Latest Hindi Banking jobs   »   State Governor of India List for...

भारतीय राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के राज्यपालों की सूची 2024

कौन होता है गवर्नर या राज्यपाल?

केंद्र सरकार ने हाल ही कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की घोषणा की है. एक गवर्नर को एक सार्वजनिक अधिकारी के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जो राज्य के प्रमुख के तहत रैंकिंग के लिए एक non-sovereign या सरकार के उप-राष्ट्रीय स्तर की कार्यकारी शाखा को संचालित करने की शक्ति रखता है. महासंघों के दूसरे शब्दों में, राज्यपाल को एक राजनेता के पद के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो एक constituent state को governs करता है, जिसकी नियुक्त होती है या चुना जा सकता है. व्यक्तिगत राज्यपाल की शक्ति राज्यों की राजनीतिक प्रणालियों के बीच भिन्न हो सकती है, कुछ राज्यपालों के हाथों में केवल नाममात्र शक्तियां होती हैं या बड़े पैमाने पर औपचारिक शक्ति होती है, जबकि अन्य को संपूर्ण सरकार पर पूर्ण नियंत्रण प्राप्त होता है.

भारतीय राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के राज्यपालों की सूची 2024

राज्यपाल किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश का संवैधानिक प्रमुख होता है और उसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है. राज्यपाल के पास कई शक्तियाँ हैं, जिनमें राज्य विधान सभा को भंग करने और मुख्यमंत्री को नियुक्त करने की शक्ति भी शामिल है. 2024 में भारत के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों की सूची निम्नलिखित है:

List of Governors

State राज्यपाल
आंध्र प्रदेश श्री न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एस अब्दुल नज़ीर
अरूणाचल प्रदेश लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, वाईएसएम (सेवानिवृत्त)
असम श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य
बिहार श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर
छत्‍तीसगढ़ श्री रमेन डेका
गोवा श्री पी.एस. श्रीधरन पिल्लई
गुजरात श्री आचार्य देव व्रत
हरियाणा श्री बंडारू दत्तात्रेय
हिमाचल प्रदेश श्री शिव प्रताप शुक्ल
झारखंड श्री संतोष कुमार गंगवार
कर्नाटक श्री थावरचंद गहलोत
केरल श्री आरिफ मोहम्मद खान
मध्‍य प्रदेश श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल
महाराष्‍ट्र श्री सी.पी. राधाकृष्णन
मणिपुर सुश्री अनुसुइया उइके
मेघालय श्री सी एच विजयशंकर
मिज़ोरम डॉ. कंभमपति हरिबाबू
नागालैंड श्री ला गणेशन
ओडिशा श्री रघुवर दास
पंजाब श्री गुलाब चंद कटारिया
राजस्‍थान श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े
सिक्किम श्री ओम प्रकाश माथुर
तमिलनाडु श्री आर. एन. रवि
तेलंगाना श्री जिष्णु देव वर्मा
त्रिपुरा श्री नल्लू इंद्रसेना रेड्डी
उत्‍तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल
उत्तराखंड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त)
पश्चिमी बंगाल डॉ सीवी आनंद बोस

 

Union Territory States-wise Governors of India List

नीचे दी टेबल में हमने केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों की सूची है:

Governor of Indian State List 2024
संघ राज्य क्षेत्र लेफ्टीनेंट गवर्नर एवं प्रशासक
अंडमान और निकोबार द्वीप (यूटी) एडमिरल डी के जोशी (अवकाश प्राप्त)(लेफ्टिनेंट गवर्नर)
चंडीगढ़ (यू.टी) श्री बनवारी लाल पुरोहित (प्रशासक)
Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu (UT) श्री प्रफुल्ल पटेल (प्रशासक)
दिल्ली (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) श्री विनय कुमार सक्सेना (लेफ्टिनेंट गवर्नर)
जम्मू और कश्मीर (यू.टी) श्री मनोज सिन्हा (लेफ्टिनेंट गवर्नर)
लक्षद्वीप (यू.टी) श्री प्रफुल्ल पटेल (प्रशासक)
पुडुचेरी (यू.टी) श्री सी.पी. राधाकृष्णन (अतिरिक्त प्रभार) (लेफ्टिनेंट गवर्नर)
लद्दाख (यू.टी) ब्रिगेडियर (डॉ.) श्री बी.डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त) (लेफ्टिनेंट गवर्नर)

 

राज्यपाल की भूमिका और जिम्मेदारियां

  • राज्यपाल के पास राज्य स्तर पर उतनी ही शक्ति होती है जितनी एक राष्ट्रपति के पास राष्ट्रीय स्तर पर होती है. किसी राज्य में होने वाली हर कार्रवाई उस राज्य की कार्यकारी शक्ति (मुख्यमंत्री) द्वारा राज्यपाल के नाम पर की जाती है.
  • एक राज्य के राज्यपाल के पास बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं और उनमें से कुछ नीचे दी गई हैं:
  • राज्यपाल के पास विधायी, न्यायिक, कार्यकारी और वित्तीय शक्तियाँ हैं.
  • राज्यपाल के पास राज्य विधानसभाओं को address, summon, differ और dissolve करने का अधिकार है.
  • आपातकाल के मामले में, राज्यपाल State Contingency Fund से advances बनाने का अधिकार रखता है.
  • राज्य के राज्यपाल की सहमति से, राज्य उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश चुना जाता है.
  • कोई भी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव नहीं जीतता है और बहुमत साबित करने में असमर्थ होता है, ऐसे में राज्यपाल अपने राज्यों में मुख्यमंत्री का चुनाव करने का अधिकार रखता है.
  • यदि कोई संवैधानिक आपातकाल है तो राज्य में राष्ट्रपति शासन राज्यपाल द्वारा लगाया जाता है.
  • चुनाव आयोग की सहमति से, वह किसी भी सदस्य को चुनाव से अयोग्य ठहरा सकता है.
  • राज्य के विधायक राज्यपाल की राय को ध्यान में रखते हुए राज्य का बजट रखते हैं.

States and Capitals of India

 

कैसे होता है राज्यपाल का चुनाव ?

भारत के संविधान के अनुच्छेद 157 और अनुच्छेद 158 के तहत, गवर्नर पद के लिए जरुरी पात्रता निम्न हैं, वे इस प्रकार हैं:
एक राज्यपाल के पास निम्न योग्यताएं होनी चाहिए:

  • भारत का नागरिक हो.
  • कम से कम 35 साल की उम्र हो.
  • संसद के किसी भी सदन का सदस्य या राज्य विधायिका का सदस्य न हो.
  • किसी भी लाभ के पद पर न हो.

भारत में राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। केंद्र सरकार प्रत्येक राज्य के लिए सरकार के नामांकन के लिए जिम्मेदार है। राष्ट्रपति के चुनाव के विपरीत राज्यपाल की नियुक्ति के लिए कोई अप्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष चुनाव नहीं होता है। राज्यपाल का कार्यालय एक स्वतंत्र संवैधानिक कार्यालय है, राज्यपाल केंद्र सरकार की सेवा नहीं करता है.

इन्हें भी पढ़ें

ऐसी ही रोचक जानकारियों के लिए बने रहिए Adda247 के साथ और दीजिए अपनी तैयारी को एक सही दिशा. आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं-टीम Adda247

FAQs

भारत में किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?

भारत में, किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा 5 वर्ष की अवधि के लिए की जाती है। राज्यपाल सभी राज्य सरकारों का प्रमुख होता है और सभी कार्यकारी कार्य राज्यपाल के नाम पर किये जाते हैं।

राज्यपाल कौन होता हैं?

किसी राज्य के राज्यपाल को राष्ट्रपति द्वारा पाँच वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है और वह अपनी इच्छानुसार पद पर बना रहता है. केवल 35 वर्ष से अधिक आयु के भारतीय नागरिक ही इस कार्यालय में नियुक्ति के पात्र हैं. राज्य की कार्यकारी शक्तियाँ राज्यपाल में निहित हैं.