पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने रामायण पर आधारित पहली ऑनलाइन प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। ऑनलाइन प्रदर्शनी की वेबलिंक https://www.nmvirtual.in/Virtual_Tour/Ramayan/ जारी की गई है। श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 18 अप्रैल को “विश्व धरोहर दिवस” के उपलक्ष्य में आयोजित एक वेबिनार “India’s Heritage: Powering Tourism” को सम्बोधित किया।
ऑनलाइन प्रदर्शनी के माध्यम से भारत के विभिन्न कला स्कूलों से राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली के 49 लघु चित्रों का बहुमूल्य संग्रह दिखाया गया है। श्री प्रहलाद जी ने उद्घाटन के समय कहा कि भारत में मंदिरों, नृत्य, संगीत, शास्त्र आदि की एक अनूठी विरासत है जो कि दुनिया में कहीं भी पाई नहीं जाती है। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए इस मूल्यवान संस्कृति की रक्षा करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है और हमें इस पर नए सिरे से ध्यान देना शुरू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत की विरासत और संस्कृति को आगे ले जाना, युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी है। एक जीवित वस्तु के रूप में हमें अपनी विरासत का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यह पृथ्वी पर हमारी प्राचीनता दिखाती हैं। अपनी विरासत और अपने अतीत को भूलकर हम भविष्य में जीवित नहीं रह सकते और ना ही ऐसे में हमारा विकास संभव है।
18 अप्रैल को पूरी दुनिया में “विश्व धरोहर दिवस” मनाया गया जिसका उद्देश्य विश्व की विरासत के महत्त्व को समझना था। यूनेस्को ने इस वर्ष विरासत दिवस को “Complex Pasts: Diverse Futures” यानी “जटिल अतीत: विविध भविष्य” की थीम के साथ मनाया।