Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Syllabus

IBPS SO Syllabus & Revised Exam Pattern 2025: IBPS SO सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, देखें प्रीलिम्स- मेंस का डिटेल सिलेबस

IBPS SO Latest Syllabus

किसी भी परीक्षा के लिए तैयारी करने का सबसे पहला स्टेप है- उसके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025 (IBPS SO Syllabus and Exam Pattern 2025) को समझना, इसे समझ कर ही उम्मीदवार अपने एग्जाम की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं और किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है. सिलेबस के बारे में अच्छी जानकारी होने से आगामी आईबीपीएस पीओ परीक्षा के लिए सटीक स्ट्रेटेजी बनाने मदद मिलती है.

IBPS SO परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है – प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू. IBPS SO मेंस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उम्मीदवारों को सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए. इसलिए इस आर्टिकल में हम IBPS SO मेंस सिलेबस और परीक्षा पैटर्न (IBPS SO Mains Syllabus 2025) शेयर कर रहे हैं.

IBPS SO 2025 Official Notification Out for 1000+ Vacancies – Check Now

IBPS SO रिवाइज्ड परीक्षा पैटर्न 2025

IBPS SO 2025 परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी:-

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

  2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

  3. साक्षात्कार प्रक्रिया (Interview Process)

इन तीनों चरणों में सफल होना आवश्यक है, तभी उम्मीदवार IBPS SO 2025 के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer) के पद पर चयनित हो सकता है।

महत्वपूर्ण बिंदु (Important Points)

  • IBPS SO परीक्षा तीन चरणों में होगी: प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू।
  • प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक सेक्शन के लिए अलग-अलग समय सीमा निर्धारित की गई है।
  • प्रारंभिक परीक्षा की अवधि 120 मिनट (2 घंटे) होगी, प्रत्येक सेक्शन को 40-40 मिनट मिलेंगे।
  • मेन्स परीक्षा में केवल Professional Knowledge से संबंधित प्रश्न होंगे।
  • प्रीलिम्स का स्कोर फाइनल मेरिट में नहीं जोड़ा जाएगा, केवल मेन्स और इंटरव्यू स्कोर के आधार पर चयन होगा।

IBPS SO प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न 2025 (Prelims Exam Pattern)

IBPS SO परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे-

 लॉ ऑफिसर और राजभाषा अधिकारी पद के लिए:

विधि अधिकारी और राजभाषा अधिकारी दोनों का परीक्षा पैटर्न बाकी परीक्षाओं से थोड़ा अलग है सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विषय के अनुसार परीक्षा के पैटर्न को अच्छी तरह से देख ले उसके बाद ही तैयारी शुरू करें। नीचे दी गयी तालिका में लॉ ऑफिसर और राजभाषा अधिकारी परीक्षा का पैटर्न दिया गया है जो कि इस प्रकार है-

S No Section No. of Questions Total Marks Duration
1. Reasoning 50 50 40 minutes
2. English Language 50 25 40 minutes
3. General Awareness with Special Reference to Banking Industry 50 50 40 minutes
Total 150 125 120 minutes

 

नीचे टेबल में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पोस्ट-वाइज एग्जाम पैटर्न – कृषि क्षेत्र अधिकारी, मानव संसाधन / कार्मिक अधिकारी, विपणन अधिकारी और आईटी अधिकारी  (Agriculture Field Officer, Marketing Officer (Scale I), HR/Personnel Officer, IT Officer) दिया गया है. अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई टेबल को देखें.

For other Specialist Officers (Agriculture Field Officer, Marketing Officer (Scale I), HR/Personnel Officer, IT Officer Scale I

S No Section No. of Questions Total Marks Duration
1. Reasoning 50 50 40 minutes
2. English Language 50 25 40 minutes
3. Quantitative Aptitude 50 50 40 minutes
Total 150 125 120 minutes

IBPS SO मुख्य परीक्षा पैटर्न 2025 (Mains Exam Pattern)

Law Officer, IT Officer, Agriculture Officer, HR, Marketing Officer पदों के लिए:

टेस्ट का नाम प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक भाषा समय
प्रोफेशनल नॉलेज 60 60 हिंदी और अंग्रेज़ी 45 मिनट

राजभाषा अधिकारी पद के लिए:

टेस्ट का नाम प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक भाषा समय
प्रोफेशनल नॉलेज (ऑब्जेक्टिव) 45 60 हिंदी और अंग्रेज़ी 30 मिनट
प्रोफेशनल नॉलेज (डिस्क्रिप्टिव) 2 हिंदी और अंग्रेज़ी 30 मिनट

महत्वपूर्ण:

  • डिस्क्रिप्टिव टेस्ट में निबंध और पत्र लेखन शामिल होगा।
  • मेंस परीक्षा का स्कोर और इंटरव्यू स्कोर मिलाकर फाइनल मेरिट बनेगी।

IBPS Specialist Officer Syllabus

IBPS SO परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है IBPS SO सिलेबस 2025 को समझना. IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा सिलेबस लगभग अन्य बैंकिंग परीक्षाओं के समान है. IBPS SO मेंस परीक्षा के लिए, व्यावसायिक ज्ञान को IBPS SO सिलेबस में शामिल किया गया है। यहां, हमने प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा आईबीपीएस एसओ सिलेबस 2025 की पूरी डिटेल दी है.

IBPS SO Syllabus For Prelims

IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा में प्रत्येक पद के लिए समान विषय शामिल होते हैं, यानी रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता, सामान्य जागरूकता. यहां, हमने IBPS SO प्रीलिम्स सिलेबस में पूछे जाने वाले शामिल विषयों की विस्तृत जानकारी प्रदान की है.

IBPS SO प्रारंभिक परीक्षा सिलेबस 2025 (Hindi)

IBPS SO Preliminary Exam 2025 भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण है। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा (Mains) में शामिल होने के पात्र होंगे।

IBPS SO प्रारंभिक परीक्षा में कुल 3 विषय होते हैं, जो पद के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं:

  • रीजनिंग (Reasoning)
  • अंग्रेज़ी भाषा (English Language)
  • गणितीय अभियोग्यता (Quantitative Aptitude) या
  • सामान्य जागरूकता (General Awareness with Banking Awareness)
    (Law Officer और राजभाषा अधिकारी के लिए)

1. रीजनिंग (Reasoning Ability)

  • सीटिंग अरेंजमेंट्स (Seating Arrangements)
  • पहेलियाँ (Puzzles)
  • असमानता (Inequalities)
  • निष्कर्ष/सिलॉजिज़्म (Syllogism)
  • इनपुट-आउटपुट (Input-Output)
  • डाटा सफिशिएंसी (Data Sufficiency)
  • रक्त संबंध (Blood Relations)
  • क्रम और रैंकिंग (Order and Ranking)
  • अल्फ़ान्यूमेरिक सीरीज़ (Alphanumeric Series)
  • दिशा एवं दूरी (Distance and Direction)
  • वर्बल रीजनिंग (Verbal Reasoning)

2. अंग्रेज़ी भाषा (English Language)

  • क्लोज टेस्ट (Cloze Test)
  • रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (Reading Comprehension)
  • त्रुटि पहचान (Spotting Errors)
  • वाक्य सुधार (Sentence Improvement)
  • वाक्य संशोधन (Sentence Correction)
  • पैरा जंबल्स (Para Jumbles)
  • रिक्त स्थान भरना / वाक्य पूरा करना (Fill in the Blanks / Sentence Completion)

3. गणितीय अभियोग्यता (Quantitative Aptitude)

यह सेक्शन IT, HR, Agriculture, Marketing Officer पदों के लिए लागू होता है

  • संख्या श्रृंखला (Number Series)
  • डाटा इंटरप्रिटेशन (Data Interpretation)
  • सरलीकरण / अनुमान (Simplification / Approximation)
  • द्विघात समीकरण (Quadratic Equation)
  • डाटा सफिशिएंसी (Data Sufficiency)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • औसत (Average)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • कार्य, समय और ऊर्जा (Work, Time and Energy)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • संभाव्यता (Probability)
  • संबंध (Relations)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple & Compound Interest)
  • क्रमचय और संचय (Permutation & Combination)

4. सामान्य जागरूकता (General Awareness)

यह सेक्शन केवल Law Officer और राजभाषा अधिकारी पदों के लिए होता है

  • करेंट अफेयर्स (Current Affairs)
  • बैंकिंग जागरूकता (Banking Awareness)
  • सामान्य ज्ञान अपडेट्स (GK Updates)
  • मुद्राएं (Currencies)
  • महत्वपूर्ण स्थान (Important Places)
  • पुस्तकें और लेखक (Books and Authors)
  • पुरस्कार (Awards)
  • मुख्यालय (Headquarters)
  • प्रधानमंत्री योजनाएं (PM Schemes)
  • महत्वपूर्ण दिवस (Important Days)

IBPS SO Mains Exam Syllabus 2025 (मुख्य परीक्षा पाठ्यक्रम – हिंदी में)

IBPS SO की मुख्य परीक्षा पद-विशिष्ट (Post-Specific) होती है। इसमें केवल Professional Knowledge (व्यावसायिक ज्ञान) से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। नीचे पदानुसार संपूर्ण सिलेबस दिया गया है:

IT Officer (Scale-I) के लिए सिलेबस

  • डाटाबेस प्रबंधन प्रणाली (Database Management System)
  • डाटा संचार एवं नेटवर्किंग (Data Communication and Networking)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (Software Engineering)
  • डाटा स्ट्रक्चर (Data Structure)
  • कंप्यूटर संगठन और माइक्रोप्रोसेसर (Computer Organization and Microprocessor)
  • ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग (Object Oriented Programming)

कृषि क्षेत्र अधिकारी – AFO (Scale-I) के लिए सिलेबस

  • फसल उत्पादन के मूल सिद्धांत (Basics of Crop Production)
  • बागवानी (Horticulture)
  • बीज विज्ञान (Seed Science)
  • कृषि विज्ञान और सिंचाई (Agronomy and Irrigation)
  • कृषि अर्थव्यवस्था (Agricultural Economics)
  • कृषि पद्धतियाँ (Agricultural Practices)
  • मृदा संसाधन (Soil Resources)
  • पशुपालन (Animal Husbandry)
  • एग्रोफॉरेस्ट्री (Agroforestry)
  • पारिस्थितिकी (Ecology)
  • सरकार की कृषि योजनाएं (Government Schemes)

मार्केटिंग अधिकारी (Scale-I) के लिए सिलेबस

  • विपणन प्रबंधन के मूल तत्व (Basics of Marketing Management)
  • ब्रांड प्रबंधन (Brand Management)
  • विज्ञापन (Advertising)
  • जनसंपर्क (Public Relations)
  • बिक्री (Sales)
  • खुदरा विपणन (Retail Marketing)
  • व्यापार नैतिकता (Business Ethics)
  • बाजार विभाजन (Market Segmentation)
  • बाजार अनुसंधान और मांग का पूर्वानुमान (Market Research and Forecasting Demand)
  • उत्पाद जीवन चक्र (Product Life Cycle)
  • कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (Corporate Social Responsibility)
  • सेवा विपणन (Service Marketing)
  • विपणन रणनीतियाँ (Marketing Strategies)

लॉ ऑफिसर (Scale-I) के लिए सिलेबस

  • बैंकिंग नियम और कानून (Banking Regulations)
  • अनुपालन और कानूनी पहलू (Compliance and Legal Aspects)
  • विनिमेय साधनों, प्रतिभूतियों, विदेशी मुद्रा से संबंधित अधिनियम (Relevant Laws related to Negotiable Instruments, Securities, Foreign Exchange)
  • मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम, परिशोधन अधिनियम (Prevention of Money Laundering, Limitation Act)
  • उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम (Consumer Protection Act)
  • SARFAESI अधिनियम
  • बैंकिंग लोकपाल योजना (Banking Ombudsman Scheme)
  • बैंकिंग से जुड़े अन्य कानून (Laws with direct link to Banking Sector)
  • बैंकर बुक एविडेंस अधिनियम (Banker’s Book Evidence Act)
  • ऋण वसूली अधिकरण अधिनियम (DRT Act)

एचआर / पर्सनल ऑफिसर (Scale-I) के लिए सिलेबस

  • मानव संसाधन विकास (Human Resource Development)
  • व्यवसाय नीति और रणनीतिक विश्लेषण (Business Policy and Strategic Analysis)
  • ट्रांजेक्शनल एनालिसिस (Transnational Analysis)
  • प्रशिक्षण और विकास (Training and Development)
  • भर्ती और चयन (Recruitment and Selection)
  • पुरस्कार और मान्यता (Rewards and Recognition)
  • औद्योगिक संबंध (Industrial Relations)
  • शिकायत और संघर्ष प्रबंधन (Grievance and Conflict Management)
  • प्रदर्शन प्रबंधन और मूल्यांकन (Performance Management and Appraisal)

IBPS SO मेन्स परीक्षा 2025 में सफलता के लिए उम्मीदवारों को अपने पदानुसार दिए गए व्यावसायिक ज्ञान (Professional Knowledge) के सभी विषयों की गहन समझ बनानी चाहिए। इस स्तर की तैयारी के लिए नियमित अध्ययन, शॉर्ट नोट्स और पुराने प्रश्नों का अभ्यास अत्यंत आवश्यक है।

Related Posts 
IBPS SO Cut Off IBPS SO Salary

 

Test Prime

FAQs

मुझे IBPS SO सिलेबस 2025 कहां से मिल सकता है?

इस पोस्ट में संपूर्ण IBPS SO सिलेबस 2025 दिया गया गई है.

IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा में कौन से अनुभाग शामिल हैं?

IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा में 4 सेक्शन हैं: Reasoning, English Language, Quantitative Aptitude, & General Awareness

IBPS SO मेंस परीक्षा सिलेबस क्या शामिल हैं?

IBPS SO मेंस परीक्षा सिलेबस में व्यावसायिक अध्ययन शामिल है

क्या IBPS SO परीक्षा में अनुभागीय समय है?

हाँ, IBPS SO परीक्षा में अनुभागीय समय है।

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: