Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for SBI PO/Clerk Mains:...

Reasoning Quiz for SBI PO/Clerk Mains: 10th July 2018 (IN HINDI)

प्रिय उम्मीदवारों,


Reasoning Quiz for SBI PO/Clerk Mains: 10th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_3.1



Reasoning Questions for SBI PO/Clerk Mains 2018 

बैंकिंग और बीमा परीक्षाओं के लिए तार्किक अभिक्षमता में प्रश्नों की जटिलता काफी बढ़ रही है और इस खंड की तैयारी करते समय किसी को भी नाकों चने चबाने पड़ सकते है. यदि कोई नवीनतम पैटर्न आधारित प्रश्नों के निरंतर अभ्यास की आदत में नहीं आता है तो मुख्य स्तर के प्रश्नों को हल करना एक आसान काम नहीं होगा. और, आपको नवीनतम पैटर्न के प्रश्नों के साथ अभ्यास करने के लिए, यहां एसबीआई पीओ और क्लर्क मुख्य  परीक्षा के लिए नवीनतम पैटर्न के आधार पर Adda247 एक तर्क प्रश्नोत्तरी है. इतना ही नहीं, ये प्रश्नोत्तरी आगामी बैंक ऑफ बड़ौदा परीक्षा के लिए भी मददगार साबित होगी. अब, अपने आपको तैयार करो. यह पूर्णता  अभ्यास करने का समय है.




Directions (1-5): दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.


J, K, L, M, N, और O, छह दोस्त हैं, प्रत्येक का वेतन अलग-अलग है. वे सभी अलग-अलग शहरों से सम्बंधित हैं, जैसे X, Y, Z, U, V और W. वे विभिन्न रंगों जैसे लाल, नीला, ग्रे, हरा, गुलाबी, और सफेद को पसंद करते हैं. (जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों)
M का वेतन केवल 2 व्यक्तियों से अधिक है. जिसको लाल पसंद है, वह X से सम्बंधित है. J का वेतन L से अधिक है. K, Y से सम्बंधित है और N को हरा पसंद है. जो सबसे अधिक वेतन पाता है उसे 33k मिलते हैं और नीला पसंद है. N वह व्यक्ति नहीं है जिसे निम्नतम वेतन मिलता है. M, W से संबंधित है. O को नीला पसंद नहीं है. जिसे सफेद पसंद है वह W से सम्बंधित नहीं है. J का वेतन 22k है. जिसको 25k मिलते हैं उसे गुलाबी पसंद है और U से सम्बंधित है. L, V से सम्बंधित नहीं है. जिसका वेतन निम्नतम है उसे 15k मिलते हैं, जो X से संबंधित है, उसका वेतन N के वेतन से अधिक है लेकिन O के वेतन से कम है.


Q1. निम्नलिखित में से कौन Z से सम्बंधित है? 
(a) जिसे निम्नतम वेतन मिलाता है
(b) K
(c) जिसे सफ़ेद पसंद है
(d) (a) और (c) दोनों
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. निम्नलिखित में से किसे 19K वेतन मिल सकता है? 
(a) L
(b) M
(c) N
(d) या तो (b) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. निम्नलिखित में से किसे सबसे अधिक वेतन मिलता है? 
(a) O
(b) K
(c) J
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. M को निम्न में से कौन सा रंग पसंद है? 
(a) गुलाबी
(b) ग्रे
(c) लाल
(d) हरा
(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. निम्न में से कौन V से सम्बंधित है?  
(a) O
(b) K
(c) J
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए. एक निश्चित कोड भाषा में: –
“Book news carry hello” को ‘*D13   *I2 @O7 @L1’ के रूप में लिखा जाता है
“There old good houses” को ‘*O14   @L6     *V7      @I19’ के रूप में लिखा जाता है
“Liquid purified water powered” को ‘@V15     @V22     *V15     *R11’ के रूप में लिखा जाता है


Q6. “Mathematician” को किस रूप में कूटबद्ध किया जायेगा? 
(a) *Z12
(b) @Z16
(c) @Z13
(d) @Z12
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. “Aadhaar Card” को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? 
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) @Z0 *I1
(c) @0Z *I2
(d) @Z0 *I3
(e) @Z0 *I2


Q8. “Yamaha” के लिए क्या कूट है? 
(a) *S24
(b) *S23
(c) *23S
(d) *S25
(e) @D45 


Q9. ‘Sunrise’ के लिए कौन सा कूट होगा?  
(a) @H18
(b) *H19
(c) *H18
(d) *H11
(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. ‘Represent’ का कूट क्या होगा?
(a) @40M
(b) @M40
(c) *M17
(d) *H17
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं. आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और कथन II दोनों में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और कथन II दोनों में दिया गया डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.


Q11. कूट भाषा में ‘No’ को कैसे कूटबद्ध किया जाता है? 
कथन :
I. ‘Jo Ko Na का अर्थ है 12 41 62’ और ‘No Ko Ji का अर्थ है 21 42 41’.
II. ‘No Yo So’ का अर्थ है ’42 23 32′ और ‘Ji Na So’ का अर्थ है ’21 12 32′.


Q12. राम, श्याम, कृष्ण, राहुल और मोहन के बिल्कुल मध्य में कौन है जब उन्हें उनकी ऊंचाई के आधार पर आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है?
कथन:
I. राहुल श्याम से लम्बा है लेकिन मोहन से छोटा है.
II. क्रिश श्याम और मोहन से लम्बा है लेकिन राम से छोटा है.


Q13. रीता, नीता से किस प्रकार सम्बंधित है?
कथन :
I. प्रेम, जिसकी केवल दो संतानें रीता और नीता हैं, क्वीन की सास है जो नीता की सास सिस्टर-इन-लॉ है.
II. रोमा, रीता की सिस्टर-इन-लॉ, सोनी की पुत्रवधु है, जिसके दो संतानें रीता और नीता हैं.


Q14. पांच दोस्तों A, B, C, D और E में सबसे लम्बा कौन है?  
I. D, C से लम्बा है लेकिन E से थोड़ा छोटा है.
II. E, A से छोटा है. B E से छोटा है.


Q15. अमिता स्कूल जाने के लिए कौन सी ट्रेन पकड़ती है? 
कथन :
I. अमिता से पूर्वाहन 11:25 की निर्धारित ट्रेन छूट जाती है. एक ट्रेन प्रत्येक 5 मिनट में आती है
II. अमिता पूर्वाहन 11:40 पर या उसके बाद की कोई ट्रेन नहीं पकड़ती है.


You may also like to read:
Reasoning Quiz for SBI PO/Clerk Mains: 10th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_4.1           
Reasoning Quiz for SBI PO/Clerk Mains: 10th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *