Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक...

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 25 जनवरी 2020 : Word Problem, Simplification and Quadratic Inequalities

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 25 जनवरी 2020 : Word Problem, Simplification and Quadratic Inequalities | Latest Hindi Banking jobs_2.1
Adda247 आपको संख्यात्मक अभियोग्यता का डेली मॉक प्रदान कर रहा है जिससे आप आगामी परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं. आज  25 जनवरी, 2020 के संख्यात्मक अभियोग्यता डेली मॉक में Word Problem, Simplification और Quadratic Inequalities टॉपिक से प्रश्न पूछे गए हैं:

Q1. किस राशि पर 10% पर 3 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के मध्य 31 रु का अंतर है?
(a) 1500रु
(b) 1200रु
(c) 1100रु
(d) 1000रु
(e) 1400रु

Q2. एक ट्रेन 800 मी और 400 मी लम्बे दो पुल को क्रमश: 100 सेकंड और 60 सेकंड में पार करती है। तो ट्रेन की लम्बाई है –
(a) 80 मी
(b) 90 मी
(c) 200 मी
(d) 150 मी 
(e) 180 मी

Q3. दो प्रवेशिका पाइप A और B मिलकर एक टैंक को 8 मिनट में क्रमश: 40 लीटर/मिनट और 60 लीटर/मिनट की दर से भर सकते हैं। यदि एक निकासी पाइप 32 मिनट में एक भरे हुए टैंक को खाली कर सकती है, तो निकासी पाइप की दर कितनी है (लीटर/मिनट में)? 
(a) 30 लीटर/मिनट
(b) 25 लीटर/मिनट
(c) 20 लीटर/मिनट
(d) 16 लीटर/मिनट
(e) 24 लीटर/मिनट

Q4. रोहित 6 किमी/घंटा से चलता है और अपने गंतव्य पर 10 मिनट देर से पहुंचता है। यदि वह 7 किमी/घंटे से चलता है, तो वह अपने गंतव्य पर समय से पहुँचता है। दिए गए समय में वह कितनी दूरी तय करेगा?
(a) 7 किमी
(b) 6 किमी
(c) 9 किमी
(d) 12 किमी
(e) 10 किमी

Q5. यदि 5 क्रमागत विषम संख्याओं की औसत 35 है. सबसे छोटी और दूसरी सबसे बड़ी संख्या का गुणनफल ज्ञात कीजिये.
(a) 1147
(b) 1121
(c) 1113
(d) 1127
(e) 1215

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?


Q6. 2151.46 + 5437.54 – 6795 =?
(a) 974
(b) 794
(c) 796
(d) 790
(e) 792

Q7. SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 25 जनवरी 2020 : Word Problem, Simplification and Quadratic Inequalities | Latest Hindi Banking jobs_3.1
(a) 94
(b) 96
(c) 98
(d) 92
(e) 100

Q8. 700 का 56%  + 900 का 64%  –290 का 40%  =?
(a) 848
(b) 852
(c) 850
(d) 854
(e) 846

Q9. 7777 ÷ 11 + 888 ÷ 6 =?
(a) 855
(b) 857
(c) 853
(d) 850
(e) 852

Q10. √(3&1331)× 14300 का  3/11% =?
(a) 426
(b) 427
(c) 431
(d) 429
(e) 432

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो समीकरण (I) और (II) दिए गये हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उत्तर दीजिये: 

Q11. 
I 2x² – 25x + 72 = 0 
II 4y² – 12y – 27 = 0
(a) यदि x>y
(b)    यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता.

Q12. 
I 8x² – 26x + 21 = 0 
II 10y² – 43y + 28 = 0
(a) यदि x>y
(b)    यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता.


Q13. 
I x² – 18x + 65 = 0
II 2y² – 17y + 35 = 0 
(a) यदि x>y
(b)    यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता.


Q14. 
I 7x² – 44x + 45 = 0 
II 7x – 8y = 19 
(a) यदि x>y
(b)    यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता.


Q15. 
I 3x + 7y = 18 
II 9x – 2y = 8
(a) यदि x>y
(b)    यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता.

Solution

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 25 जनवरी 2020 : Word Problem, Simplification and Quadratic Inequalities | Latest Hindi Banking jobs_4.1 SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 25 जनवरी 2020 : Word Problem, Simplification and Quadratic Inequalities | Latest Hindi Banking jobs_5.1 SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 25 जनवरी 2020 : Word Problem, Simplification and Quadratic Inequalities | Latest Hindi Banking jobs_6.1
SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 25 जनवरी 2020 : Word Problem, Simplification and Quadratic Inequalities | Latest Hindi Banking jobs_7.1