Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK...

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 19th July 2018 (IN HINDI)

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 19th July 2018

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/Clerk Mains 2018    
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी हैयह प्रश्नोत्तरी SBI PO/Clerk अध्ययन योजना मुख्या परीक्षा के अनुसार है और इस 25 दिनों की योजना की सहायता से आप डेटा व्याख्या और विश्लेषण अनुभाग के  सभी महत्वपूर्ण विषयों को सम्मिलित कर सकते हैं.

Q1. तीन रसोइये को 80 इडली बनानी है. वे प्रत्येक मिनट में एक साथ कार्य करते हुए 20 इडली बना सकते हैं. पहला रसोइया अकेले कार्य करते हुए तीन मिनट से अधिक समय तक 20 इडली बनाता है. कार्य का शेष हिस्सा दूसरे और तीसरे रसोइये द्वारा एक साथ मिलकर पूरा किया जाता है. 80 इडली को बनाने में कुल 8 मिनट लगते है. अगले दिन विवाह की पार्टी के लिए 160 इडली बनाने के लिए अकेले पहले रसोइये को कितने मिनट लगेंगे?
(a) 16 मिनट
(b) 24 मिनट
(c) 32 मिनट
(d) 40 मिनट
(e) 36 मिनट


Q2. एक महिला अपने किसी दोस्त से मिलने उसके घर जाती है जिसे उसने कई वर्षों से नहीं देखा है. वह जानती है कि घर में दो विवाहित वयस्कों के अलावा, अलग-अलग आयु के दो बच्चे हैं, लेकिन वह उनके लिंग नहीं जानती है. जब वह घर के दरवाजे पर दस्तक देती है, तो एक लड़का जवाब देता है. छोटे बच्चे के लड़का होने की कितनी प्रायिकता है?
(a) 2/3
(b) 1/2
(c) 1/3
(d) 1/4


Q3.  2001 की जनगणना के अनुसार, लखनऊ की जनसंख्या दर में समांतर श्रेढ़ी में वृद्धि होती है, पहले वर्ष की दर 5% और सामान्य अंतर 5% के रूप में बढ़ती है और लेकिन साथ ही प्रवासीय, दर गुणोत्तर श्रेढ़ी में बढ़ती है जिसका पहला पद 1% और सामान्य अनुपात 2 है. यदि 31 दिसंबर 2000 को जनसंख्या 1 मिलियन है, तो किस वर्ष में लखनऊ की आबादी में पहली बार गिरावट आएगी?
(a) 2005
(b) 2006
(c) 2007
(d) 2008
(e) 2004


Q4. एक शहर में चार होटल हैं. यदि तीन पुरुष एक दिन में होटल में जाते हैं, तो उन सभी के समान होटल में जाने की कितनी प्रायिकता है?
(a) 15/16
(b) 63/64
(c) 3/64
(d) 1/16
(e) 17/64


Q5. यदि एक लीप वर्ष को यादृच्छिक रूप से चुना जाता है, तो इसमें इसमें 53 सोमवार होंने की कितनी संभावना है?
(a) 1/7
(b) 3/7
(c) 2/7
(d) 1/3
(e)  4/5


Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न के स्थान पर क्या मान होगा? (आपको सटीक मान ज्ञात करने की आवश्यकता नहीं है)
Q6. 499.97÷4.95+(5.99)^3-207.94=?
(a) 100
(b) 108
(c) 122
(d) 186
(e) 160


Q7. √( &1849)×242.97÷26.99-40.97=?
(a) 355
(b) 369
(c) 346
(d) 326
(e) 384


Q8. 849.97 का 59.97% – 599.98 का 38.98%  = ?
(a) 276
(b) 225
(c) 256
(d) 295
(e) 246


Q9. 524.98 का  2/5   ÷√4901+∜625=?
(a) 13
(b) 15
(c) 12
(d) 8
(e) 4


Q10. 14/399÷7/15÷3/160+171=?
(a) 106
(b) 175
(c) 150
(d) 125
(e) 205


Q (11- 15): निम्नलिखित बार ग्राफ 5 वर्षों में तीन अलग-अलग गांवों की आबादी को दर्शाता है.

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 19th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

तालिका पुरुषों का महिलाओं से अनुपात दर्शाती है 

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 19th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_5.1



Q11. 1992 में गांव X और Y के पुरुषों की कुल संख्या का 1995 में गांव Z की कुल आबादी से अनुपात कितना है?
(a) 3 : 7
(b) 7 : 9
(c) 11 : 9
(d) 9 : 7
(e) 13: 15


Q12. दिए गये वर्षों में निम्नलिखित में से किस गांव की आबादी में निरंतर कमी आई है?
(a) Y
(b) Z
(c) X
(d) X & Y
(e) उपरोक्त सभी

Q13.दिए गए वर्षों में गांव Z में पुरुषों की कुल संख्या दिए गए वर्षों के दौरान गांव X में महिलाओं की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 176 %
(b) 150 %
(c)  194 %
(d) 245 %
(e) 142 %


Q14. 1993 और 1994 में सभी गांवों में पुरुषों की संख्या समान वर्षों में गांव Y में महिलाओं की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 135 % कम
(b) 141 % कम
(c) 135 % अधिक
(d) 141 % अधिक
(e) 165 % अधिक


Q15. सभी वर्षों में गांव X से महिलाओं का औसत और गांव Z की औसत आबादी के बीच अंतर ज्ञात कीजिए.
(a) 63,100
(b) 82,500
(c)  65,600
(d)  70,000
(e)  46,300







      

 You may also like to Read:
Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 19th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_8.1     Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 19th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 19th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_10.1