
Bank Exam Syllabus 2024 in Hindi
किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए सबसे पहले उसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को जानना जरूरी है. जैसा कि आप सभी आगामी महीनों में कई बैंक परीक्षाएँ होने वाली हैं, इसलिए तैयार किए जाने वाले टाॅपिकों की बुनियादी समझ के लिए उम्मीदवारों को बैंक परीक्षा सिलेबस 2024 की जानकारी होनी चाहिए. जो उम्मीदवार बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, उन्हें बैंक परीक्षा सिलेबस 2024 के बारे में पता होना चाहिए। इस लेख में, हमने विस्तृत बैंक परीक्षा सिलेबस 2024 और परीक्षा पैटर्न पर चर्चा की है, जिसे उम्मीदवारों को ध्यान से पढ़ना चाहिए और आगामी परीक्षाओं के लिए उसी के अनुसार तैयारी करनी चाहिए।
Bank Syllabus 2024
बैंकिंग क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षा आम तौर पर दो पदों अर्थात क्लर्क और स्केल I ऑफिसर (प्रोबेशनरी ऑफिसर / स्पेशलिस्ट ऑफिसर) के लिए आयोजित की जाती है। पहली वाली दो स्तरीय प्रक्रिया (प्री + मेन) है जबकि दूसरी वाली एक तीन स्तरीय प्रक्रिया (प्री + मेन + इंटरव्यू) है। कुछ प्रमुख बैंकिंग परीक्षाओं में IBPS PO, IBPS क्लर्क, IBPS RRB क्लर्क, IBPS RRB ऑफिसर स्केल I, ऑफिसर स्केल- II, RBI ग्रेड B, RBI असिस्टेंट, SBI क्लर्क, SBI PO आदि शामिल हैं। आज, इस लेख में हम आपको परीक्षा के पैटर्न के साथ-साथ बैंक परीक्षा 2024 का पूरा सिलेबस दे रहे है जो आगामी परीक्षा के लिए आपके परफार्मेंस को बेहतर बनाने में आपकी मदद करेगा।
Bank Exam 2024 Exam Pattern
बैंकिंग परीक्षा की तैयारी की दिशा में पहला कदम सिलेबस और परीक्षा पैटर्न का विस्तृत विश्लेषण करना है। अधिकांश बैंकिंग परीक्षाओं का परीक्षा पैटर्न एक जैसा होता है। बैंकिंग परीक्षा के पहले चरण अर्थात प्रारंभिक चरण में निम्नलिखित सेक्शन होते हैं:
- संख्यात्मक अभियोग्यता (Quantitative Aptitude)
- तार्किक अभियोग्यता (Reasoning Ability)
- English Language
Exam Pattern: Prelims
क्लर्क वर्ग और प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए अधिकांश बैंकिंग परीक्षाओं का प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न एक जैसा ही होता है। परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के कठिनाई स्तर में अंतर आता है। प्रीलिम्स परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार है:
S. No. | Name of Test | No. of Question | Maximum Marks | Duration |
---|---|---|---|---|
1. | English Language | 30 | 30 | 20 Minutes |
2. | Reasoning | 35 | 35 | 20 Minutes |
3. | Numerical Ability | 35 | 35 | 20 Minutes |
Total | 100 | 100 | 60 minutes |
Exam Pattern: Mains
मेंस में करेंट अफेयर्स/बैंकिंग अफेयर्स/फाइनेंशियल अवेयरनेस आदि के रूप में जनरल अवेयरनेस के अलावा डेटा इंटरप्रिटेशन एंड एनालिसिस, English Language, रीजनिंग एबिलिटी एडवांस लेवल के होते हैं।
Bank Exam Syllabus 2024
अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले, यह जानना बुद्धिमानी है कि वास्तव में आपको क्या पढ़ना है। कई बार उम्मीदवार वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं, पर्याप्त समय देते हैं लेकिन फिर भी चयनित नहीं हो पाते हैं। जिन कारणों से हम पता लगा सकते हैं उनमें से एक यह है कि उम्मीदवार आमतौर पर सिलेबस से भटक जाते हैं। वे हाई लेवल के प्रश्नों को हल करने में इतना समय लगाते हैं कि वे वास्तव में यह भूल जाते हैं कि पहला चरण प्रीलिम्स का होता है और इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न ईज़ी से माॅडरेट लेवल के होते हैं जबकि मेंस परीक्षा में प्रश्नों का लेवल माॅडरेट से हाई होता है। स्पीड न होने के कारण अधिकांश उम्मीदवार प्रथम चरण में पास नहीं हो पाते हैं।
यह सलाह दी जाती है कि आप हाई डिफिकल्टी लेवल के मॉक टेस्ट न दें क्योंकि इससे आपका कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा। सिलेबस को जानें और उससे भटके नहीं, यह उन गोल्डन रूल्स में से एक है जिसे उम्मीदवारों को बैंकिंग क्षेत्र की परीक्षाओं में अच्छा परफार्म करने के लिए सीखने और समझने की आवश्यकता है।
आम तौर पर, सभी प्रमुख बैंकिंग परीक्षाओं का सिलेबस एक जैसा रहता है। यहां सभी प्रमुख परीक्षाओं के सिलेबस के डायरेक्ट लिंक नीचे दिए गए हैं:
- SBI PO Syllabus: SBI PO सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2025, डाउनलोड करें प्रीलिम्स और मेंस सिलेबस PDF
- RRB ALP Syllabus 2025: आरआरबी ALP परीक्षा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जानिए विस्तार से
- IBPS RRB PO Syllabus: IBPS RRB PO सिलेबस 2025, देखें RRB PO प्रीलिम्स-मेंस का डिटेल परीक्षा पैटर्न
- SSC CGL Syllabus in Hindi: SSC CGL सिलेबस 2025, जानिए टियर 1 और टियर 2 का विस्तृत सिलेबस और परीक्षा पैटर्न
- RRB Group D Syllabus 2025 in Hindi: RRB ग्रुप D सिलेबस 2025, यहाँ देखें विस्तृत सिलेबस और परीक्षा पैटर्न
- REET Syllabus 2025: REET मेन्स पाठ्यक्रम 2025, नया पैटर्न और विषयवार अंक वितरण PDF के साथ
- LIC AAO Syllabus 2025: LIC AAO सिलेबस 2025, देखें प्रीलिम्स और मेन्स सिलेबस और परीक्षा पैटर्न
- Punjab and Sind Bank LBO Syllabus: पंजाब और सिंध बैंक LBO सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2025
- Central Bank Credit Officer Syllabus: सेंट्रल बैंक क्रेडिट ऑफिसर सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2025, देखें एग्जाम में किन टॉपिक से पूछे जाएँगे प्रश्न
- RBI Assistant Syllabus 2025 in Hindi: RBI असिस्टेंट सिलेबस-परीक्षा पैटर्न, डाउनलोड प्रीलिम्स और मेन्स सिलेबस PDF
- IBPS Clerk Syllabus in Hindi: IBPS क्लर्क सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2025 – देखें प्रीलिम्स और मेंस का डिटेल सिलेबस
- IBPS PO Syllabus in Hindi: IBPS PO सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2025, देखें प्रीलिम-मेंस का डिटेल सिलेबस
- Supreme Court of India Junior Court Assistant Syllabus: सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट का परीक्षा पैटर्न और सिलेबस PDF
- Rajasthan Cooperative Bank Syllabus: राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2025, देखें परीक्षा में किन विषयों से आएँगे प्रश्न
- DSSSB Syllabus 2025: DSSSB सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2025, एग्जाम के महत्वपूर्ण टॉपिक
- Bihar Police Syllabus: बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, देखें परीक्षा में किन विषयों से आते है प्रश्न
- IDBI Junior Assistant Manager Syllabus in Hindi: IDBI बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर सिलेबस 2025 और परीक्षा पैटर्न
- SBI Clerk Syllabus in Hindi: SBI क्लर्क सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2025, डाउनलोड सिलेबस PDF
- RBI Grade B Syllabus 2025: RBI ग्रेड B सिलेबस 2025, देखें ग्रेड B रिवाइज्ड डिटेल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न
- Canara Bank SO Syllabus 2025 in Hindi: केनरा बैंक SO सिलेबस 2025, जानें कौन-से है परीक्षा के महत्वपूर्ण टॉपिक
- FCI Syllabus 2025 in Hindi: FCI सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2025, यहाँ देखें परीक्षा के महत्वपूर्ण टॉपिक की डिटेल
- LIC ADO सिलेबस 2025, डाउनलोड करें अपडेटेड सिलेबस की PDF और परीक्षा पैटर्न
- UCO Bank LBO Syllabus 2025: यूको बैंक LBO सिलेबस 2025, परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम
- AAI सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2025, चेक करें मार्किंग स्कीम और टाइमिंग की डिटेल
- IPPB SO Syllabus 2025: IPPB SO सिलेबस 2025 और परीक्षा पैटर्न जारी, जानें पूरी जानकारी
- Central Bank of India ZBO Syllabus 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ज़ोन बेस्ड ऑफिसर सिलेबस और परीक्षा पैटर्न
- NIACL Assistant Syllabus 2025: NIACL असिस्टेंट सिलेबस 2025, प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा पैटर्न
- Bank of Baroda SO Syllabus 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा SO सिलेबस 2025, देखें परीक्षा में किन टॉपिक से आते है प्रश्न
- DRDO Syllabus 2025 : DRDO सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2025
- JK Bank Apprentice Syllabus 2024: JK बैंक अप्रेंटिस सिलेबस 2024 और परीक्षा पैटर्न, देखें एग्जाम में किन टॉपिक से आएँगे प्रश्न
Bank Selection Procedure
उम्मीदवारों को बैंकिंग क्षेत्र में विभिन्न जॉब प्रोफाइल की चयन प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए क्योंकि यह सभी चरणों के लिए उनकी तैयारियों को आकार देगा। नीचे विभिन्न पदों के लिए बैंक चयन प्रक्रिया दी गई है:Posts | Selection Procedure |
Bank Clerk (Office Assistant) | The selection process of a Bank Clerk consists of only two stages:
|
Bank PO (Probationary Officer) | The selection process of a Bank PO consists of 3 Stages:
|
Bank SO (Specialist Officer) | The recruitment of a Bank SO will consist of two stages:
|