SBI Clerk Prelims Memory Based Questions 2025: SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2025 परीक्षा 22 फरवरी को आयोजित की गई, जिसमें शामिल उम्मीदवारों ने पूछे गए प्रश्नों के प्रकार पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है. मेमोरी-बेस्ड प्रश्न उम्मीदवारों को परीक्षा की कठिनाई स्तर, प्रश्न पैटर्न और महत्वपूर्ण विषयों को समझने में मदद करते हैं. इस लेख में SBI क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी-बेस्ड प्रश्न 2025 का अनुभागवार विश्लेषण प्रदान किया है, जिसमें संख्यात्मक योग्यता, तर्क क्षमता और अंग्रेजी भाषा शामिल हैं.
SBI Clerk Prelims Memory Based Questions 2025
22 फरवरी को आयोजित SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2025 परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम था, जिसमें संख्यात्मक योग्यता, तर्क क्षमता और अंग्रेजी भाषा में प्रश्नों का संतुलित वितरण था। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा पूरी कर चुके हैं, उन्हें अब मेंस की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जबकि अन्य उम्मीदवार इन जानकारियों का उपयोग अपनी रणनीति को सुधारने के लिए कर सकते हैं। मेमोरी-आधारित प्रश्न भविष्य की शिफ्टों में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक उपयोगी संदर्भ प्रदान करते हैं, जो 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को आयोजित की जाएंगी।
22 फरवरी की पहली शिफ्ट के आधार पर SBI क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी-आधारित पेपर 2025 जल्द ही ऑल इंडिया मॉक के रूप में उपलब्ध होगा, जिससे उम्मीदवार परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के समान स्तर के प्रश्नों का प्रयास कर सकें. यह मॉक 23 फरवरी की मध्यरात्रि तक लाइव रहेगा। इसके अतिरिक्त, इस मेमोरी-आधारित पेपर का पूर्ण लंबाई वाला टेस्ट Adda247 ऐप के क्विज़ सेक्शन में शाम 8 बजे से उपलब्ध होगा, साथ ही पीडीएफ प्रारूप में भी, ताकि उम्मीदवार आसानी से इसका संदर्भ ले सकें और अभ्यास कर सकें.
Directions (1-5): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति – A, B, C, D, E, F, G और H का जन्म (लेकिन जरूरी नहीं कि दिए गए क्रम में) चार अलग-अलग महीनों – जनवरी, मई, जून और नवंबर की दो अलग-अलग तारीखों या तो 8 या 27 को हुआ था। कोई भी दो व्यक्ति समान तारीख को पैदा नहीं हुए थे।
D का जन्म मई में सम तारीख को हुआ था। A का जन्म D से पहले वाले महीने में हुआ था। A और D का जन्म समान तारीख को हुआ था। A और E के बीच चार व्यक्ति पैदा हुए थे। H का जन्म उसी महीने में हुआ था जिस महीने में E का जन्म हुआ था। G का जन्म B के ठीक बाद हुआ था। B और C के बीच दो व्यक्ति पैदा हुए थे।
Q1. F का जन्म किस तारीख को और किस महीने में हुआ था?
(a) 8 मई
(b) 8 नवंबर
(c) 27 मई
(d) 27 जनवरी
(e) 8 जून
Q2. C के बाद कितने व्यक्ति पैदा हुए?
(a) पाँच
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Q3. निम्नलिखित में से कौन 8 नवंबर को पैदा हुआ है?
(a) C
(b) H
(c) G
(d) B
(e) E
Q4. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित स्वरूप में समान हैं, निम्नलिखित में से कौन अन्य से भिन्न है?
(a) A
(b) D
(c) H
(d) B
(e) G
Q5. निम्नलिखित में से कौन–सा कथन सत्य है?
- D का जन्म A के बाद हुआ था
- G और C का जन्म एक ही महीने में हुआ था
III. H का जन्म 8 जून को हुआ था
(a) केवल I
(b) केवल I और II
(c) केवल II
(d) केवल I और III
(e) केवल III
Direction (6-18): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Q6. 156 × 5 – 16 × 9 = ?×318
(a) 1
(b) 4
(c) 3
(d) 2
(e) 5
Q7. 120 × 20 ÷ 5– 80=?
(a) 400
(b) 100
(c) 200
(d) 300
(e) 500
Q8. (7 x 5 – 8) ÷ 9 + 3 =?
(a) 6
(b) 0
(c) 1
(d) 2
(e) 7
Q9. 245 + √225 × 2 – ? = 200
(a) 95
(b) 90
(c) 85
(d) 80
(e) 75
Q10. 36 + 30% of 750 – 136 = ?3
(a) 7
(b) 3
(c) 4
(d) 5
(e) 1
Q11. 45% of 220 + 15×? = 129
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 5
(e) 6
Q12. 625 + 575 = 100 × ?
(a) 13
(b) 20
(c) 12
(d) 15
(e) 10
मेमोरी-बेस्ड प्रश्न उम्मीदवारों के लिए क्यों होते हैं महत्वपूर्ण
-
परीक्षा पैटर्न की समझ: ये प्रश्न आगामी उम्मीदवारों को एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स की संरचना से परिचित कराते हैं, जिससे वे परीक्षा के प्रारूप और प्रश्नों के प्रकार को समझ सकते हैं।
-
आगामी शिफ्टों के लिए अभ्यास: जो उम्मीदवार बाद की शिफ्टों में परीक्षा देने वाले हैं, वे इन प्रश्नों के माध्यम से अपनी रणनीति को समायोजित कर सकते हैं और महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
-
प्रदर्शन का विश्लेषण: मेमोरी-आधारित प्रश्नों की सहायता से उम्मीदवार अपने प्रयासों का मूल्यांकन कर सकते हैं और यह जान सकते हैं कि कितने प्रश्न सहीAttempt हुए हैं, जिससे वे अपनी तैयारी में सुधार कर सकते हैं।
इन प्रश्नों का अभ्यास उम्मीदवारों को वास्तविक परीक्षा के अनुभव के समान माहौल प्रदान करता है, जिससे उनकी तैयारी और भी सुदृढ़ होती है।
SBI Clerk Exam Analysis 2025, 22 February, Shift 1
SBI Clerk Exam Analysis 2025 – ALL SHIFT
Things to Carry for SBI Clerk Exam 2025
SBI Clerk 2025 Exam Day Guideline