Latest Hindi Banking jobs   »   How can I score good marks...

How can I score good marks in IBPS RRB clerk? in hindi: मैं आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा में अच्छे मार्क्स कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

How can I score good marks in IBPS RRB clerk? in hindi: मैं आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा में अच्छे मार्क्स कैसे प्राप्त कर सकता हूं? | Latest Hindi Banking jobs_3.1


How can I score good marks in IBPS RRB clerk? in Hindi: उम्मीदवार आगामी आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा (IBPS RRB Clerk exam) की तैयारी में पूरी तरह से समर्पित हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को उचित तैयारी रणनीति (Preparation Strategy) का पालन करना चाहिए क्योंकि आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS RRB Clerk Prelims Exam) के लिए केवल चंद दिन ही शेष हैं। आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में बहुत कम्पटीशन है क्योंकि इसकी कटऑफ बहुत अधिक जाती  है इसलिए उम्मीदवारों को स्मार्ट तरीके से तैयारी करनी होगी। इस पोस्ट में आगामी आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2022 प्रारंभिक परीक्षा (IBPS RRB Clerk 2022 Prelims Exam) के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझावों पर चर्चा की गई है जो उम्मीदवारो को इस परीक्षा को अच्छे स्कोर के साथ क्रैक करने में मदद करेंगे।

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क हेतु तैयारी की रणनीति (Preparation Strategy for IBPS RRB Clerk)

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा 2022 (IBPS RRB Clerk exam 2022) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को हम बचे हुए कुछ दिनों के लिए तैयारी की रणनीति प्रदान कर रहे है। आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा (IBPS RRB Clerk Prelims Exam) को पास करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दी गई रणनीति का सख्ती से पालन करना चाहिए।

  • चूंकि आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा (IBPS RRB Clerk Prelims Exam) में कुछ ही दिन शेष हैं, इसलिए उम्मीदवारों को क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी के उन विषयों पर अधिक ध्यान देना चाहिए जो ज्यादातर आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam of IBPS RRB Clerk) में पूछे जाते हैं।
  • एक उचित स्टडी प्लान बनाएं, और उसके प्रति समर्पित रहें। मॉक पेपर में अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करने के लिए अधिक समय दें, और ग़लतियों को स्वीकार करें और उससे सीखें।
  • ध्यान रहे कि क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी के टॉपिक की बुनियादी अवधारणाओं (Basic Concepts) आपकी उँगलियों पर होनी चाहिए।
  • आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा (IBPS RRB Clerk Prelims Exam) में स्पीड और एक्यूरेसी सबसे अधिक मायने रखती है इसलिए बेसिक गणित (Basic Mathematics) के प्रश्नों का अभ्यास करें जो आपकी स्पीड को बढ़ाने में आपकी मदद करेगा।
  • दैनिक आधार पर सेक्शनल मॉक के साथ-साथ फुल लेंथ मॉक का अभ्यास करें। केवल मॉक देना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उनका विश्लेषण करना अनिवार्य है। दोनों सेक्शन का विश्लेषण करें और अपने मज़बूत और कमज़ोर सेक्शन को जानें।
  • मॉक आपको वास्तविक परीक्षा का एहसास दिलाएगा और आप दबाव महसूस करेंगे क्योंकि आपको दिए गए समय सीमा के भीतर प्रश्नों को हल करना होगा। इससे आप दबाव में परीक्षा देना सीख जायेंगे।
  • अपने मज़बूत टॉपिक का लगातार समय अंतराल पर रिवीजन करें और कमजोर सेक्शन पर अधिक मेहनत करें। उस विशेष सेक्शन में अपनी कमजोरी का कारण जानें और उस पर कड़ी मेहनत करें।
  • सभी टॉपिक का नियमित रिवीजन करना आवश्यक है ताकि परीक्षा के समय एक भी अवधारणा (concept) आपके दिमाग से न निकले और भ्रम पैदा न करे।
  • आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS RRB Clerk prelims Exam) के दौरान उम्मीदवारों को 45 मिनट का समग्र समय प्रदान किया जाता है। उम्मीदवारों को क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी के बीच समझदारी से समय बांटना चाहिए।
  • कुछ उम्मीदवार परीक्षा में अच्छा स्कोर इसलिए नहीं कर पाते हैं क्योंकि उन्हें समय की जानकारी नहीं होती है और वे एक विशेष सेक्शन पर अधिक समय बिताते हैं जिसके कारण वे दूसरे सेक्शन पर समय नहीं दे पाते हैं। यह एक सामान्य ग़लती है जिससे बचना चाहिए।
  • या तो दोनों सेक्शन को समान समय दें या यदि आपका रीजनिंग सेक्शन मज़बूत है तो कम समय में रीजनिंग के प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें और उस अतिरिक्त समय को क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन को दें। ऐसा तब किया जा सकता है जब क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड पार्ट पर आपकी कमांड अधिक हो।
  • परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रहें और प्रश्नों को हल करते समय सहज रहें। घबराएं नहीं और न ही ख़ुद को तनाव दें।
  • किसी विशेष प्रश्न पर अधिक समय न लगाएं क्योंकि इसमें केवल समय लगता है। यदि आपके पास समय बचता है तो ऐसे प्रश्नों को आख़िरी में हल करें।



                        IBPS RRB Clerk Exam Pattern 2022: प्रीलिम्स (Prelims)

                        आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क (IBPS RRB Clerk) की प्रीलिम्स परीक्षा में उम्मीदवारों को 45 मिनट की समग्र समय अवधि के भीतर 80 प्रश्नों को हल करना होगा। प्रत्येक ग़लत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगा। आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को सेक्शन-वार और साथ ही समग्र कट-ऑफ दोनों को क्लीयर करना होगा।

                        Name Of The Section

                        Number Of Questions

                        Marks

                        Time Duration

                        Reasoning

                        40

                        40

                        Composite Time Of
                        45 Minutes

                        Quantitative
                        Aptitude

                        40

                        40

                        Total

                        80

                        80




                        FAQs: How can I Score Good Marks in IBPS RRB Clerk?

                        Q.1 What are some of the preparation tips to score good marks in IBPS RRB Clerk?

                        Ans. Some of the preparation tips to score good marks in IBPS RRB Clerk Exam are discussed below.

                        Q.2 Is there sectional time in IBPS RRB Clerk Prelims Exam?

                        Ans. No, there is no sectional time in IBPS RRB Clerk Prelims Exam. Candidates are given a composite time of 45 minutes.

                        Recent Posts: 

                        Weekly Current Affairs 2022 PDF

                        Current Affairs March 2022

                        Daily Current Affairs 2022

                        Current Affairs April 2022


                        Monthly Current Affairs PDF 2022

                        Bank Holidays In August 2022 Bank Holidays In India_80.1

                        Leave a comment

                        Your email address will not be published. Required fields are marked *