Latest Hindi Banking jobs   »   NRA Expected To Conduct Exams From...

NRA Expected To Conduct Exams From September 2021 : सितम्बर 2021 से आयोजित होगी NRC CET – केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

 

NRA Expected To Conduct Exams From September 2021 : सितम्बर 2021 से आयोजित होगी NRC CET – केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह | Latest Hindi Banking jobs_2.1

NRA expected to conduct CET from September,2021 onwards: DrJitendra Singh

NRA CET : सितम्बर 2021 में आयोजित पहली NRA CET 2021 परीक्षा –

पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय मंत्रिमंडल(Union Cabinet) ने एक common eligibility test (CET) आयोजित करके भर्ती प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए एक राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी National Recruitment Agency (NRA) के निर्माण को अपनी मंजूरी दी गई थी. जिसके बाद से बहुत से उम्मीदवारों के मन में यह सवाल था कि common eligibility test (CET) परीक्षाओं का आयोजन कब से किया जायेगा और  यह भी कि क्या इसी वर्ष इस परीक्षा का आयोजन शुरू होगा. तो आपको बता दें कि सितम्बर 2021 में इस परीक्षा का पहली बार आयोजन किया जायेगा. जिस सम्बन्ध में हाल ही में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक सूचना जारी की है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक की मदद से ऑफिसियल नोटिस पढ़ सकते हैं – 

NRA expected to conduct CET from September,2021 onwards: DrJitendra Singh


(Union Minister Jitendra Singh stated that the agency will only conduct preliminary screening of candidates and the final recruitment will be done through domain specific examinations or tests by the respective recruiting bodies.)


केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि एजेंसी केवल उम्मीदवारों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन करेगी. उम्मीदवारों का फाइनल रूप से चयन (final recruitment) respective recruiting bodies अर्थात सम्बंधित भर्ती निकाय की मेंस परीक्षा के आधार पर होगा. NRA Staff Selection Commission (SSC), Railway Recruitment Boards (RRBs) और Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन करेगा. 

What is NRA?

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी विभिन्न गैर-राजपत्रित सेवाओं(Non-Gazetted services) के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एक सामूहिक Common Eligibility Test का आयोजित करेगी. यह IBPS, रेलवे और SSC की प्रीलिम्स परीक्षा की जगह आयोजित की जाएगी. यह फैसल स्टूडेंट्स के साथ साथ exam testing agencies का बोझ कम करेगा. उम्मीदवारों को कई फॉर्म भरने पड़ते थे साथ ही बार-बार परीक्षा देने के लिए अलग-अलग स्थानों पर यात्रा करनी होती थी, इन सभी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. इसमें पसंद का केंद्र चुनने का विकल्प भी होगा और उपलब्धता के आधार पर, केंद्र आवंटित किए जाएंगे. 

Sarkari Naukri in UP: योगी सरकार का बड़ा फैसला, 3 महीने में भरे जाएंगे रिक्त पड़े सरकारी पद

CET की प्रक्रिया Process – 

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) एक सिंगल स्क्रीनिंग टेस्ट होगा. इसका मतलब है कि अब आपको multiple preliminary exams देने की ज़रूरत नहीं है. यह कई स्क्रीनिंग टेस्ट की जगह एक कॉमन टेस्ट होगा और उम्मीदवारों को केवल एक स्क्रीनिंग टेस्ट देना होगा. इसका उद्देश्य छात्रों को कई टेस्ट देने के बोझ को कम करके छात्रों की मदद करना है. साथ ही, छात्रों को परीक्षा के लिए कई आवेदन शुल्क या कई स्थानों पर यात्रा करने की आवश्यकता नहीं है.

Key Points To Remember : याद रखने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु NRA CET से संबंधित हैं:

  • NRA फुल फॉर्म नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी है जबकि CET फुल फॉर्म कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट है.
  • CET 12 विभिन्न भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी. 
  • परीक्षा केंद्र हर जिलों में उपलब्ध कराया जाएगा.
  • NRA CET रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS Clerk, PO) और कर्मचारी चयन आयोग (SSC CHSL, CGL, Steno Group C, D, JHT, etc.) के लिए लगभग सभी भर्ती परीक्षाओं को कवर करेगा.
  • केवल प्रीलिम्स परीक्षा NRA द्वारा आयोजित की जाएगी, जबकि मेन्स और साक्षात्कार संबंधित exam testing agencies द्वारा आयोजित किए जाएंगे
  • एक उम्मीदवार सीईटी को जितनी बार चाहे उतनी बार दे सकता है और इसलिए प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. केवल अधिकतम आयु सीमा लागू होगी.
  • सीईटी का उद्देश्य इस प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों पर वित्तीय भार को कम करना है.
  • CET का पाठ्यक्रम अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है, लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि चार खंड होंगे: रीज़निंग एबिलिटी, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और सामान्य जागरूकता.
  • एक उम्मीदवार का स्कोर कार्ड तीन साल के लिए वैध होगा.
  • इस वर्ष परीक्षा हमेशा की तरह आयोजित की जाएगी और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.


NRA CET 2020-2021 से सम्बंधित सभी जानकारी आप नीचे दिए गए इन लेखों की मदद से प्राप्त कर सकते हैं. 











NRA Expected To Conduct Exams From September 2021 : सितम्बर 2021 से आयोजित होगी NRC CET – केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह | Latest Hindi Banking jobs_3.1