Latest Hindi Banking jobs   »   Mix Puzzle and Input-Output for SBI...

Mix Puzzle and Input-Output for SBI PO/Clerk Mains:27th July 2018

प्रिय उम्मीदवारों,

Short Puzzles for SBI PO/Clerk Mains: 17th July 2018

Reasoning Questions for SBI PO/Clerk Mains 2018 
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. SBI PO and Clerk Mains Exam और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V सोमवार से रविवार तक सप्ताह के विभिन्न दिनों में एक्सेंचर, एचसीएल, टीसीएस, इंफोसिस, टाटा, टेक महिंद्रा और एमडॉक्स में सात अलग-अलग कंपनियों में प्रबंधकीय कौशल विकसित करने के लिए एक कार्यशाला में भाग लेते हैं. और उन्हें कुछ फल जैसे- सेब, संतरा, आम, अनानस, अमरूद, स्ट्रॉबेरी और केला पसंद हैं. व्यक्तियों, कंपनी, फलों और सप्ताह के दिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
R, कंपनी एक्सेंचर में कार्यशाला में भाग लेता है लेकिन मंगलवार को नहीं. V सोमवार को कार्यशाला में भाग लेता है लेकिन टीसीएस और एमडॉक्स में नहीं. U शुक्रवार को टाटा में कार्यशाला में भाग लेता है. वह व्यक्ति जो एक्सेंचर में कार्य करता है उसे अमरूद पसंद है. Q बुधवार को इंफोसिस में कार्यशाला में भाग लेता है. दो व्यक्ति उन दिनों के दौरान कार्यशाला में भाग लेते हैं, जिन पर अमरूद और स्ट्रॉबेरी पसंद करने वाले व्यक्ति कार्यशाला में भाग लेते हैं.
S, जिसे स्ट्रॉबेरी पसंद है, एक्सेंचर या टीसीएस में कार्यशाला में भाग नहीं लेता है और T के कार्यशाला के भाग लेने वाले दिन के अगले दिन भाग लेता है, जो टेक महिंद्रा में कार्यशाला में भाग लेता है. जिसे अनानास पसंद है वह दिन उस दिन से पहले कार्यशाला में भाग लेता है जिस दिन R कार्यशाला में भाग लेता है और सेब पसंद करने वाले व्यक्ति और केला पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति कार्यशाला में भाग लेते हैं. जिसे संतरा पसंद है वह सेब पसंद करने वाले व्यक्ति के कार्यशाला में भाग लेने के एक दिन पहले कार्यशाला में भाग लेता है. जिस व्यक्ति को आम पसंद है वह सेब पसंद करने वाले व्यक्ति के कार्यशाला में भाग लेने के बाद कार्यशाला में भाग लेता है.

Q1.  व्यक्ति-कंपनी-दिन और फल के निम्नलिखित संयोजनों में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) V-एचसीएल-बुद्धवार-आम
(b) P-एचसीएल –सोमवार-संतरा
(c) V-टीसीएस-सोमवार-अमरूद
(d) V- एमडॉक्स-रविवार-स्ट्राबेरी 
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. R कार्यशाला में किस दिन भाग लेता है?
(a)  शनिवार
(b) रविवार                           
(c) मंगलवार
(d) गुरूवार              
(e) इनमें से कोई नही

Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से समान हैं और एक समूह बनाते हैं. निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) V 
(b) इंफोसिस
(c) एमडॉक्स
(d) U   
(e) एक्सेंचर

Q4.  निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को संतरा पसंद है?
(a) T                                 
(b) S                               
(c) U   
(d) R                                 
(e) V

Q5. यदि V, इंफोसिस-आम से उसी तरह संबंधित है, जैसे Q टाटा-स्ट्रॉबेरी से संबंधित है. उसी पैटर्न का अनुसरण करते हुए ज्ञात कीजिये कि P निम्नलिखित में से किस से संबंधित है?
(a) इंफोसिस-आम
(b) एचसीएल- अनानास                 
(c) एक्सेंचर-अमरूद
(d) टीसीएस-सेब
(e) एक्सेंचर-केला

Directions (6-10) : इन प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए.
सात प्रोफेसर A, B, C, D, E, F और G अंग्रेजी, गणित और इतिहास के तीन अलग-अलग विषयों में उत्तर पत्रों के मूल्यांकन में लगे हुए हैं. कम से कम दो व्यक्ति प्रत्येक विषय में प्रश्न पत्रों का मूल्यांकन करते हैं. प्रत्येक मूल्यांकनकर्ता अलग-अलग इमारतों P, Q, R, S, T, V और W में रहते हैं लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
A केवल E के साथ अंग्रेजी पत्रों का मूल्यांकन करता है और इमारत R में रहता है. D इमारत W में रहता है और गणित पत्रों का मूल्यांकन नहीं करता है. इमारत V में रहने वाला व्यक्ति इतिहास पत्रों का मूल्यांकन करता है. B और C समान विषय में पत्रों का मूल्यांकन नहीं करते हैं. जो व्यक्ति अंग्रेजी पत्रों का मूल्यांकन करता है वो इमारत Q में नहीं रहता है. F इमारत P में रहता है लेकिन इतिहास पत्रों का मूल्यांकन नहीं करता है. G उसी पेपर का मूल्यांकन करता है जिसका मूल्यांकन F करता है. C इमारत T में रहता है.

Q6. इमारत V में कौन रहता है?
(a) E
(b) F
(c) G
(d) B
(e) इनमें से कोई नही

Q7. विषय, व्यक्ति और इमारत के निम्नलिखित संयोजनों में से कौन सा संयोजन निश्चित रूप से सत्य है?
(a) गणित – F – Q
(b) गणित – G – Q
(c) इतिहास – D – T
(d) इतिहास – E – S
(e) इनमें से कोई नही

Q8. निम्न व्यक्तियों के समूह में से कौन गणित पत्र का मूल्यांकन करते हैं?
(a) CF
(b) EFG
(c) CFG
(d) FG
(e) इनमें से कोई नही

Q9. D किस विषय के पत्रों का मूल्यांकन करता है? 
(a) इतिहास
(b) गणित
(c) अंग्रेजी
(d) अंग्रेजी या गणित
(e) इतिहास या गणित

Q10. E किस इमारत में रहता है? 
(a) P
(b) Q
(c) T
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नही

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को सावधानी से पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट : set near 31 11 went 51 21 ago 71 toy 41 pink 61 colour
चरण I: went set near 31 11 51 21 ago toy 41 pink 61 colour 61
चरण II: went toy set near 31 11 51 21 ago 41 pink colour 61 71
चरण III: went toy set pink near 31 11 21 ago 41 colour 61 71 41
चरण IV: went toy set pink near colour 31 11 21 ago 61 71 41 51
चरण V : went toy set pink near colour ago 11 21 61 71 41 51 21
चरण VI: went toy set pink near colour ago 11 61 71 41 51 21 31
चरण VII: went toy set pink near colour ago 61 71 41 51 21 31   1
चरण VII उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है।
ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.

इनपुट : one 131 and 161 two 111 171 make 141 so 151 thus 121 near


Q11. निम्नलिखित आउटपुट कौन सी चरण संख्या होगी?
       two thus so one near make and 111 121 161  171  141  151  121 
(a)  चरण IV
(b)  चरण V
(c)  चरण VI
(d)  चरण VII
(e)  ऐसा कोई चरण नहीं होगा

Q12. उपर्युक्त इनपुट के लिए चरण IV में दायें छोर से दाएं स्थान से दूसरे के बाएं से पांचवां कौन सा तत्व होगा?
(a)  and
(b)  111
(c)  121
(d)  make
(e)  इनमें से कोई नही

Q13. आउटपुट के अंतिम चरण में प्रदर्शित होने वाले ‘one’ और ‘131’ के मध्य कितने तत्व (शब्द या संख्याएं) हैं?
(a)  छ:
(b) आठ
(c)  चार
(d) पांच
(e) सात

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा चौथे चरण में ‘make’ की स्थिति का प्रतिनिधित्व करता है?
(a)  बाएं से नौवां
(b)  बाएं से छठा
(c)  दायें से पांचवा
(d)  दायें से छठा
(e) (a) और (d) दोनों

Q15. पुनर्गठन के अंतिम चरण में, ‘151’ ‘one’ से संबंधित है और ‘141’ एक निश्चित तरीके से ‘near’ से संबंधित है. उसी पैटर्न के अनुसार निम्न में से कौन सा ‘171’ से संबंधित होगा?
(a)  and
(b)  thus
(c)  make
(d)  so
(e)  इनमें से कोई नही