Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

SBI PO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 26th January

Topic: Puzzle, Input-Output, Direction

 

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

दस मित्र अर्थात्  Z, K, F, V, G, S, P, C, D और B दो सामानांतर पंक्तियों में बैठे हैं। B, D, C, S और P पंक्ति 1 में बैठे है और दक्षिण की ओर उन्मुख हैं। पंक्ति 2 में, V, Z, G, F और K बैठे हैं और उत्तर की ओर उन्मुख हैं। उन्हें विभिन्न रंग पसंद हैं अर्थात् नीला, मैजंटा, काला, सफ़ेद, हरा, पीला, गुलाबी, लाल, बैंगनी और ग्रे लेकिन जरुरी नहीं कि दिए गए क्रम में हों।

P, काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक बाएं ओर बैठा है। जिसे लाल पसंद है वह D के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख है, D जिसे नीला पसंद नहीं है। B  सफ़ेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है। D का निकटतम पड़ोसी, पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है। C और लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख व्यक्ति के मध्य दो मित्र बैठे हैं। Z को सफ़ेद और ग्रे रंग पसंद नहीं है, और F के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति और K के मध्य दो मित्र बैठे हैं। F, C के विपरीत नहीं बैठा है। P को नीला और हरा रंग पसंद नहीं है। जिसे काला रंग पसंद है वह F के ठीक बाएं ओर बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख व्यक्ति के पास में बैठा है। K, काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख नहीं है। जिसे गुलाबी रंग पसंद है वह V के ठीक दाएं ओर बैठे व्यक्ति के विपरीत बैठा है। ग्रे और बैंगनी रंग पसंद करने वाले व्यक्तियों के मध्य दो मित्र बैठे हैं। V, G के ठीक बाएं ओर बैठा है।

Q1. निम्नलिखित में से किसे नीला रंग पसंद है?

(a) P

(b) B

(c) F

(d) V

(e) G

 

Q2. हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति और लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख व्यक्ति के मध्य कितने मित्र बैठे हैं

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q3. ग्रे रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर निम्नलिखित में से कौन बैठा है?

(a) S

(b) F

(c) K

(d)Z

(e) D

 

Q4. निम्नलिखित में से कौन पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक बाएं ओर बैठा है?

(a) Z

(b) S

(c) D

(d) F

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q5. सफ़ेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के निकटतम पड़ोसी के बाएं ओर कितने मित्र बैठे हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) निर्धारित नहीं जा सकता

 

 

Directions (6-10): एक संख्या व्यवस्था मशीन को जब संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है

 

इनपुट — 6531   8234   2813   9812   7823   2312

चरण I-    1356   2348      1238   1289    2378    1223

चरण II- 1223       1238     1289     1356     2348  2378

चरण III- 22       23          28          35          34          37

चरण IV- 4          5            10          8            7            10

चरण  IV उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण  है।

उपर्युक्त दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, दिए गए इनपुट के लिए निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में उपयुक्त चरण  ज्ञात कीजिये।

इनपुट: 2538    5628    8516     7524     6325    2645

 

Q6. चरण IV में बाएं छोर से दूसरे, चौथे और छठे स्थान पर संख्याओं का योग कितना होगा?

(a) 32

(b) 28

(c) 38

(d) 40

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q7. निम्नलिखित में से चरण I में बाएं छोर से दूसरी संख्या और चरण II में दाएं छोर से चौथी संख्या के मध्य कितना अंतर होगा?

(a) 113

(b) 128

(c) 113

(d) 212

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q8. चरण III में बाएं छोर से छठे तत्व के बाएं से तीसरे स्थान पर निम्नलिखित में से कौन सा तत्व होगा?

(a) 34

(b) 37

(c) 25

(d) 35

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q9. चरण III में दाएं छोर से दूसरे, चौथे और छठे स्थान पर संख्याओं का योग कितना होगा?

(a) 132

(b) 128

(c) 136

(d) 140

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q10. निम्नलिखित में से क्या चरण I में बाएं छोर से तीसरी संख्या के सभी अंकों का गुणनफल होगा?

(a) 240

(b) 315

(c) 235

(d) 189

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Direction (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रतीकों #, &, @ और  $ का प्रयोग निम्नलिखित अर्थानुसार किया गया है, निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

नोट : दिए गए निर्देश सटीक दिशाओं को इंगित करते हैं।

P#Q – P, Q की दक्षिण दिशा में है।

P@Q – P, Q की उत्तर दिशा में है।

P&Q – P, Q की पूर्व दिशा में है।

P$Q – P, Q की पश्चिम दिशा में है।

P£QS – P, QS का मध्य बिंदु है।

नोट – दक्षिण-पूर्व दिशा के लिए इसे P#&Q के रूप में लिखा जाता है और आगे भी इसी तरह…

जब यह दिया जाता है कि कार एक बार हॉर्न बजाती है तो कार बायें मुड़ती है और यदि कार दो बार हॉर्न बजाती है तो यह दायें मुड़ती है।

बिंदु G, बिंदु B के #5 मीटर है। बिंदु T, बिंदु G के &20 मीटर है। बिंदु T, बिंदु V के @14मीटर है। बिंदु C, बिंदु V के $20 मीटर है। बिंदु Q, बिंदु C के @7 मीटर है। बिंदु F, बिंदु Q के &10 मीटर है। बिंदु U£GT है।

 

Q11. बिंदु U पर पार्क किए जाने वाले हवाई जहाज तक पहुंचने के लिए कार को बिंदु F से कितनी दूरी तय करनी होगी?

(a) 12 मी

(b) 7 मी

(c) 4 मी

(d) 20 मी

(e) 5 मी

 

Q12. बिंदु F से बिंदु T तक पहुंचने के लिए न्यूनतम संभावित मार्ग क्या हो सकता है?

(a) पूर्व में 10 मीटर तक चलता है, दो बार हॉर्न बजाता है, 7 मीटर तय करता है

(b) पश्चिम में 10 मीटर तक चलता है, दो बार हॉर्न बजाता है, 7 मीटर तय करता है, दो बार हॉर्न बजाता है और 20 मीटर तय करता है

(c) दक्षिण में 7 मीटर तक चलता है, एक बार हॉर्न बजाता है, 10 मीटर तय करता है, एक बार हॉर्न बजाता है और 14 मीटर तय करता है

(d) उत्तर में 5 मीटर तक चलता है, दो बार हॉर्न बजाता है, 10 मीटर तय करता है, दो बार हॉर्न बजाता है और 2 मीटर तय करता है

(e) पूर्व में 10 मीटर तक चलता है, एक बार हॉर्न बजाता है, 7 मीटर तय करता है

 

Q13. बिंदु B, बिंदु V से किस दिशा में है?

(a) #

(b) @$

(c) #$

(d) @&

(e) #&

 

Q14. यदि बिंदु K, बिंदु T के #7 मीटर है तो निम्नलिखित में से F के संदर्भ में K का स्थान क्या है?

(a) @, 24 मी

(b) &, 10 मी

(c) #, 15 मी

(d) $, 10 मी

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q15. बिंदु C, बिंदु G से किस दिशा में है?

(a) #

(b) @

(c) $

(d) &

(e) #&

 

Solution:

 

SBI PO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 26th January | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Solutions (6-10):
In the given Input-Output question the logic is—
For step I- All the digits of the given numbers are arranged in ascending order within the numbers.
For Step II- All the numbers obtained in step I are arranged in ascending order from the left end.
For Step III- First and last digits of the numbers are omitted.
For step IV- The digits of the numbers obtained in step III are added.

INPUT—2538   5628   8516   7524   6325   2645
STEP I- 2358   2568   1568   2457   2356   2456
STEP II- 1568   2356   2358   2456   2457   2568
STEP III- 56  35   35   45   45   56
STEP IV- 11   8   8   9   9   11

S6. Ans. (b)
S7. Ans. (e)
S8. Ans. (d)
S9. Ans (c)
S10. Ans (a)

SBI PO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 26th January | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_110.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_120.1

FAQs

Topic Of Quiz

Puzzle, Input-Output, Direction

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *