Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for SBI PO/Clerk Mains:19th...

Reasoning Quiz for SBI PO/Clerk Mains:19th July 2018 (IN HINDI)

प्रिय उम्मीदवारों,

Reasoning Quiz for SBI PO/Clerk Mains:19th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Questions for SBI PO/Clerk Mains 2018 
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. आगामी  IBPS RRB और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
हर्ष बिंदु P से 10 मीटर उत्तर में चलकर बिंदु D पर पहुंचता है. वह बाएं मुड़ता है और 9 मीटर चलकर बिंदु O पर पहुंचता है. दूसरी तरफ, नवीन बिंदु X से 5 मीटर उत्तर में चलकर बिंदु Y पर पहुंचता है. बिंदु X बिंदु P से या तो पूर्व में या पश्चिम में 9 मीटर की दूरी पर है. फिर नवीन बिंदु Y से अपने दायीं ओर जाता है और 4 मीटर तक चलकर बिंदु F पर पहुंचता है. हर्ष भी बिंदु O से बायीं ओर मुड़ता है और 5 मीटर चलने के बाद बिंदु N पर पहुंचता है. Y, N से पूर्व दिशा में है.


Q1. बिंदु X और F के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 10 मीटर
(b) 26 मीटर
(c) 18 मीटर
(d) 12 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. यदि नवीन बिंदु X से 4 मीटर पूर्व में चलता है, तो बिंदु F के सम्बन्ध में वह किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर
(e) दक्षिण-पश्चिम


Q3. बिंदु P और F के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) √194 किमी
(b) √198 किमी
(c) √197 किमी
(d) √196 किमी
(e) √195 किमी


Q4. P के सम्बन्ध में Y की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर
(e) दक्षिण-पश्चिम


Q5. X के सम्बन्ध में O की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर पश्चिम
(c) उत्तर पूर्व
(d) उत्तर
(e) दक्षिण-पश्चिम


Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
विभिन्न चरणों में एक इनपुट आउटपुट दिया गया है. प्रत्येक चरण में कुछ गणितीय परिचालन किए जाते हैं. अगले चरण में कोई गणितीय परिचालन दोहराया नहीं गया है.  

Reasoning Quiz for SBI PO/Clerk Mains:19th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_4.1
उपर्युक्त चरणों में दिए गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए.

Reasoning Quiz for SBI PO/Clerk Mains:19th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q6. चरण 2 में प्राप्त दो संख्याओं के योग क्या है?
(a) 32
(b) 30
(c) 28
(d) 39
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. चरण 1 के पहले ब्लॉक के सभी अंकों और दूसरे ब्लॉक के सभी अंकों के योग के बीच का अंतर कितना है?
(a) 13
(b) 7
(c) 4
(d) 3.5
(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. चरण 3 में प्राप्त संख्याओं का गुणनफल क्या है?
(a) 4
(b) 62
(c) 12.25
(d) 6
(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. चरण 2 में सभी संख्याओं का औसत कितना है? 
(a) 18
(b) 19
(c) 15
(d) 16
(e) इनमें से कोई नहीं


Q10.  सभी चरणों (1,2,3 और 4) में सभी विषम संख्याओं का औसत कितना है?
(a) 18
(b) 27.20
(c) 29.25
(d) 26
(e) 32.75 
Direction (11-13):  निम्नलिखित संरचना का सावधानी से अवलोकन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
Reasoning Quiz for SBI PO/Clerk Mains:19th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Note-  व्यक्ति किसी भी स्टोर पर अधिक से अधिक एक बार ही जा सकता है.
व्यक्ति ‘X’ ने मॉल से टीवी खरीदने का फैसला किया. इसलिए, डाटा प्रवाह आरेख में विभिन्न स्थितियां दी गयी हैं. DFD आरेख के ऊपर विश्लेषण करने के बाद आपको दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने हैं:


Q11. यदि व्यक्ति को सैमसंग और सोनी के टी वी नहीं पसंद हैं तो उनकी अगली प्रक्रिया क्या होगी?  
(a) व्यक्ति स्टोर से चले जाएगा
(b) व्यक्ति स्टोर से दूसरी वस्तु खरीदेगा
(c) व्यक्ति किसी अन्य स्टोर पर जाएगा
(d) व्यक्ति टी वी का दूसरा मॉडल खरीदने के लिए कहेगा
(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. कौन सी शर्त यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त है कि वह व्यक्ति तीन दुकानों में से एक से टीवी खरीदता है?
(a)जब व्यक्ति सोनी स्टोर में जाता है और मॉडल नंबर I910 मांगता है.
(b)जब सुरक्षा गार्ड मॉल के प्रवेश के लिए व्यक्ति को चेक-इन करते हैं.
(c) जब व्यक्ति मॉडल संख्या CX180 की जांच करता है.
(d) जब व्यक्ति IFB स्टोर में जाता है और मॉडल नंबर CX220 की मांग करता है.
(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. निम्नलिखित चरण क्या होना चाहिए जो दर्शाता है कि ग्राहक की वस्तु लदान के लिए तैयार है?
(a)जब व्यक्ति पते का विवरण भरता है.
(b)जब व्यक्ति नेट बैंकिंग के साथ भुगतान करना चाहता है, लेकिन उसके खाते में अपर्याप्त राशि शेष है.
(c)जब व्यक्ति उस वस्तु के लिए भुगतान करता है जिसे आईएफबी स्टोर में उसके द्वारा पसंद किया गया.
(d)जब बैंक द्वारा सत्यापित करने के बाद व्यक्ति क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के साथ भुगतान करता है.
(e) जब बैंक द्वारा सत्यापित किए जाने के बाद व्यक्ति नेट-बैंकिंग के साथ भुगतान करता है.


Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी को सावधानीपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:


पहली 15 संख्याओं को नीचे से शीर्ष तक कुछ इस प्रकार लिखा जाता है जिस से 2 को 1 से ऊपर और 3 को 2 के ऊपर लिखा गया है और इसी प्रकार 15 तक. शब्द ‘ROMAN’ के वर्णों को वर्णक्रम अनुसार नीचे से शीर्ष तक 3 के प्रत्येक गुणक (एक संख्या के सामने एक अंक) के सामने लिखा जाता है. M और P के मध्य 6 वर्ण हैं.  N और B के मध्य केवल एक वर्ण है. B और X के मध्य केवल 3 वर्ण हैं.
X, 7 के सामने नहीं है (किसी भी संख्या के सामने किसी भी वर्ण की पुनरावर्ती नहीं होती है). 


Q14.  संख्या 7, 12, और 11 के सामने लिखे गए वर्णों द्वारा बनाए गए शब्द में दूसरा वर्ण कौन सा है?
(a) B
(b) O
(c) A
(d) X
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. संख्या 4 के सामने कौन सा वर्ण लिखा गया है?
(a) O
(b) X
(c) B
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं


You may also like to read:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *