NRA CET Full form– हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल(Union Cabinet ) ने CET के संचालन के लिए NRA के गठन को स्वीकृति दे दी है. CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जायेगा. यह परीक्षा SSC, रेलवे और IBPS की विभिन्न प्रीलिम्स परीक्षाओं की जगह आयोजित की जाएगी. यहाँ हम NRA CET से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी देंगे, जिससे आपको इसे समझने में इधर-उधर अपना समय बर्बाद ना करना पड़ेगा. NRA एक नई भर्ती एजेंसी है, जो स्टूडेंट्स के साथ-साथ exam testing Agencies पर बोझ को कम करने के लिए गठित किया गया है. आइए, NRA CET से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एक नज़र डालते हैं.
NRA CET Full form:
NRA CET फुल फॉर्म छात्रों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों में से एक है. NRA फुल फॉर्म नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी या राष्ट्रीय भर्ती संस्था है, जबकि CET फुल फॉर्म कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट है. नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु NRA CET से संबंधित हैं.
What is NRA?
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी विभिन्न गैर-राजपत्रित सेवाओं(Non-Gazetted services) के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एक सामूहिक Common Eligibility Test का आयोजित करेगी. यह IBPS, रेलवे और SSC की प्रीलिम्स परीक्षा की जगह आयोजित की जाएगी. यह फैसल स्टूडेंट्स के साथ साथ exam testing agencies का बोझ कम करेगा. उम्मीदवारों को कई फॉर्म भरने पड़ते थे साथ ही बार-बार परीक्षा देने के लिए अलग-अलग स्थानों पर यात्रा करनी होती थी, इन सभी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. इसमें पसंद का केंद्र चुनने का विकल्प भी होगा और उपलब्धता के आधार पर, केंद्र आवंटित किए जाएंगे.
Key Points To Remember : याद रखने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु
नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु NRA CET से संबंधित हैं:
- NRA फुल फॉर्म नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी है जबकि CET फुल फॉर्म कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट है.
- CET 12 विभिन्न भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
- परीक्षा केंद्र हर जिलों में उपलब्ध कराया जाएगा.
- NRA CET रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS Clerk, PO) और कर्मचारी चयन आयोग (SSC CHSL, CGL, Steno Group C, D, JHT, etc.) के लिए लगभग सभी भर्ती परीक्षाओं को कवर करेगा.
- केवल प्रीलिम्स परीक्षा NRA द्वारा आयोजित की जाएगी, जबकि मेन्स और साक्षात्कार संबंधित exam testing agencies द्वारा आयोजित किए जाएंगे
- एक उम्मीदवार सीईटी को जितनी बार चाहे उतनी बार दे सकता है और इसलिए प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. केवल अधिकतम आयु सीमा लागू होगी.
- सीईटी का उद्देश्य इस प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों पर वित्तीय भार को कम करना है.
- CET का पाठ्यक्रम अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है, लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि चार खंड होंगे: रीज़निंग एबिलिटी, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और सामान्य जागरूकता.
- एक उम्मीदवार का स्कोर कार्ड तीन साल के लिए वैध होगा.
- इस वर्ष परीक्षा हमेशा की तरह आयोजित की जाएगी और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
ऐसी ही अन्य जानकरियों के लिए आप bankersadda के साथ जुड़े रहें. हम यहाँ सरकारी भर्ती से सम्बंधित सभी अपडेट देते रहेंगे.
यह भी देखें –
CET के जरिए बैंक कैसे करेंगे भर्ती? (How Banks Will Recruit Through CET? ) |
NRA CET 2021: NRA और CET के सम्बन्ध में अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर |