी 7,200 है और 11/18 पुरुष हैं और शेष महिलाएं हैं. यदि 40% पुरुष विवाहित हैं, तो इलाके में विवाहित महिलाओं का प्रतिशत ज्ञात कीजिए.
(a) 48 1/7%
(b) 52 4/7%
(c) 62 6/7%
(d) 71 1/7%
(e) 64 1/7%

Q2. प्रत्येक महीने रविंद्र 25 किलो चावल और 9 किलो गेहूं का उपभोग करता है. चावल की कीमत गेहूं की कीमत की 20% है और इस प्रकार वह चावल और गेहूं पर कुल 350 रुपये प्रति माह खर्च करता है. यदि गेहूं की कीमत में 20% की वृद्धि हुई है तो 350 रुपये के समान व्यय के लिए चावल की खपत में प्रतिशत कमी क्या होगी? यह देखते हुए कि चावल की कीमत और गेहूं की खपत स्थिर है:
(a) 36%
(b) 40%
(c) 25%
(d) 24%
(e) 30%

Q3. एक दिन राजू ने अंडा विक्रेता से एक रुपये में 3 अंडों की दर से कुछ अंडे खरीदे और फिर उसने एक रुपये में 6 अंडों की दर से अंडे की समान संख्या खरीदी. अगले दिन उसने सभी अंडों को 2 रुपये प्रति 9 अंडे की दर से बेच दिए. उसका प्रतिशत लाभ या हानि कितना है?
(a) 10% हानि 
(b) 11.11% हानि
(c) 3% हानि
(d) 2.5% लाभ  
(e) 9.99% हानि 

Q4. सतीश ने 15 प्रतिशत प्रतिवर्ष साधारण ब्याज पर दो वर्ष के लिए एक योजना में 35,500 रुपये निवेश किये. दो वर्षों के अंत में वह दूसरी योजना में अर्जित मूलधन और ब्याज को दोबारा निवेश करता है जिस पर उसे 20% प्रति वर्ष की दर से चक्रवृधि ब्याज प्राप्त होता है. सतीश द्वारा 5 वर्ष के अंत में मूल धन पर अर्जित कुल ब्याज कितना होगा?
(a) 30,956.80 रु.
(b) 35,017.20 रु.
(c) 43,597.20 रु.
(d) 44,247.20 रु.
(e) 46,245.80 रु.

Q5. श्री. दुग्गल ने 20% प्रति वर्ष ब्याज की दर से 20,000 रु. का निवेश किया. ब्याज को पहले वर्ष के लिए अर्ध वार्षिक रूप से संयोजित किया गया और अगले वर्ष इसे वार्षिक रूप से संयोजित किया गया. दो वर्ष के अंत में अर्जित कुल ब्याज कितना होगा?
(a) 8,800 रु.
(b) 9,040 रु.
(c) 8,040 रु.
(d) 9,800 रु.
(e) 8,420 रु. 

Directions (Q6-10): निम्नलिखित समस्याओं में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर अनुमानित मान क्या होना चाहिए?
Q6. (4530.11 का 29.989%) – (4599.99 का 22.04%) = ?+ 125.99 
(a) 289
(b) 296
(c) 278
(d) 221
(e) 323

Q7. 679.98 का 14.95% + 219.89 का 19.9% =?
(a) 116
(b) 146
(c) 165
(d) 176
(e) 85

Q8. 820.01 – 21 × 32.99 +? = 240
(a) 105
(b) 173
(c) 113
(d) 234
(e) 143

Q9. 8537.986 – 2416.005 – 221.996 =?
(a) 6500
(b) 5900
(c) 4300
(d) 3900
(e) 5050

Q10. 2489.99 ÷ 9.97 +  279.95 का 54.94% =?
(a) 373
(b) 445
(c) 507
(d) 302
(e) 403

Directions (11-15): 2004 में सुनामी से भारत के चार राज्य बुरी तरह से तबाह हो गए थे और राहत अभियान चल रहे थे. निम्नलिखित प्रतिनिधित्व एक विशेष दिन पर चार राज्यों में एनडीआरएफ राहत टीमों द्वारा वितरित खाद्य पैकेट की संख्या दर्शाता है.

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 23rd July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

निम्न पाई-चार्ट चार राज्यों में लोगों द्वारा प्राप्त खाद्य पैकेट की कुल संख्या में से प्रत्येक शहर द्वारा वास्तव में उपभोग किए गए खाद्य पैकेट के प्रतिशत के बारे में डाटा प्रदान करता है.
Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 23rd July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q11. यदि सभी शहरों में कुल प्राप्त पैकेटों की संयुक्त बर्बादी 25% है, तो पश्चिम बंगाल में की गई बर्बादी सभी शहरों में की गई संयुक्त बर्बादी का अनुमानित प्रतिशत कितना है?
(a) 42%
(b) 36%
(c)34%
(d) 39%
(e)45%

Q12. तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में प्राप्त पैकेटों की संख्या एक साथ सभी शहर में कुल बर्बाद पैकेट का कितने प्रतिशत है, यदि प्रत्येक शहर में वितरित पैकेट में से 30% बर्बाद हो जाते हैं?
(a) 110%
(b) 101%
(c)105%
(d) 107%
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. यदि केरल में वितरित 50% पैकेट उपभोग किए गए थे, तो आंध्र प्रदेश में उपभोग किये गए पैकेट का पश्चिम बंगाल में बर्बाद पैकेट से अनुपात ज्ञात कीजिए. 
(a) 4 : 7 
(b)4 : 9 
(c)4 : 11
(d)2 : 7 
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q14. यदि आंध्र प्रदेश और केरल में एकसाथ उपभोग किये गए पैकेट की संख्या इन दो शहरों द्वारा प्राप्त किए गए पैकेटों का 62.5% है, तो तमिलनाडु में बर्बाद पैकेट का पश्चिम बंगाल में बर्बाद पैकेट से अनुपात ज्ञात कीजिए.
(a) 87 : 101 
(b)75 : 89
(c)49 : 93 
(d)95 : 121
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. यदि उपभोग किए गए पैकेट की कुल संख्या पैकेट कुल बर्बाद किये गए पैकेट की संख्या के बराबर है, तो तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में उपभोग किये गए पैकेट की अनुमानित औसत संख्या ज्ञात कीजिए.
(a) 247
(b) 210
(c) 212
(d) 430
(e) इनमें से कोई नहीं







      

 You may also like to Read:
Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 23rd July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_8.1     Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 23rd July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *