Latest Hindi Banking jobs   »   NRA CET Syllabus 2020-2021: IBPS, SSC,...

NRA CET Syllabus 2020-2021: IBPS, SSC, और रेलवे के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट(CET) का अपेक्षित सिलेबस

NRA CET Syllabus 2020-2021: IBPS, SSC, और रेलवे के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट(CET) का अपेक्षित सिलेबस | Latest Hindi Banking jobs_3.1

NRA CET Syllabus 2020-2021: Check Expected Syllabus & Exam Pattern for Common Eligibility Test for IBPS, SSC, Railway | NRA CET Syllabus in Hindi
 

NRA CET 2020-2021- केन्द्र सरकार के हाल ही में आये फैसले के मुताबिक़, अब NRA की ओर से तीन एजेंसियों IBPS, Railways और SSC के लिए CET यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा. यानी  NRA के गठन को मंज़ूरी मिलने के बाद अब केवल एक ही स्क्रीनिंग टेस्ट होगा. यह परीक्षा केवल  अ-राजपत्रित नौकरियों (non-gazetted jobs) के लिए ही मान्य होगा. ऐसे में सरकार के इस बड़े फैसले पर स्टूडेंट्स के बीच एक बड़ा सवाल है कि इस टेस्ट यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का सिलेबस कैसा होगा? NRA CET 2020-2021 syllabus में क्या-क्या होगा? तो आज हम इस आर्टिकल में न आपके इन्हीं सवालों के जवाब से रहे हैं, जो आपको आपकी अगली परीक्षाओं के पैटर्न भी हो सकती हैं. 

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हज़ारों स्टूडेंट्स को हम यह जानकारी भी देना चाहेंगे कि अभी तक सरकार की ओर से अभी तक इस सम्बन्ध में कोई  official notification जारी नहीं किया गया है, हम यहां केवल आपको NRA CET 2020-2021 सिलेबस का expected syllabus दे रहे हैं. हम जल्द ही नोटिफिकेशन आते ही आपको इस सम्बन्ध में  और भी जानकारिया देते रहेंगे… 


यह भी देखें – 


 CET का सिलेबस (Syllabus For CET in Hindi)

सभी तीनों एजेंसियों- आईबीपीएस, रेलवे और एसएससी (IBPS, Railways and SSC) के परीक्षा पैटर्न की बात की जाए तो, इनके आधार पर हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस टेस्ट में चार सेक्शन होंगे- रीज़निंग एबिलिटी, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और सामान्य जागरूकता (Reasoning Ability, English Language, Quantitative Aptitude and General Awareness)। नीचे CET का सेक्शन-वाइज सिलेबस दिया जा रहा है:


English Language- इस सेक्शन में कैंडिडेट की लेंग्वेज में बेसिक नॉलेज को परखा जाएगा, जिससे expect किया जा सकता है कि उसे  Reading Comprehension, Error Detection, Synonym and Antonym, Fill in the blanks, Sentence correction etc आते हों, वह grammatical rules के बारे में well-verse हो.  

Quantitative Aptitude (संख्यात्मक अभियोग्यता) –यह सेक्शन एक उम्मीदवार की बेसिक गणितीय योग्यता को जाँचने के लिए है। सिलेबस 10 वीं के लेवल का होगा और इसमें अंकगणित ( Arithmetics ) विषय होंगे, जैसे : साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज, समय और कार्य, लाभ और हानि(Simple Interest & Compound Interest, Time and Work, Profit and loss)। इसके अलावा, बीजगणित और त्रिकोणमिति ( algebra and trignometry) से भी प्रश्न देखे जा सकते हैं। नंबर सीरीज़ और डेटा इंटरप्रिटेशन के प्रश्न भी आ सकते हैं और इसलिए क्वांट सेक्शन में आपको बेहतर तैयारी करनी होगी, क्योंकि इन टॉपिक्स से प्रश्न निश्चित रूप से आएंगे।

Reasoning Section (रीजनिंग सेक्शन)- इस सेक्शन के माध्यम से कैंडिडेट की problem solving ability को चेक किया जाता है. इसमें Blood relation, Direction और sense, Rank and Order, Clock आदि जैसे टॉपिक्स से प्रश्न आते हैं.  CET का सिलेबस आने पर इस सेक्शन में और स्पष्टता आ जायेगी. 

General Awareness (सामान्य जागरूकता)- इस सेक्शन की तैयारी करना बेहद आसान हो सकता है, क्योंकि इसमें करंट के साथ-साथ स्टेटिक जीके से प्रश्न होंगे। इस खंड की तैयारी के लिए आपको अपनी सामने जानकारी की किताबों और समाचारों से की जा सकती है। हालांकि ,दोनों टॉपिक्स  के अनुपात को परिभाषित नहीं किया गया है लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि करंट अफेयर सेक्शन स्टैटिक से अधिक होगा। 

यह सिलेबस हमारे अपने विश्लेषण के आधार पर माना गया generalise syllabusहै और फाइनल सिलेबस से अलग भी हो सकता है। जैसा कि यह हम सभी को मालूम है कि अभी तक सीईटी सिलेबस(CET Syllabus )  से संबंधित कोई भी अपडेटहीं आया है, लेकिन हम आपको अपडेट करते रहेंगे इसलिए आप हमारे साथ बने रहें। 

Register Here for IBPS PO 2020 Study Material and Updates

 


NRA CET Syllabus 2020-2021: IBPS, SSC, और रेलवे के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट(CET) का अपेक्षित सिलेबस | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *