Latest Hindi Banking jobs   »   भारत में खुदरा महंगाई रहेगी कंफर्ट...

भारत में खुदरा महंगाई रहेगी कंफर्ट लेवल से भी अधिक- मूडीज एनालिटिक्स रिपोर्ट – कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज

भारत में खुदरा महंगाई रहेगी कंफर्ट लेवल से भी अधिक- मूडीज एनालिटिक्स रिपोर्ट – कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Moody’s analysis on India’s inflation says, “uncomfortably high”- Current Affair Special Series


Adda247 अपने सभी उम्मीदवारों के एक नई कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि परीक्षा में उम्मीदवार कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे.


 इसी कड़ी में आज का हमारा कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक है- भारत में खुदरा महंगाई रहेगी कंफर्ट लेवल से भी अधिक- मूडीज एनालिटिक्स रिपोर्ट यदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको  भारत में खुदरा महंगाई रहेगी कंफर्ट लेवल से भी अधिक- मूडीज एनालिटिक्स रिपोर्ट जैसे करेंट अफेयर्स की अच्छी Knowledge हो.  

भारत में खुदरा महंगाई रहेगी कंफर्ट लेवल से भी अधिक- मूडीज एनालिटिक्स रिपोर्ट – कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज

फाइनेंसियल इंटेलिजेंस कंपनी मूडीज एनालिटिक्स के अनुसार, भारत में महंगाई की दर एक निर्धारित मानक से ज्यादा है, जिसे “Uncomfortably High” यानि कंफर्ट लेवल से भी अधिक माना जाता है। पूरे एशिया में सिर्फ दो देशों में ऐसे हालात बने हुए हैं जिनसे वहाँ की महंगाई दर बढ़ गयी है और ये देश हैं- भारत और फिलिपीन्स हैं। Moody के अनुसार तेल के बढ़े दामों के चलते खुदरा महंगाई में बढ़ोत्तरी हो सकती है और इसकी वजह से RBI पर आगे भी दरों में कटौती को लेकर दबाव बना रह सकता है।

फ़रवरी में जो खुदरा महंगाई 5% थी, वो जनवरी महीने में सिर्फ 4.1% थी। आज कोर महंगाई की वस्तुओं (फ़ूड, फ्यूल तथा बिजली को छोड़कर) पर खुदरा महंगाई दर 5.6% है जो कि जनवरी में 5.3% थी। Moody के अनुसार ये स्तिथि भारत को आने-वाले समय में महंगाई की और बढ़ा सकती है।

 

इस साल ब्रेन्ट क्रूड ऑयल की कीमत में 26% का इजाफ़ा हुआ है जिसकी कीमत 64 USD प्रति बैरल के करीब चल रही है। साल 2020 में ब्रेन्ट क्रूड ऑयल की कीमत 30 डॉलर के करीब थी जबकि उस वक़्त दुनिया कोरोना जैसी भयानक महामारी से जूझ रहा था और कोरोना अपने हाई पीक पर था।

वर्तमान में महंगाई, भारत के लिए चिंता का एक प्रमुख विषय बना हुआ है। पिछले साल यानी 2020 में कई बार महंगाई दर 6% से भी अधिक हो गयी थी जिसका सीधा असर आम नागरिक की जेब पर पड़ा। RBI को कोरोना महामारी के दौरान मौद्रिक नीतियों को निर्धारित करने में बहुत-सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। अंत में उसने अपनी नीति के अनुसार खुदरा महंगाई दर को 4% (2% कम या ज्यादा) पर बनाकर रखने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

इससे  पहले कवर किये गये टॉपिक्स : 

      Leave a comment

      Your email address will not be published. Required fields are marked *