Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :...

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 12th November – Number Series

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 12th November – Number Series | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Number Series 


Directions (1-5): संख्याओं के निम्नलिखित सेटों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:


924 643      867 758 568 


Q1. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और अंतिम अंक को आपस में बदल दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सी तीसरी सबसे बड़ी संख्या होगी? 

(a) 924

(b) 643

(c) 867

(d) 758

(e) 568


Q2. यदि प्रत्येक संख्या में, सभी तीन अंकों को घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या तीसरी सबसे छोटी संख्या होगी? 

(a) 643

(b) 568

(c) 924

(d) 867

(e) 758


Q3. यदि सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक को सबसे  बड़ी संख्या के पहले अंक में से घटाया जाता है, तो परिणाम क्या होगा?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

(e) 0


Q4. यदि प्रत्येक संख्या में, दूसरे और पहले अंक आपस में बदल दिए जाते हैं, तो उच्चतम संख्या कौन सी होगी? 

(a) 758

(b) 867

(c) 643

(d) 924

(e) 568


Q5. यदि प्रत्येक संख्या के पहले अंक में से एक घटाया जाता है और फिर पहले और तीसरे अंक आपस में बदल दिए जाते हैं, तो निम्न में से कौन-सी संख्या निम्नतम होगी?       

(a) 643

(b) 924

(c) 758

(d) 867

(e) 568


Direction (6-10): संख्याओं के निम्नलिखित सेटों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:


4 2 3 5 1 4 9 4 1 5 2 8 3 9 1 4 1 2 5 7 3 5 9 6 4 2 5 1 8 5 2 3 4 


Q6. उपर्युक्त व्यवस्था में ऐसे कितने 3 हैं जिनके ठीक पहले एक ऐसा अंक हैं जिसका संख्यात्मक मान 5 से अधिक है? 

(a) कोई नहीं

(b) एक

(c) दो 

(d) तीन

(e) तीन से अधिक


Q7. उपर्युक्त व्यवस्था में ऐसे कितने 1 हैं, जिनके ठीक पहले एक विषम अंक आता है और ठीक बाद एक सम अंक आता है? 

(a) कोई नहीं

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

(e) तीन से अधिक


Q8. बाएं छोर से 12वें और दायें छोर से 16वें अंक का योग कितना है? 

(a) 10

(b) 15

(c) 7

(d) 6

(e) 5


Q9. निम्नलिखित में से कौन सा उपरोक्त व्यवस्था में बाएं छोर से 20वें के दायें से 7वें स्थान पर है? 

(a) 8

(b) 5

(c) 2

(d) 4

(e) 1


Q10. यदि उपरोक्त व्यवस्था से सभी विषम अंक हटा दिए जाते हैं (छोड़ दिए जाते हैं), तो व्यवस्था के दायें छोर से नौवां तत्व कौन-सा होगा?

(a) कोई नहीं 

(b) 8

(c) 6

(d) 4

(e) 2


Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्न निम्नलिखित छ: संख्याओं पर आधारित हैं.


312  876  156  275  734  954


Q11. यदि हम प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में 2 जोड़ते हैं और प्रत्येक संख्या के पहले अंक में से 1 घटाते हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे छोटी संख्या होगी?  

(a) 312

(b) 876

(c) 156

(d) 275

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q12. यदि प्रत्येक संख्या में सभी अंकों को संख्या के भीतर बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी? 

(a) 312

(b) 954

(c) 156

(d) 275

(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. यदि प्रत्येक संख्या के पहले दो अंक आपस में बदल दिए जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे बड़ी संख्या होगी?

(a) 721

(b) 876

(c) 937

(d) 387

(e) 275


Q14. प्रत्येक संख्या में, यदि हम पहले अंक से 1 घटाते हैं और अंतिम अंक में 1 जोड़ते हैं, तो निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी? 

(a) 734

(b) 876

(c) 954

(d) 275

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q15. यदि हम प्रत्येक संख्या में प्रत्येक विषम अंक को शून्य से प्रतिस्थापित करते हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे छोटी संख्या होगी?  

(a) 312   

(b) 876

(c) 156

(d) 275

(e) 734

ALSO CHECK:


Solutions:

S1. Ans.(c)
Sol. 429 346 768 857 865

S2. Ans.(e)
Sol. 942 643 876 875 865

S3. Ans.(c)
Sol. lowest number- 568
Largest number- 924

S4. Ans.(b)
Sol. 294 463 687 578 658

S5. Ans.(a)
Sol. 428 345 767 856 864

S6. Ans.(c)
Sol. 83, 73

S7. Ans.(d)
Sol. 514, 914, 518

S8. Ans.(a)
Sol. 12th from the left end= 8
16th from the right end= 2
Sum= 10

S9. Ans.(b)
Sol. 7th to the right of the 20th from the left end= 27th from the left end= 5

S10. Ans.(b)

S11.Ans.(c)
Sol. 232, 796, 076, 195, 654, 874

S12.Ans.(b)
Sol. 123, 678, 156, 257, 347, 459

S13.Ans.(b)
Sol. 132, 786, 516, 725, 374, 594

S14.Ans.(d)
Sol. 213, 777, 057, 176, 635, 855

S15.Ans.(a)
Sol. 002, 806, 006, 200, 004, 004

Reasoning Ability Quiz For IBPS Clerk Prelims 2021- 11th November_70.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Reasoning Ability Quiz For IBPS Clerk Prelims 2021- 11th November_80.1