Latest Hindi Banking jobs   »   NRA CET 2020-21 FAQ : जानें...

NRA CET 2020-21 FAQ : जानें कब होगी पहली CET परीक्षा, NRA और CET के सम्बन्ध में अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

 

NRA CET 2020-21 FAQ : जानें कब होगी पहली CET परीक्षा, NRA और CET के सम्बन्ध में अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_2.1

NRA CET 2020: Frequently Asked Questions

केंद्रीय मंत्रिमंडल(Union Cabinet) ने जब से NRA की स्थापना को मजूरी दी है, तब से उम्मीदवारों के मन में अनेक प्रश्न है. जिनका जवाब हमने समय-समय दिया है. इन प्रश्नों में से सबसे अधिक बार स्टूडेंट्स ने यह पूछा कि कब होगी  NRA CET परीक्षा और क्या इस साल आयोजित की जाएगी? (When will the first NRA CET exam be conduct?) तब हमने कहा था कि इस साल तो नहीं पर अगले वर्ष 2021 में हो सकती है. हाल ही में 21 सितम्बर को केंद्रीय मंत्री ने एक प्रेस रिलीज़ की है जिसमें बताया है कि first CET exam का आयोजन सितम्बर 2021 को हो सकता है. आप नीचे दिए गले लिंक से ऑफिसियल नोटिस पढ़ सकते हैं. 

NRA expected to conduct CET from September,2021 onwards: DrJitendra Singh

 एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है और NRA की स्थापना को मजूरी दे दी है, असल में NRA की स्थापना, विभिन्न exam testing agencies जैसे – IBPS, SSC और रेलवे की स्क्रीनिंग प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए लिया गया है. इस घोषणा के बाद से  ही उम्मीदवारों के मन में NRA और CET सम्बंधित बहुत से प्रश्न उठ रहें हैं, इस article के माध्यम से हम आपके उन्हीं प्रश्नों का जवाब देंगे. यह समझना महत्वपूर्ण है कि पाठ्यक्रम(syllabus) और परीक्षा पैटर्न (exam pattern) में ज्यादा बदलाव होने की सम्भावना नहीं है, इसलिए स्टूडेंट को इस सम्बन्ध में परेशान होने की जरुरत नहीं है. जो बदलाव होंगे वह हम यहाँ समय पर उपलब्ध करा देंगे. 

How Banks Will Recruit Through CET?

Frequently Asked Questions About NRA and CET

नीचे दिए गए प्रश्न जो हजारों छात्रों से प्राप्त हुए हैं, जो स्टूडेंट्स जानना चाहते हैं. हम यहाँ उन प्रश्नों के उत्तर दे रहे हैं:


Q. NRA क्या है ?

Ans. NRA – National Recruitment Agency है, जिसे विभिन्न exam testing agencies की भर्ती प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए स्थापित किया जाएगा..

Q. NRA की क्या जरूरत है?

Ans. वर्तमान में, उम्मीदवारों को अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं के लिए कई अलग-अलग फॉर्म भरने पड़ते हैं और अलग-अलग आवेदन शुल्क भी देना पड़ता है. ऐसे में unemployed candidates पर आर्थिक बोझ पड़ता है. इसके साथ ही महिला उम्मीदवारों  ख़ास तौर से वो जो प्रतिभाशाली उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. उन्हें अलग-अलग परीक्षाओं के लिए बार-बार transportation की समस्या का भी सामना करना पड़ता है. इन परेशानियों को कम करने और आवेदन शुल्क (application cost) में कटौती करने के लिए  NRA  की स्थापना की जाएगी. जिसमें एक ही फॉर्म और उम्मीदवार अपने अनुसार केंद्र चुन सकता  है. 



Q. क्या है CET?

Ans. CET कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट है. जैसा कि परीक्षण के नाम से पता चलता है, यह एक परीक्षा होगी जो उम्मीदवारों को अपनी पसंदीदा भर्ती प्रक्रिया के अगले दौर के लिए आवेदन करने के योग्य होने में मदद करेगी. यह प्रीलिम्स परीक्षा के स्थान पर एक substitute test है.


Q. CET का सिलेबस क्या है?

Ans. उत्तर: सीईटी के सिलेबस अभी तक जारी नहीं किया गया है, लेकिन पाठ्यक्रम सभी के लिए सामान्य होगा और यह उम्मीद की जाती है कि यह सभी परीक्षण एजेंसियों(testing agencies) जैसे एसएससी, आईबीपीएस और रेलवे आदि के परीक्षा पैटर्न को शामिल करेगा. उम्मीद की जा रही है कि इसमें चार सेक्शन होंगे:  Reasoning Ability, English Language, Quantitative Aptitude और General Awareness. 


Q. संबंधित परीक्षा के लिए कितने चरण होंगे?

Ans. चरणों के संदर्भ में कोई बदलाव नहीं होगा. हर परीक्षा में समान चरण होंगे. उदाहरण के लिए यदि IBPS PO में तीन चरण हैं: Prelims, Mains और Interview, तो आगे भी  तीन चरण होंगे. अंतर केवल इतना है कि प्रीलिम्स का आयोजन सामूहिक रूप से होगा. उसके बाद आपको जिस परीक्षा के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं, उसका मेन्स और इंटरव्यू चरण का आयोजन पहले की exam testing agencies द्वारा आयोजित किया जाएगा. जैसे IBPS PO के मेंस परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन  IBPS ही करेगा. 


Q. CET का स्कोर कब तक मान्य होगा?

Ans. CET score परीक्षा रिजल्ट की घोषणा की तारीख से तीन साल के लिए वैध होगा. एक उम्मीदवार जितने प्रयास कर सकता है, दे सकता है. केवल प्रतिबंध ऊपरी आयु सीमा (upper age limit) पर है.


Q. CET का प्रयास कितनी भाषाओं में किया जा सकता है?

Ans. एक उम्मीदवार भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में उल्लिखित 12 भाषाओं में CET का प्रयास कर सकता है

Q. क्या इस वर्ष परीक्षा NRA द्वारा आयोजित की जाएगी?

Ans. जिन परीक्षाओं की अधिसूचना पहले ही जारी हो चुकी है, उन्हें हमेशा की तरह आयोजित किया जाएगा और अभी NRA के सम्बन्ध में अपडेटेड नोटिस के अनुसार इस परीक्षा को सितम्बर 2021 में आयोजित किया जा सकता है.

यदि आपके पास NRA या CET से संबंधित कोई अन्य प्रश्न हैं, तो हम आपको direct link  प्रदान कर रहे हैं, जहाँ आप हमसे अपने सभी प्रश्न पूछ सकते हैं:


Click Here To Tell Us Your Queries Related To CET

Register Here for IBPS PO 2020 Study Material and Updates

Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें.

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:
SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020

NRA CET 2020-21 FAQ : जानें कब होगी पहली CET परीक्षा, NRA और CET के सम्बन्ध में अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *