Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims:...

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 24th November

प्रिय उम्मीदवारों,

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 24th November | Latest Hindi Banking jobs_2.1


Reasoning Questions for IBPS Clerk 

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. IBPS CLERK और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

 Watch Video Solution




Directions (1-2): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये। 
     ‘P × Q’ का अर्थ ‘P, Q की पत्नी है’ 
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 24th November | Latest Hindi Banking jobs_3.1का अर्थ ‘P, Q का पति है’
    ‘P – Q’ का अर्थ ‘P, Q का पिता है’
    ‘P + Q’ का अर्थ ‘P, Q की बहन है’
  


Q1.  यदि व्यंजक ‘A + B – D + G × Q’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?



 A, Q की सास है
Q, B की पुत्रवधू है
 G, A की नेफ्यू है
B, G का पिता है 
 इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 24th November | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q2. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि ‘D, M की सास है’?
 Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 24th November | Latest Hindi Banking jobs_5.1
 Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 24th November | Latest Hindi Banking jobs_6.1
 Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 24th November | Latest Hindi Banking jobs_7.1
 Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 24th November | Latest Hindi Banking jobs_8.1
     इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 24th November | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Directions (3-4):छह व्यक्ति U, V, W, X, Y और Z हैं, जिनकी लम्बाई अलग-अलग हैं।  V, Y से लम्बा है, जो W से लम्बा नहीं है।  X, U से छोटा है लेकिन Z से लम्बा है। Y, X से लम्बा है लेकिन V सबसे लम्बा नहीं है।  


Q3. इनमें से कौन दूसरा सबसे लम्बा है?



U
V
W
Y
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
W>V>Y/U>Y/U>X>Z
Q4.  निम्नलिखित में से कौन सबसे छोटा है?
U
V
W
Y
इनमें से कोई नहीं
Solution:
W>V>Y/U>Y/U>X>Z
Directions (5-7):  निम्नलिखित श्रृंखला का अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए शब्द अनुक्रम के सन्दर्भ में प्रश्नों के उत्तर दीजिये।


RAMO   HASG   BREW   DEAR   PULP

Q5. यदि शब्दों को उल्टी वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार बायें से दायें व्यवस्थित किया जाता है, तो इनमें से कौन-सा शब्द बायें छोर से दूसरा होगा? 



RAMO
HASG
BREW
DEAR
इनमें से कोई नहीं 
Q6. यदि सभी शब्दों को वर्णमाला क्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है और फिर प्रत्येक शब्द में प्रत्येक वर्ण को वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है, तो वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार, बायें छोर से दूसरे शब्द के दूसरे वर्ण तथा दायें से दूसरे शब्द के तीसरे वर्ण के बीच कितने वर्ण हैं?  
छह    
 तीन
चार
सात
इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि प्रत्येक शब्द के प्रत्येक स्वर को वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार इसके अगले वर्ण से बदला जाता है, तो बायें छोर से दूसरे शब्द के तीसरे वर्ण तथा दायें छोर से तीसरे शब्द के तीसरे वर्ण के बीच कितने वर्ण हैं?
2
12
13
11
इनमें से कोई नहीं  
Directions (8-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न है और उसके नीचे तीन कथन क्रमांक I, II और III दिए गए हैं। आपको यह निर्णय करना है कि कथनों में दिया गया डाटा प्रश्नों के उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। सभी कथनों को पढ़िए तथा उत्तर दीजिये। 


Q8. निम्नलिखित में से कौन-से कथन में, “Z , W से छोटा है” निश्चित रूप से सत्य है? 



कथन: 
I. W > U ≥ P = X
II. M < P >S ≥ R > T
III. A < R > B > Z
 यदि कथन I और II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है। 
 यदि कथन I और III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है। 
यदि कथन II और III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है। 
यदि या तो कथन I या कथन II या कथन III में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि सभी निष्कर्षों I, II और III में मिलाकर दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है। 
Solution:
All statements are required to answer the questions.
Q9. आठ विद्यार्थियों-A, B, C, D, E, F, G और H की कक्षा की एक  परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले तीन विद्यार्थियों में से G कौन-से स्थान पर है?  
कथन:  
I.D के अंक तीन विद्यार्थियों के अंकों से अधिक हैं। H के अंक कम से कम 5 विद्यार्थियों के अंकों से अधिक है। F कक्षा में चौथे स्थान पर है। 
II. B के अंक, A के अंकों से अधिक है, जबकि E, शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले चार विद्यार्थियों में से नहीं है। 
III. E के अंक, C के अंकों से अधिक है लेकिन B के अंकों से कम हैं, जिसके अंक D के अंकों से अधिक है। A के अंक F के अंकों से कम हैं। 
 यदि कथन I और II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है।
 यदि कथन I और III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है। 
 यदि कथन II और III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है।
 यदि या तो कथन I या कथन II या कथन III में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि सभी निष्कर्षों I, II और III में मिलाकर दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Solution:
All statements are required to answer the questions.
Q10.  यदि सात विद्यार्थियों अर्थात्- A,  B, C, D, E, F और G की एक पंक्ति है, जो उत्तर की ओर उन्मुख है। क्या B और E एक दूसरे के निकट हैं?  
कथन:
I. A और G के बीच केवल दो विद्यार्थी हैं। D, C के दायें से चौथे स्थान पर है।
II.  B, F के बायें से दूसरे स्थान पर है, जो पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर है। G, C के दायें से तीसरे स्थान पर है, जो A के निकट है।
III. E, D के बायें से चौथे स्थान पर है, जो A के दायें से तीसरे स्थान पर है।
 यदि कथन I और II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है।
 यदि कथन I और III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है।
 यदि कथन II और III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है।
यदि या तो कथन I या कथन II या कथन III में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
 यदि सभी निष्कर्षों I, II और III में मिलाकर दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Solution:
Statement II and III are sufficient to answer the question.
Directions: (11-15): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये। 


दस खिलाड़ी  अर्थात्-A, B, C, D, E, F, G,I, J और H हैं, जो दो समानांतर पंक्तियों में इस प्रकार बैठे हैं कि एक पंक्ति में बैठे व्यक्ति, दूसरी पंक्ति में बैठे व्यक्तियों की ओर उन्मुख हैं।
E, C के दायें से तीसरे स्थान पर है, जो D के विपरीत है। D, उस व्यक्ति की ओर उन्मुख है, जो A के बायें से दूसरे स्थान पर है। F, B के दायें से दूसरे स्थान पर है, जो A के निकट नहीं है। G, H के निकट नहीं है लेकिन J के ठीक बायीं ओर है, जो D के निकट नहीं है। H, उस व्यक्ति के विपरीत बैठा है, जो E के बायें से चौथे स्थान पर है। C और J किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठे हैं। B और E समान पंक्ति में हैं। I उत्तर की ओर उन्मुख नहीं है।

Q11. इनमें से कौन I के विपरीत बैठा है? 



B
E
A
H
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 24th November | Latest Hindi Banking jobs_10.1
Q12. दी गई व्यवस्था के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?

 C, B के विपरीत विकर्ण बैठा है।
 A, J के विपरीत बैठा है, जो G के ठीक दायीं ओर है।
 B, H के विपरीत बैठा है।
 B, H के विपरीत बैठा है और दक्षिण की ओर उन्मुख है।
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 24th November | Latest Hindi Banking jobs_10.1
Q13.  G और H के बीच कौन बैठा है?
J
F
A
D
C
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 24th November | Latest Hindi Banking jobs_10.1
Q14.इनमें से कौन A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
J
F
H
D
कोई नहीं  
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 24th November | Latest Hindi Banking jobs_10.1
Q15.  निम्नलिखित में से कौन किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है?
I
F
C
D
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 24th November | Latest Hindi Banking jobs_10.1
               

You may also like to Read:


Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *