Interest rates on GPF and other non-government PF: Current Affairs Special Series
सामान्य भविष्य निधि और अन्य गैर सरकारी भविष्य निधि पर 7 दशमलव एक प्रतिशत ब्याज दर में कोई परिवर्तन नहीं
इसी कड़ी में आज का हमारा कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक है- सामान्य भविष्य निधि (GPF- General Provident Fund) और अन्य गैर-सरकारी पीएफ पर ब्याज दरें अपरिवर्तित– कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज.
सरकार ने सामान्य भविष्य निधि और अन्य गैर सरकारी भविष्य निधि पर 7 दशमलव एक प्रतिशत ब्याज दर में कोई परिवर्तन नहीं किया है। आर्थिक कार्य विभाग ने बताया कि सामान्य भविष्य निधि और अन्य विशेष जमा योजनाओं पर 7 दशमलव एक प्रतिशत ब्याजदर मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल से जून की तिमाही के लिए लागू रहेगी।
सामान्य भविष्य निधि (GPF) और अन्य गैर-सरकारी प्रौविडेन्ट फन्ड (PF) पर ब्याज दरें सरकार नहीं बदल रही है, उसे 7.1 % पर ही बरकरार रखा गया है। आर्थिक मामलों के विभाग के अनुसार, GPF और अन्य विशेष जमा योजनाओं पर ब्याज दरें, वर्तमान वित्तीय वर्ष के, अप्रैल से जून यानी इस वित्तीय वर्ष के पहले तिमाही तक लागू रहेंगी।
सरकार ने सामान्य भविष्य निधि और अन्य गैर सरकारी भविष्य निधि, ग्रेच्युटी कोष पर 7 दशमलव एक प्रतिशत ब्याजदर जारी रखने का निर्णय लिया है। यह निर्णय सार्वजनिक भविष्य निधि-पीपीएफ, एनएससी जैसी छोटी बचत योजनाओं की ब्याजदर में चालू तिमाही में कोई बदलाव नहीं करने के सरकार के पहले के फैसले की तर्ज पर लिया गया है।
क्या होता है GPF (What is GPF) ?
GPF – यह एक प्रकार का पीपीएफ खाता है जो केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध है। सरकारी कर्मचारियों को यह अनुमति है कि वे अपने वेतन से कुछ राशि GPF में देंगे, जो कि उन्हें सेवानिवृत्ति के समय ब्याज सहित वापस कर दी जाएगी।
सरकार ने निर्णय लिया है कि GPF और अन्य गैर सरकारी PF की वर्तमान स्थिति को 7.1 % की दर पर ही व्यवस्थित करेगी। 1 अप्रैल 2021 से, गैर-सरकारी पीएफ, पेंशन और ग्रेच्युटी फंड पर भी ब्याज दरें विशेष जमा योजना के तहत, 7.1 % ही बनी रहेंगी।
ब्याज दरों को समान बनाये रखने का यह निर्णय सरकार द्वारा, सामान्यतः छोटी बचत योजनाओं जैसे PPF, NSC के लिए, वर्तमान वित्तीय वर्ष की वर्तमान तिमाही के लिए लिया गया है।
इससे पहले कवर किये गये टॉपिक्स :
- कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज – रामायण पर आधारित पहली ऑनलाइन प्रदर्शनी का उद्घाटन (India’s Heritage: Powering Tourism)
- कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज – किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि मंत्रालय और माइक्रोसॉफ्ट के बीच समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर
- कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज – सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव के आदेश को लिया वापस
- भारत में खुदरा महंगाई रहेगी कंफर्ट लेवल से भी अधिक- मूडीज एनालिटिक्स रिपोर्ट – कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज
- करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़- स्वेज़ नहर ब्लॉकेज के बाद जाएंट शिप ‘एमवी एवर गिवेन’ हटाया गया (Giant container ship ‘Ever Given’ freed from Suez Canal)
- करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – भारत और बांग्लादेश के मैत्री संबंध (Bond of Friendship between India and Bangladesh)
इन्हें भी देखें :