
Bank Exam Syllabus 2025
हर साल लाखों उम्मीदवार बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। IBPS, SBI, RBI जैसी संस्थाएं क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO), और ऑफिसर स्केल I/II जैसे पदों के लिए नियमित रूप से परीक्षाएं आयोजित करती हैं। इन परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए सबसे पहला कदम है – सटीक और अद्यतन बैंक परीक्षा सिलेबस को समझना।
बैंकिंग परीक्षाएं आमतौर पर दो या तीन चरणों में होती हैं – प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू। हर चरण में अलग-अलग विषय और कठिनाई स्तर होते हैं। इसलिए, उम्मीदवारों को हर टॉपिक की गहराई से तैयारी करनी होती है। इस लेख में हम आपको सभी प्रमुख बैंक परीक्षाओं जैसे IBPS PO, SBI Clerk, RBI Assistant, RRB Officer आदि का नवीनतम सिलेबस प्रदान कर रहे हैं, जिससे आप अपनी तैयारी को सही दिशा दे सकें।
बैंकिंग परीक्षाएं 2025: जानिए क्लर्क और ऑफिसर स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं का पैटर्न और सिलेबस
बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए क्लर्क और ऑफिसर स्केल I (PO/SO) पदों पर भर्ती सबसे बड़ा लक्ष्य होता है। आमतौर पर बैंक परीक्षाएं दो प्रमुख श्रेणियों में आयोजित की जाती हैं:
-
क्लर्क स्तर की परीक्षाएं – इनमें दो चरण होते हैं:
🔹 प्रीलिम्स परीक्षा
🔹 मेन परीक्षा -
ऑफिसर स्केल I/PO/SO स्तर की परीक्षाएं – इनमें तीन चरण होते हैं:
प्रीलिम्स परीक्षा
मेन परीक्षा
इंटरव्यू (साक्षात्कार)
प्रमुख बैंकिंग परीक्षाएं
2025 में आयोजित होने वाली प्रमुख बैंकिंग परीक्षाएं इस प्रकार हैं:
- IBPS PO
- IBPS क्लर्क
- IBPS RRB क्लर्क (Office Assistant)
- IBPS RRB ऑफिसर स्केल I / II
- SBI PO
- SBI क्लर्क
- RBI ग्रेड B ऑफिसर
- RBI असिस्टेंट
क्यों जरूरी है परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की जानकारी?
अगर आप आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में सफल होना चाहते हैं, तो परीक्षा का पूरा पैटर्न और सिलेबस जानना बेहद जरूरी है। इससे आप न सिर्फ सही दिशा में पढ़ाई कर सकते हैं, बल्कि अपनी तैयारी को स्मार्ट तरीके से प्लान भी कर सकते हैं।
इस लेख में हम आपको बैंकिंग परीक्षा 2025 का विस्तृत सिलेबस और एग्जाम पैटर्न उपलब्ध करा रहे हैं, जो आपकी गति, सटीकता और आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करेगा।
Bank Exam Syllabus 2025 in Hindi
अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले, यह जानना बुद्धिमानी है कि वास्तव में आपको क्या पढ़ना है। कई बार उम्मीदवार वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं, पर्याप्त समय देते हैं लेकिन फिर भी चयनित नहीं हो पाते हैं। जिन कारणों से हम पता लगा सकते हैं उनमें से एक यह है कि उम्मीदवार आमतौर पर सिलेबस से भटक जाते हैं। वे हाई लेवल के प्रश्नों को हल करने में इतना समय लगाते हैं कि वे वास्तव में यह भूल जाते हैं कि पहला चरण प्रीलिम्स का होता है और इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न ईज़ी से माॅडरेट लेवल के होते हैं जबकि मेंस परीक्षा में प्रश्नों का लेवल माॅडरेट से हाई होता है। स्पीड न होने के कारण अधिकांश उम्मीदवार प्रथम चरण में पास नहीं हो पाते हैं।
यह सलाह दी जाती है कि आप हाई डिफिकल्टी लेवल के मॉक टेस्ट न दें क्योंकि इससे आपका कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा। सिलेबस को जानें और उससे भटके नहीं, यह उन गोल्डन रूल्स में से एक है जिसे उम्मीदवारों को बैंकिंग क्षेत्र की परीक्षाओं में अच्छा परफार्म करने के लिए सीखने और समझने की आवश्यकता है।
यहां सभी प्रमुख परीक्षाओं के सिलेबस के डायरेक्ट लिंक नीचे दिए गए हैं:-
- IB Security Assistant Syllabus 2025: IB सिक्योरिटी असिस्टेंट सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और सिलेक्शन प्रोसेस
- IBPS Clerk Syllabus 2025: IBPS ने बदला Clerk एग्जाम का पैटर्न, यहाँ देखें प्रीलिम्स और मेंस सिलेबस और नया परीक्षा पैटर्न
- UPSC EPFO APFC Syllabus 2025, देखें UPSC EPFO APFC टॉपिक-वाइज सिलेबस और नया परीक्षा पैटर्न
- UPSC EPFO Syllabus 2025: यूपीएससी ईपीएफओ एपीएफसी सिलेबस जारी, जानें टॉपिक-वाइज पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न
- OICL AO Syllabus 2025 – यहाँ देखें OICL AO सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी
- IBPS PO Syllabus 2025: IBPS PO एग्जाम का नया सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, इंटरव्यू सहित पूरी जानकारी
- IB ACIO Syllabus 2025: IB ACIO सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, डाउनलोड करें सिलेबस PDF
- SBI PO 2025 Syllabus in Hindi: एसबीआई पीओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, डाउनलोड करें प्रीलिम्स और मेंस सिलेबस PDF
- Indian Bank Apprentice Syllabus 2025: इंडियन बैंक अप्रेंटिस विषयवार सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी डिटेल
- Bihar Police Constable Syllabus: बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, देखें परीक्षा में किन विषयों से आते है प्रश्न
- IBPS Hindi Officer Syllabus 2025: IBPS हिंदी ऑफिसर सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, देखें टॉपिक-वाइज कम्पलीट डिटेल
- NICL AO Syllabus: NICL AO सिलेबस 2025 – प्रीलिम्स और मेन्स के लिए टॉपिक-वाइज सिलेबस PDF
- SIDBI Grade A और B सिलेबस व परीक्षा पैटर्न 2025 जारी, जानें फेज I, II और इंटरव्यू की पूरी डिटेल
- RRB Group D Syllabus 2025 in Hindi: RRB ग्रुप D सिलेबस 2025, यहाँ देखें विस्तृत सिलेबस और परीक्षा पैटर्न
- DFCCIL Syllabus: DFCCIL सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, देखें CBT 1 And CBT 2 का डिटेल सिलेबस
- SBI CBO Syllabus, SBI CBO सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2025: क्या बदला है इस बार? PDF डाउनलोड करें
- RBI Assistant Syllabus 2025: आरबीआई असिस्टेंट सिलेबस और परीक्षा पैटर्न हिंदी में जानें
- DSSSB Syllabus 2025: DSSSB सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2025, एग्जाम के महत्वपूर्ण टॉपिक
- IOB LBO Syllabus 2025: इंडियन ओवरसीज बैंक LBO परीक्षा पैटर्न और सिलेबस विषयवार जानें
- Bank of Baroda LBO Syllabus 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा LBO सिलेबस, देखें LBO सिलेबस और एग्जाम पैटर्न पूरी डिटेल
- IBPS SO Syllabus & Revised Exam Pattern 2025: IBPS SO सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, देखें प्रीलिम्स- मेंस का डिटेल सिलेबस
- बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक क्लर्क सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2025 PDF- देखें प्रीलिम्स और मेंस का विस्तृत पाठ्यक्रम
- FCI Syllabus in Hindi, एफसीआई सिलेबस 2025, जानिए सेक्शन-वाइज परीक्षा पैटर्न और टॉपिक वाइज सिलेबस
- Bank of Baroda Office Assistant Syllabus 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफिस असिस्टेंट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025
- Central Bank of India Syllabus 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, जानें किन-किन विषयों से आते है प्रश्न की पूरी जानकारी
- IBPS RRB PO Syllabus: IBPS RRB PO प्रीलिम्स-मेंस सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, महत्वपूर्ण टॉपिक की डिटेल
- RRB NTPC Syllabus: आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस 2025 – देखें CBT 1 & CBT 2 विषय-वार पूरा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न
- Bank of Baroda SO Syllabus 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा SO सिलेबस 2025, देखें परीक्षा में किन टॉपिक से आते है प्रश्न
- SSC CGL Syllabus: SSC CGL सिलेबस 2025, जानिए टियर 1 और टियर 2 का विस्तृत सिलेबस और परीक्षा पैटर्न
- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2025: देखें सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी
Bank Selection Procedure
उम्मीदवारों को बैंकिंग क्षेत्र में विभिन्न जॉब प्रोफाइल की चयन प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए क्योंकि यह सभी चरणों के लिए उनकी तैयारियों को आकार देगा। नीचे विभिन्न पदों के लिए बैंक चयन प्रक्रिया दी गई है:
Posts | Selection Procedure |
Bank Clerk (Office Assistant) | The selection process of a Bank Clerk consists of only two stages:
|
Bank PO (Probationary Officer) | The selection process of a Bank PO consists of 3 Stages:
|
Bank SO (Specialist Officer) | The recruitment of a Bank SO will consist of two stages:
|