Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के...

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – भारतीय निर्यात-आयात बैंक (Export Import Bank of India)

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – भारतीय निर्यात-आयात बैंक (Export Import Bank of India) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


हम सभी जानते है कि SBI CBO, IBPS SO और IBPS RRB PO मेंस सहित कई अन्य बैंकिंग परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं और अब इनका अगला चरण साक्षात्कार (Interview) होगा. बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी सभी परीक्षाओं के साक्षात्कार में अधिकांश सवाल बैंकिंग अवेयरनेस यानि बैंकिंग से जुड़ी हाल ही घटनाओं से पूछे जाते है, ऐसे में उम्मीदवारों के लिए जरुरी है कि वे हाल के Important Banking Event के बारे में अपडेट रहे और इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का Confident के जवाब दें. Candidates की इसी बात को समझते हुए Adda247 की टीम ने आपके लिए तैयार की है SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़. 



इस सीरीज़ में, हम रोज़ाना (daily basis) आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण बैंकिंग अवेयरनेस टॉपिक्स लेकर आएंगे, इसी कड़ी में आज की हमारी इस सीरीज़ का टॉपिक-  भारतीय निर्यात-आयात बैंक (Export Import Bank of India) हैयदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको EXIM बैंक के बारे में अच्छी Knowledge हो. इस आर्टिकल में आगे  भारतीय निर्यात-आयात बैंक (Export Import Bank of India) से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी यानी बेसिक फैक्ट्स दिए जा रहे हैं

भारतीय निर्यात-आयात बैंक (Export Import Bank of India)


स्थापना- 1982

मुख्यालय- मुंबई, भारत

प्रबंध-निदेशक (MD)- डेविड रासकिन्हा (अगस्त 2017– वर्तमान)

चेयरमैन- टी. सी. वेंकट सुब्रमण्यम

भारतीय निर्यात-आयात बैंक जिसे EXIM बैंक के नाम से भी जाना जाता है, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार (international trade) के लिए भारत में मुख्य वित्तीय संस्थान के रूप में जाना जाता है। ये बैंक आयत एवं निर्यात के क्षेत्र में कार्य करता है।

EXIM बैंक का मुख्य उद्देश्य देश में आयात और निर्यात क्षेत्र में विदेशी व्यापार की गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इसने “क्लस्टर्स ऑफ एक्सीलेंस” के नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया है, जिससे व्यापारियों को विदेशों में व्यापार करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए इसने कुछ योजनाएँ शुरू की हैं जैसे- उपकरण वित्त कार्यक्रम (equipment finance program), निर्यात विपणन वित्त (export marketing finance), विक्रेता विकास वित्त (vendor development finance) आदि।

EXIM बैंक कुछ समय से क्यों है चर्चा में-

1.) EXIM बैंक ने भारतीय कंपनियों द्वारा पीने योग्य पानी की परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए रिपब्लिक ऑफ सिएरा लियोन (Republic of Sierra Leone) को दिए गए 15 बिलियन अमेरिकी डॉलर ऋण की सीमा में विस्तार (Extention in Line of Credit) किया है।

 2.) भारत की खेल के सामान की 110 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की अप्रयुक्त निर्यात क्षमता (untapped export potential) है।

 3.) भारत सरकार अंतराष्ट्रीय व्यापार में वृद्धि के लिए अगले वित्तीय वर्ष में EXIM बैंक में 1500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

 4.) EXIM बैंक ने कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट के लिए मालदीव को 400 मिलियन डॉलर का सुलभ ऋण (soft loan) दिया।

 5.) EXIM बैंक ने मोज़ाम्बिक (Mozambique) में बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए दिए गए 250 मिलियन डॉलर की ऋण सीमा में विस्तार (Extention in Line of Credit) किया है।

 6.) एक्ज़िम बैंक द्वारा शुरू की गई LOC योजना 2025 तक 20 बिलियन डॉलर की नई परियोजनाओं को देखने के लिए प्रतिबद्ध है।

7.) एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (EXIM बैंक) अगले वित्त वर्ष में विदेशी उधारी से 3 अरब डॉलर (लगभग 21,000 करोड़ रुपये) जुटाएगा।

 Note: भारत सरकार ज्यादातर एक्जिम बैंक के माध्यम से देशी तथा विदेशी संस्थानों को ऋण या सहायता के रूप में धनराशि का प्रदान करती है।


इससे  पहले कवर किये गये टॉपिक्स : 

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – भारतीय निर्यात-आयात बैंक (Export Import Bank of India) | Latest Hindi Banking jobs_4.1


 अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS या SBI का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नई पहल Banking Awareness Special Series के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *