Latest Hindi Banking jobs   »   कृषि और उससे संबंधित वस्तुओं का...

कृषि और उससे संबंधित वस्तुओं का निर्यात 18.5 प्रतिशत बढ़ा – कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज

कृषि और उससे संबंधित वस्तुओं का निर्यात 18.5 प्रतिशत बढ़ा – कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Adda247 अपने सभी उम्मीदवारों के एक नई कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि परीक्षा में उम्मीदवार कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे.


 इसी कड़ी में आज का हमारा कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक है- कृषि और उससे संबंधित वस्तुओं का निर्यात 18.5 प्रतिशत बढ़ा (Increased exports of Agricultural and allied commodities) – कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज. यदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको कृषि और उससे संबंधित वस्तुओं का निर्यात 18.5 प्रतिशत बढ़ा – कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज जैसे करेंट अफेयर्स की अच्छी Knowledge हो.



कृषि और उससे संबंधित वस्तुओं का निर्यात 18.5 प्रतिशत बढ़ा


भारत में पिछले वर्ष की तुलना में अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के समय के बीच कृषि और उससे संबंधित वस्तुओं के निर्यात में लगभग 18.5 प्रतिशत की बढोत्तरी देखी गई है।


देश में गेहूँ के निर्यात में 700 प्रतिशत से अधिक, गैर-बासमती चावल मे 130 प्रतिशत से अधिक तथा इसी के साथ बासमती चावल 310 बिलियन, मसाले 255 बिलियन से अधिक, चाय और कॉफी के निर्यात में भी 50-50 बिलियन की बढ़ोत्तरी देखी गई है। निर्यात में आई इस बढ़ोत्तरी में सहायक अन्य वस्तुएँ हैं- अनाज, सोया, मसाले, चीनी, कच्ची कपास, ताजी सब्जियाँ और मादक पेय आदि।


भारतीय निर्यात बाजार द्वारा जारी विश्व खाद्य आपूर्ति श्रृंखला कोरोना की महामारी के बीच भी बाधित नहीं हुई जिससे अनेक देशों तक अनाज के निर्यात किया जा सका। अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 की अवधि के बीच कृषि और उससे संबंधित वस्तुओं का निर्यात 2 लाख 70 हजार करोड़ रुपए से अधिक था। इस अवधि के बीच कृषि और उससे संबंधित वस्तुओं के आयात में 2.93 प्रतिशत से भी कम की वृद्धि देखी गई है। इस खतरनाक महामारी के बावजूद कृषि व्यापार में काफी बढ़ोत्तरी हुई है।


कृषि और उससे संबंधित वस्तुओं से संबंधित यह डेटा दुनिया के समक्ष भारत की स्थिति को एक नेता के रूप में दिखाता है और यह भी बताता है कि भारत किसी भी कठिन परिस्थिति में कृषि उत्पादों की आपू्र्ती सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।


इससे  पहले कवर किये गये टॉपिक्स : 

कृषि और उससे संबंधित वस्तुओं का निर्यात 18.5 प्रतिशत बढ़ा – कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज | Latest Hindi Banking jobs_4.1