Home   »   LIC AAO क्वांट क्विज 2023 –...

LIC AAO क्वांट क्विज 2023 – 26th January

Directions (1-5): नीचे दिया गया पाई चार्ट विभिन्न जिलों में हरियाणा रोडवेज से यात्रा करने वाले यात्रियों के वितरण को दर्शाता है। डाटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

LIC AAO क्वांट क्विज 2023 – 26th January |_50.1

Q1. गुडगाँव की यात्रा करने वाली यात्रियों की संख्या, सोनीपत तथा अम्बाला को मिलाकर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 75%
(b) 78%
(c) 50%
(d) 65%
(e) 90%

Q2. हिसार, पानीपत तथा रेवाड़ी की यात्रा करने वाले यात्रियों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 3025
(b) 2075
(c) 3375
(d) 3425
(e) 3075

Q3. हिसार जिला की यात्रा करने वाले यात्री, अम्बाला की यात्रा करने वाले यात्रियों से कितने कम हैं?
(a) 2525
(b) 2575
(c) 2425
(d) 2475
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. यदि अम्बाला तथा गुडगाँव यात्रा करने वाले पुरुषों का महिलाओं से अनुपात क्रमशः 18:5 तथा 7:8 है, गुडगाँव यात्रा करने वाले पुरुषों तथा अम्बाला जाने वाली महिलाओं के मध्य अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 5:7
(b) 7:18
(c) 7:5
(d) 14:15
(e) 15:8

LIC AAO क्वांट क्विज 2023 – 26th January |_60.1

Directions (6-10): नीचे दिया गया अनुच्छेद तीन शहरों अर्थात् A, B तथा C में कुल जनसंख्या में से शिक्षित तथा अशिक्षित जनसंख्या की जानकारी देता है। अनुच्छेद का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
शहर A तथा B की कुल जनसंख्या क्रमशः 22000 तथा 16000 है। शहर B की कुल शिक्षित जनसंख्या 6000 है, जो शहर C की कुल जनसंख्या का 6.25% है। शहर A तथा C में शिक्षित जनसंख्या का अशिक्षित जनसंख्या से अनुपात क्रमशः 5:6 तथा 2:1 है। प्रत्येक शहर में शिक्षित जनसंख्या का 40% ग्रेजुएट है।

Q6. शहर B की शिक्षित जनसंख्या, शहर A की अशिक्षित जनसंख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 100%
(b) 75%
(c) 50%
(d) 40%
(e) 60%

Q7. शहर C की ग्रेजुएट जनसंख्या तथा शहर B की कुल जनसंख्या के मध्य अनुपात कितना है?
(a) 5:8
(b) 3:5
(c) 5:3
(d) 8:5
(e) 1:3

Q8. शहर B की ग्रेजुएट जनसंख्या तथा शहर C की अशिक्षित जनसंख्या के मध्य का अंतर कितना है?
(a) 29600
(b) 28400
(c) 28600
(d) 29400
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. शहर A से शिक्षित लेकिन अनग्रेजुएट जनसंख्या, शहर B की ग्रेजुएट जनसंख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 500%
(b) 250%
(c) 300%
(d) 120%
(e) 375%

Q10. यदि शहर C की ग्रेजुएट जनसंख्या में पुरुषों का महिलाओं से अनुपात 9:7 है, तो शहर C से ग्रेजुएट पुरुषों तथा शहर B से शिक्षित लेकिन अनग्रेजुएट के मध्य अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 7200
(b) 14400
(c) 10800
(d) 12000
(e) 11800

Directions (11-15): नीचे दिया गया बार-ग्राफ, एक दुकानदार द्वारा पांच उत्पादों (अर्थात् चावल, दाल, गेहूं, चीनी तथा नमक) की बेची गयी मात्रा (कि.ग्रा. में) को दर्शाता है तथा तालिका इनमें से प्रत्येक उत्पाद को बेचकर प्राप्त कुल राजस्व (रुपये में) को दर्शाती है।

LIC AAO क्वांट क्विज 2023 – 26th January |_70.1

Q11. चावल का प्रति कि.ग्रा क्रय मूल्य, चीनी के प्रति कि.ग्रा. विक्रय मूल्य से कितना अधिक या कम है, यदि चावल 60% लाभ पर बेचे गए हो?
(a) 4 रुपये अधिक
(b) 5 रुपये कम
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 4 रुपये कम
(e) 5 रुपये अधिक

Q12. यदि 3 किग्रा गेहूं तथा 2 किग्रा नमक को मिलाया जाता है, तो इस मिश्रण का प्रति किग्रा विक्रय मूल्य कितना होगा?
(a) Rs.15
(b) Rs. 17
(c) Rs. 14
(d) Rs. 12
(e) Rs. 16

Q13. गेहूं से प्राप्त कुल राजस्व, चावल तथा नमक से प्राप्त कुल राजस्व के अंतर का कितना प्रतिशत है?
(a) 40.25%
(b) 56.25%
(c) 64.25%
(d) 45.50%
(e) 25.75%

Q14. यदि दाल का प्रति कि.ग्रा. क्रय मूल्य 60 रुपये है, 40 किग्रा दाल बेचने पर अर्जित लाभ ज्ञात कीजिये (रुपये में)।
(a) 450
(b) 600
(c) 800
(d) 750
(e) 300

Q15. दुकानदार द्वारा चावल, दाल तथा गेहूं की बेची गयी औसत मात्रा कितनी है?
(a) 45 किग्रा
(b) 55 किग्रा
(c) 60 किग्रा
(d) 40 किग्रा
(e) 50 किग्रा

Solutions:

LIC AAO क्वांट क्विज 2023 – 26th January |_80.1

LIC AAO क्वांट क्विज 2023 – 26th January |_90.1

LIC AAO क्वांट क्विज 2023 – 26th January |_100.1

 

FAQs

Topic OF FILE

Data Interpretation

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published.