Latest Hindi Banking jobs   »   SBI CLERK रीजनिंग क्विज 25 जनवरी...

SBI CLERK रीजनिंग क्विज 25 जनवरी 2020 : Puzzle, Coding-Decoding

SBI CLERK रीजनिंग क्विज 25 जनवरी 2020 : Puzzle, Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_2.1
आज 25 जनवरी 2020 के रीजनिंग डेली मॉक  में Puzzle, Coding-Decoding से सम्बंधित प्रश्न प्रदान किए गए हैं. Bankersadda आपको डेली मॉक प्रदान करता है जिसके निरंतर अभ्यास से आप SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी तैयारी को ओर बेहतर बना सकते हैं.
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक व्यक्ति सोमवार से शनिवार तक की अवधि के दौरान विभिन्न टेस्ट अर्थात् P, Q, R, S, T और U खरीदता है, वह प्रत्येक दिन केवल एक टेस्ट खरीदता है. प्रत्येक दिन पर विभिन्न गेम अर्थात् लूडो, क्रिकेट, बैडमिंटन, हॉकी, टेनिस, रग्बी खेले गए. टेस्ट R कम से कम तीन टेस्ट पहले ख़रीदा गया और लूडो मंगलवार को खेला गया. बैडमिंटन शुक्रवार को खेला गया. टेस्ट U मंगलवार को खरीदा गया. Q और T दोनों टेस्ट कम से कम एक टेस्ट पहले खरीदा गया. टेस्ट S, टेस्ट R के ठीक बाद ख़रीदा गया. हॉकी सोमवार को नहीं खेला गया. टेस्ट T के बाद कम से कम चार टेस्ट ख़रीदे गए. टेनिस उस दिन खेला गया जिस दिन टेस्ट S खरीदा गया था. क्रिकेट उस दिन के ठीक बाद खेला गया जिस दिन टेस्ट Q ख़रीदा गया था.
Q1. टेस्ट S के बाद कितने टेस्ट ख़रीदे गए थे? 
(a) 1
(b) 3
(c) 2
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं 
L1Difficulty 1
QTags Puzzle

Q2. क्रिकेट किस दिन खेला गया था?
(a) शनिवार 
(b) शुक्रवार
(c) सोमवार
(d) मंगलवार
(e) इनमें से कोई नहीं
L1Difficulty 1
QTags Puzzle

Q3. टेस्ट P किस दिन ख़रीदा गया?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) शुक्रवार
(e) शनिवार
L1Difficulty 1
QTags Puzzle

Q4. रग्बी निम्नलिखित में से किस दिन खेला गया था?
(a) शनिवार
(b) शुक्रवार
(c) मंगलवार
(d) सोमवार
(e) इनमें से कोई नहीं
L1Difficulty 1
QTags Puzzle

Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा सयोंजन असत्य है?
(a) P- क्रिकेट
(b) R- हॉकी
(c) U- लूडो
(d) Q-टेनिस
(e) कोई नहीं 

Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
 एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Cup the sports tour’ को ‘bx fe fm xp’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘The Football summer sports’ को ‘fm xp xe kx’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Cup sports award Football’ को ‘xi xe fm fe’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Seminar tour sports club’ को ‘dx bx lx fm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

Q6. निम्नलिखित में से ‘sports’ के लिए कौन-सा कूट है? 
(a) bx
(b) xe
(c) fe
(d) fm
(e) इनमें से कोई नहीं
L1Difficulty 1
QTags Coding-Decoding

Q7. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘xp’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) great
(b) Cup
(c) the
(d) sports
(e) इनमें से कोई नहीं
L1Difficulty 1
QTags Coding-Decoding

Q8. निम्नलिखित में से ‘word Cup’ का क्या कूट हो सकता है?
(a) fe fm
(b) fe kx
(c) fe xi
(d) fe zx
(e) इनमें से कोई नहीं
L1Difficulty 1
QTags Coding-Decoding

Q9. निम्नलिखित में से ‘Football’ को किस रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) fe
(b) xe
(c) xp
(d) xi
(e) इनमें से कोई नहीं
L1Difficulty 1
QTags Coding-Decoding

Q10. निम्नलिखित में से ‘seminar’ का कूट क्या होगा?
(a)dx 
(b) xi
(c) lx
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में,  अंकों के एक समूह के बाद कुछ वर्णों के संयोजन दिए गए हैं। आपको ज्ञात करना है कि दिए गए संयोजनों में से कौन-सा सही रूप से वर्णों के कूट और दी गई शर्तों के आधार पर अंकों के समूह को दर्शाता है। यदि कोई भी संयोजन अंकों के समूह को सही रूप से नहीं दर्शाता है, तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ अंकित कीजिए।

SBI CLERK रीजनिंग क्विज 25 जनवरी 2020 : Puzzle, Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_3.1
अंकों के समूह को कूटबद्ध करने की शर्तें:
 (i) यदि पहला अंक विषम और अंतिम अंक सम है, तो पहले और अंतिम अंकों के कूट को आपस में प्रतिस्थापित किया जाना है।
(ii) यदि पहला और साथ ही साथ अंतिम अंक सम है, तो दोनों को अंतिम अंक के कूट के रूप में कूटबद्ध किया जाना है।
 (iii) यदि पहला और साथ ही साथ अंतिम अंक विषम है, तो दोनों को पहले अंक के कूट के रूप में कूटबद्ध किया जाना है।
Q11. 2658478
(a) SHGKFJK
(b) KHGKFJK
(c) KHGKJFK
(d) KHGKFJG
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. 3654878
(a) KHGFKJK
(b) DHGFKJD
(c) KHFGKJD
(d) KHGFKLD
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. 6792479
(a) HJLSFJH
(b) HJSLFJL
(c) HJLSJFL
(d) HJLSFJL
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. 1234567
(a) ASDFGHJ
(b) ASDFGHA
(c) JSDFGHJ
(d) ASDGFHA
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. 9876542
(a) SKJJHGL
(b) LKJHGFS
(c) SKJHGFL
(d) LJKHGFS
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:


Solutions(1-5):
SBI CLERK रीजनिंग क्विज 25 जनवरी 2020 : Puzzle, Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S1. Ans. (c)
S2. Ans. (a)
S3. Ans. (e)
S4. Ans. (d)
S5. Ans. (d)

Solutions (6-10):
SBI CLERK रीजनिंग क्विज 25 जनवरी 2020 : Puzzle, Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_5.1
S6. Ans.(d)
S7. Ans.(c)
S8. Ans.(d)
S9. Ans.(b)
S10. Ans.(d)

S11. Ans.(b)
Sol. Condition (ii) applies
S12. Ans.(e)
Sol. Conditions(i) applies.
S13. Ans.(d)
Sol. No Condition are applied.
S14. Ans.(b)
Sol. Condition (iii) applies.
S15. Ans.(c)
Sol. Conditions(i) applies.

इन्हें भी पढ़ें:


                                     SBI Clerk Mock Test Online Test Series

SBI CLERK रीजनिंग क्विज 25 जनवरी 2020 : Puzzle, Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_6.1