Latest Hindi Banking jobs   »   Reverse/Doesn’t follow Syllogism Questions for SBI...

Reverse/Doesn’t follow Syllogism Questions for SBI PO/Clerk Mains:13th July 2018 (IN HINDI)

प्रिय उम्मीदवारों,

Reverse/Doesn't follow Syllogism Questions for SBI PO/Clerk Mains:13th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Reasoning Questions for SBI PO/Clerk Mains 2018 

बैंकिंग और बीमा परीक्षाओं के लिए तार्किक अभिक्षमता में प्रश्नों की जटिलता काफी बढ़ रही है और इस खंड की तैयारी करते समय किसी को भी नाकों चने चबाने पड़ सकते है. यदि कोई नवीनतम पैटर्न आधारित प्रश्नों के निरंतर अभ्यास की आदत में नहीं आता है तो मुख्य स्तर के प्रश्नों को हल करना एक आसान काम नहीं होगा. और, आपको नवीनतम पैटर्न के प्रश्नों के साथ अभ्यास करने के लिए, यहां एसबीआई पीओ और क्लर्क मुख्य  परीक्षा के लिए नवीनतम पैटर्न के आधार पर Adda247 एक तर्क प्रश्नोत्तरी है. इतना ही नहीं, ये प्रश्नोत्तरी आगामी बैंक ऑफ बड़ौदा परीक्षा के लिए भी मददगार साबित होगी. अब, अपने आपको तैयार करो. यह पूर्णता  अभ्यास करने का समय है.

Directions (1-6): प्रत्येक प्रश्न में, कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गये हैं, जिनमें से एक तर्कसंगत रूप से दिए गए कथन का अनुसरण नहीं करता है. वही निष्कर्ष आपका उत्तर है. 
आपको कथनों के सही सेट का चयन करना है जो दिए गए निष्कर्षों को संतुष्ट करता है. आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों.


Q1. कथन :
कुछ डॉक्टर इंजीनियर हैं 
कुछ लायर टीचर हैं 
कुछ इंजीनियर टीचर नहीं हैं 
निष्कर्ष :         
(a) कुछ डॉक्टर के लायर होने की संभावना है
(b) सभी इंजीनियर कभी टीचर नहीं हो सकते
(c) सभी लायर के इंजीनियर होने की संभावना है
(d) कुछ टीचर इंजीनियर हैं
(e) सभी टीचर डॉक्टर हो सकते हैं


Q2. कथन : 
कोई स्काई माउन्टेन नहीं है 
          कुछ रॉक ब्रिक हैं 
          सभी ब्रिक स्काई हैं 
निष्कर्ष :       
(a) कुछ रॉक स्काई हैं
(b) कोई माउन्टेन ब्रिक नहीं है
(c) कुछ रॉक स्काई नहीं हैं
(d) कुछ ब्रिक माउन्टेन नहीं हैं
(e) सभी माउन्टेन के रॉक होने की संभावना है


Q3. कथन :
कुछ फ्लावर मून हैं 
कुछ सन प्लेनेट हैं 
कुछ मून प्लेनेट हैं 
निष्कर्ष :      
(a) कुछ फ्लावर प्लेनेट हो सकते हैं
(b) सभी सन के मून होने की संभावना है
(c) कुछ मून के फ्लावर न होने की संभावना है
(d) कोई प्लेनेट फ्लावर नहीं हैं
(e) सभी मून प्लेनेट हो सकते हैं


      Q4. कथन : कुछ इंजीनियर डॉक्टर हैं 
कोई डॉक्टर टीचर नहीं है 
सभी टीचर  साइंटिस्ट हैं 
निष्कर्ष :
(a) कुछ इंजीनियर टीचर नहीं हैं
(b) कोई साइंटिस्ट डॉक्टर नहीं है
(c) कुछ साइंटिस्ट टीचर हैं
(d) कुछ साइंटिस्ट डॉक्टर नहीं हैं
(e) सभी टीचर के इंजीनियर होने की संभावना है


       Q5. कथन :
       कुछ पोलीटीसियन लीडर नहीं हैं 
कुछ लीडर ग्रेट हैं 
सभी ग्रेट बॉस हैं 
निष्कर्ष :
(a) सभी लीडर के पोलीटीसियन होने की संभावना है
(b) कुछ लीडर बॉस हैं
(c) सभी ग्रेट के लीडर होने की संभावना है
(d) कुछ पोलीटीसियन ग्रेट नहीं हैं
(e) कुछ ग्रेट बॉस हैं


      Q6. कथन :
       कुछ वर्क हार्ड हैं 
कोई हार्ड प्रॉब्लम नहीं है 
कुछ प्रॉब्लम रिजल्ट हैं 
निष्कर्ष :
(a) कुछ हार्ड के रिजल्ट न होने की संभावना है
(b) कुछ रिजल्ट हार्ड नहीं है
(c) कुछ वर्क प्रॉब्लम नहीं हैं
(d) सभी रिजल्ट प्रॉब्लम हैं
(e) सभी हार्ड रिजल्ट हो सकते हैं


Directions (7-8): नीचे दिए गए प्रश्नों में कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं जिनके नीचे कथनों के पांच सेट दिए गये हैं. आपको कथनों के सही सेट का चयन करना है जो दिए गए निष्कर्षों को संतुष्ट करता है. आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों.

Q7. निष्कर्ष –कुछ डाटा इन्फोर्मेशन हैं. कुछ कम्प्लीट डाटा नहीं है.
कथन I-कोई सीक्रेट सफीसियेंट नहीं हैं. सभी इनफार्मेशन डाटा हैं. कुछ इनफार्मेशन सीक्रेट हैं. कुछ सफीसियेंट  कम्प्लीट हैं. 
कथन II- कोई सफीसियेंट सीक्रेट नहीं हैं. सभी इनफार्मेशन डाटा हैं. कुछ इनफार्मेशन सीक्रेट हैं. कुछ सफीसियेंट  कम्प्लीट हैं 
कथन III- सभी डाटा इनफार्मेशन हैं. कुछ इनफार्मेशन सफीसियेंट हैं. कुछ सीक्रेट कम्प्लीट हैं. कुछ सफीसियेंट सीक्रेट हैं. 
कथन IV- सभी डाटा इनफार्मेशन हैं. कुछ इनफार्मेशन सीक्रेट हैं. कोई डाटा सफीसियेंट नहीं हैं. कुछ सफीसियेंट  कम्प्लीट हैं. 
कथन V- कुछ इनफार्मेशन डाटा हैं. कोई इनफार्मेशन सफीसियेंट नहीं हैं. कुछ सफीसियेंट सीक्रेट हैं. कुछ सफीसियेंट कम्प्लीट हैं. 

(a) केवल कथन I
(b) केवल कथन II
(c) केवल कथन III
(d) केवल कथन IV
(e) केवल कथन V

 Q8. निष्कर्ष – कोई लाइनर रेक्टंगुलर नहीं हो सकता. कुछ वैरिएबल सर्कुलर हैं. 
कथन I- कुछ लाइनर वैरिएबल हैं. कोई वैरिएबल ट्राएंगुलर नहीं हैं. कुछ ट्राएंगुलर सर्कुलर हैं. कुछ लाइनर रेक्टंगुलर हैं.
कथन II- सभी ट्राएंगुलर सर्कुलर हैं. कोई सर्कुलर रेक्टंगुलर नहीं है. कुछ लाइनर रेक्टंगुलर हैं. कुछ लाइनर वैरिएबल हैं.
कथन III- सभी रेक्टंगुलर सर्कुलर हैं. कुछ लाइनर सर्कुलर हैं. सभी लाइनर रेक्टंगुलर हैं. कोई वैरिएबल ट्राएंगुलर नहीं है. 
कथन IV- कोई सर्कुलर लाइनर नहीं है. कुछ लाइनर ट्राएंगुलर हैं. कुछ ट्राएंगुलर सर्कुलर हैं.कुछ वैरिएबल रेक्टंगुलर हैं.
कथन V-कुछ लाइनर वैरिएबल हैं. कुछ वैरिएबल सर्कुलर हैं. सभी सर्कुलर ट्राएंगुलर हैं. कुछ रेक्टंगुलर वैरिएबल हैं.
(a) केवल कथन I
(b) केवल कथन II
(c) केवल कथन III
(d) केवल कथन IV
(e) केवल कथन V
Directions (9-12): नीचे दिए गये प्रश्नों में दो कथनों के नीचे कुछ कथन दिए गये हैं.आपको कथनों के सही सेट का चयन करना है जो दिए गए निष्कर्षों को संतुष्ट करता है. आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. 


Q9. निष्कर्ष : I. कुछ कलर ब्लैक हैं
                     II. सभी ब्राउन पिंक हैं
कथन : (a) कोई पिंक ब्लैक नहीं हैं. कुछ ब्लैक ब्राउन हैं. सभी कलर पिंक हैं.
                       (b) कोई पिंक कलर नहीं है. सभी कलर ब्लैक हैं. कुछ ब्लैक ब्राउन हैं.
                       (c) कुछ पिंक ब्लैक हैं. कुछ ब्लैक कलर हैं. कोई कलर ब्राउन नहीं हैं.
                       (d) सभी ब्राउन ब्लैक हैं. सभी ब्लैक पिंक हैं. कुछ कलर ब्राउन हैं.
                       (e) इनमें से कोई नहीं.


Q10. निष्कर्ष: I. कुछ अर्थ मून हैं.
                     II. सभी मून मार्स हैं. 
कथन :(a) सभी अर्थ मून हैं. कुछ मार्स अर्थ हैं. कुछ मून सन हैं.
                       (b) सभी मून सन हैं. सभी सन मार्स हैं. कुछ अर्थ मार्स हैं.
                       (c) कुछ अर्थ मून हैं. कोई मार्स सन नहीं हैं. सभी मून सन हैं.
                       (d) सभी अर्थ मून हैं. सभी मून सन हैं. सभी सन मार्स हैं.
                       (e) इनमें से कोई नहीं




Q11. निष्कर्ष : I. कोई डे नाईट नहीं है. 
                     II. कुछ स्टार गैलेक्सी हैं.
कथन :(a) कुछ स्टार नाईट हैं. सभी स्टार गैलेक्सी हैं. कोई गैलेक्सी डे नहीं है.
                       (b) सभी स्टार गैलेक्सी है. सभी डे गैलेक्सी हैं. कोई गैलेक्सी नाईट नहीं है.
                       (c) सभी डे स्टार हैं. कुछ स्टार नाईट हैं. कुछ नाईट गैलेक्सी हैं.
                       (d) सभी डे स्टार हैं. सभी स्टार नाईट हैं. कोई नाईट गैलेक्सी नहीं हैं.
                       (e) इनमें से कोई नहीं.


Q12. Conclusion: I. कुछ चेयर बैट नहीं हैं. 
                     II. कुछ स्टिक टेबल हैं. 
कथन :(a) सभी चेयर स्टिक हैं. कोई स्टिक बैट नहीं है. कुछ बैट टेबल हैं.
                       (b) कुछ चेयर स्टिक हैं. सभी स्टिक टेबल हैं. कुछ टेबल बैट हैं.
                       (c) सभी स्टिक चेयर हैं. सभी चेयर टेबल हैं. कोई टेबल बैट नहीं हैं.
                       (d) कुछ स्टिक टेबल हैं. कुछ टेबल चेयर हैं. कुछ बैट टेबल हैं.
                       (e) इनमें से कोई नहीं.


Directions (13-15): नीचे दिए गये प्रश्नों में दो कथनों के नीचे कुछ कथन दिए गये हैं. आपको कथनों के सही सेट का चयन करना है जो दिए गए निष्कर्षों को संतुष्ट करता है. आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. 


Q13. निष्कर्ष : कुछ T, R हैं. कुछ U, P हैं.
कथन :
(a) कुछ Q, P हैं. कुछ Q, R हैं. कोई S, Q नहीं हैं. सभी S, T हैं. कोई S, U नहीं हैं.
(b) कोई R, P नहीं हैं. सभी R, Q हैं. कुछ S, P हैं. कुछ S, T हैं. सभी T, U हैं.
(c) सभी S, Q हैं. कुछ P, S हैं. कोई S, R नहीं है. कुछ R, T है. सभी T, U है.
(d) सभी U, Q हैं. केवल U, P है. कोई Q, R नहीं हैं. सभी S, R हैं. सभी S, T हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं.


Q14. निष्कर्ष : कुछ F G हैं. कुछ C Q हैं.
कथन :
(a) सभी R, F हैं. सभी G, Q हैं. सभी R, G हैं. कुछ G, C हैं. कोई Q, S नहीं हैं.
(b) सभी F, R हैं. कुछ G, C हैं. कोई G, R नहीं है. सभी Q, G हैं. सभी Q, S हैं.
(c) सभी F, E हैं. कुछ G, Q हैं. सभी E, G हैं. सभी S, Q हैं. कोई C, G नहीं हैं.
(d) कोई S, F नहीं हैं. कोई G, E नहीं हैं. कोई F, C नहीं हैं. सभी E, F हैं. कुछ Q, C हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं.


Q15. निष्कर्ष : कुछ B, E हैं. कोई E, F नहीं है.
कथन :
(a) सभी F, D हैं. सभी B, D हैं. कुछ A, C हैं. सभी C, D हैं. कोई D, E नहीं हैं.
(b) कुछ E, D हैं. कुछ A, F हैं. सभी F, C हैं. कोई C, D नहीं हैं. कुछ B, A हैं.
(c) सभी F, C हैं. कुछ A, E हैं. सभी E, B हैं. कोई D, B नहीं हैं. कुछ D, F हैं.
(d) कुछ A, F हैं. सभी F, D हैं. कोई D, E नहीं हैं. सभी E, C हैं. सभी C, B हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं.