Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Quant for SBI PO

Night Class Quant for SBI PO

Night Class Quant for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_3.1
निर्देश (1-5): रडार ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़े और प्रश्नों के उत्तर दें.

तीन अलग अलग वर्षों में पांच अलग-अलग व्यक्तियों का मासिक वेतन (हजारों में)

Night Class Quant for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q1. वर्ष 2008 में सुमित, वर्ष 2009 में अनिल और वर्ष 2010 में ज्योति का औसत मासिक वेतन कितना है?

(a) 20000 रु.
(b) 25000 रु.
(c) 45000 रु.
(d) 15000 रु.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. सभी वर्षों में अरविंद का कुल मासिक वेतन, वर्ष 2008 में सभी पांच व्यक्तियों के कुल मासिक वेतन का कितना प्रतिशत है?
(a) 55
(b) 60
(c) 75
(d) 70
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. पांचो व्यक्तियों में से किसका सभी वर्षों में प्रतिमाह वेतन दूसरा न्यूनतम है?
(a) सुमित
(b) अनिल
(c) ज्योति
(d) अरविन्द
(e) पूनम

Q4. 
वर्ष 2009 में पूनम का मासिक वेतन पिछले वर्ष में उसके मासिक वेतन की तुलना में कितना प्रतिशत कम है?
(a) 40
(b) 10
(c) 20
(d) 80
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. यदि वर्ष 2010 में ज्योति के मासिक वेतन में 30% की वृद्धि होती हैतो वर्ष 2010 में उसका मासिक वेतन कितना होगा
(a) 36000 रु.
(b) 39000 रु.
(c) 45000 रु.
(d) 42000 रु.
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश(6-10): निम्नलिखित पाई-चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गये प्रश्नों का उत्तर दे.
वर्ष 2001 और 2002 में राज्य X में अलग-अलग फैकल्टी में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या.

Night Class Quant for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_5.1
वर्ष 2002 कुल छात्र = 40000
Night Class Quant for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Q6. किस फैकल्टी में वर्ष 2001 से 2002 तक छात्रों की संख्या में कमी थी?  
(a) कोई नहीं
(b) आर्ट्स
(c) एग्रीकल्चर
(d) फार्मेसी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. वर्ष 2001 और 2002 में फार्मेसी में पढ़ रहे छात्रों की संख्या का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 4 : 3
(b) 3 : 2
(c) 2 : 3
(d) 7 : 12
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. वर्ष 2001 से 2002 तक इंजीनियरिंग के छात्रों की संख्या में अनुमानित प्रतिशत वृद्धि कितनी हुई है?
(a) 17
(b) 15
(c) 25
(d) 23
(e) 20
Q9. वर्ष 2001 मेंआर्ट्स और कॉमर्स पढ़ रहे छात्रों की संख्या2002 में यह विषय एक साथ पढ़ रहे छात्रों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 76
(b) 85
(c) 82
(d) 79
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से किस फैकल्टी में वर्ष 2001 से 2002 तक छात्रों की संख्या में प्रतिशत बढ़त न्यूनतम थी?
(a) आर्ट्स
(b) साइंस
(c) कॉमर्स
(d) मेडिसिन
(e) इंजीनियरिंग
Directions (11-15): निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में तीन कथन दिए गये है. आपको निर्णय करना है कि प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्न कथनों में से किसकी जानकरी आवश्यक और पर्याप्त है.
Q11. राधिका की वर्तमान आयु कितनी है?
I. राधिका की वर्तमान आयु उसकी मां की वर्तमान आयु का 2/11 है.
II. राधिका की आयु उसके भाई से वर्ष अधिक है.
III. 4 वर्ष बाद राधिका की आयु उस समय उसकी माँ की आयु का एक चौथाई हो जाएगी  
(a) I, II और III सभी
(b) तीनों में से कोई दो
(c) तीनों कथनों की जानकारी द्वारा भी प्रश्न का उत्तर नही दिया जा सकता
(d) II और III दोनों
(e) I और III  दोनों
Q12. बेलनाकार टैंक में पूरी तरह भरे गये दूध की कीमत कितनी है?
I. टैंक के आधार का क्षेत्रफल 2464 वर्गसेमी  है?
II. टैंक की ऊंचाई के एक तिहाई के बराबर भुजाओं के एक वर्ग का क्षेत्रफल 841 वर्गसेमी  है
III. दूध की प्रति लीटर लागत 45 रुपये है.  
(a) तीनों कथनों की जानकारी द्वारा भी प्रश्न का उत्तर नही दिया जा सकता
(b) केवल III और या तो या II
(c) I, II और III सभी
(d) II और III दोनों
(e) I और III दोनों
Q13. 2007 में राज्य को A‘ की जनसंख्या कितनी थी?
I. 2007 में राज्य को A‘ की जनसंख्या में 2006 में इसकी जनसंख्या से 12% की वृद्धि हुई है.
II. वर्ष 2006 में, राज्य ‘A’ और राज्य ‘B’ की जनसंख्या का अनुपात क्रमश: 2:3 है. 
III. राज्य B‘ की जनसंख्या वर्ष 2006 में 12 लाख थी और 2007 में इसमें 8% की वृद्धि होती है.
(a) I, II और III सभी
(b) तीनों कथनों की जानकारी द्वारा भी प्रश्न का उत्तर नही दिया जा सकता
(c) I और III दोनों
(d) दोनों II और या तो या III
(e) केवल II और III
Q14. म्यूजिक सिस्टम का अंकित मूल्य कितना है?
I. रेहाना 2450रुपये में एक म्यूजिक सिस्टम खरीदती है और इसके परिवहन पर 250 रुपये खर्च किए जाते है.
II. रेहाना म्यूजिक सिस्टम के अंकित मूल्य पर 5% की छूट की पेशकश दे कर 20% का लाभ अर्जित करता है.
III. वस्तु के अंकित मूल्य 5% की छूट की पेशकश कर वस्तु को 3240 रु. में बेचा जाता है.  
(a) इनमें से कोई एक  
(b) I, II और III सभी
(c) I और III दोनों
(d) II और III दोनों
(e) केवल III या केवल I और III
Q15. ट्रेन की गति कितनी है?
I. ट्रेन एक सिग्नल पोस्ट को 15 सेकंड में पार करती है.
II. ट्रेन एक 250 मीटर लंबे प्लेटफार्म को 27 सेकंड में पार करती है.
III. ट्रेन एक समानांतर पटरी पर समान दिशा में चल रही एक अन्य ट्रेन को 32 सेकंड में पार.
(a) दोनों I और II
(b) I और III दोनों
(c) II और III दोनों
(d) तीनों में से कोई दो
(e) इनमें से कोई नहीं


Night Class Quant for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Night Class Quant for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_8.1  Night Class Quant for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_9.1

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Night Class Quant for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_10.1