Latest Hindi Banking jobs   »   Must Do Banking Awareness Topics for...

Must Do Banking Awareness Topics for Interviews 2022 : SBI और IBPS इंटरव्यू 2022 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस टॉपिक, कितनी तरह के होते हैं बैंक चेक (Types of Cheques)

 Must Do Banking Awareness Topics for Interviews 2022 : SBI और IBPS इंटरव्यू 2022 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस टॉपिक, कितनी तरह के होते हैं बैंक चेक (Types of Cheques) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Types of Cheques: Banking Awareness Special Series


हम सभी जानते है कि SBI PO इंटरव्यू कॉल लेटर 2022 (SBI PO Interview Call Letter 2022) जारी हो चुका है,और IBPS का रिजल्ट भी जारी होने वाला है. इससे पहले कई बैंकिंग मेंस परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं और अब इनका अगला चरण साक्षात्कार (Interview) होगा. बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी सभी परीक्षाओं के साक्षात्कार में अधिकांश सवाल बैंकिंग अवेयरनेस यानि बैंकिंग से जुड़ी हाल ही घटनाओं से पूछे जाते है, ऐसे में उम्मीदवारों के लिए जरुरी है कि वे हाल के Important Banking Event के बारे में अपडेट रहे और इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का Confident के जवाब दें. Candidates की इसी बात को समझते हुए Adda247 की टीम ने आपके लिए तैयार की है SBI और IBPS इंटरव्यू 2022 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़. 




इस सीरीज़ में, हम रोज़ाना (daily basis) आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण बैंकिंग अवेयरनेस टॉपिक्स लेकर आएंगे, इसी कड़ी में आज की हमारी इस सीरीज़ का टॉपिक- कितनी तरह के होते हैं बैंक चेक (Types of Cheques)यदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको बैंक चेक (Types of Cheques) के बारे में अच्छी Knowledge हो. इस आर्टिकल में आगे बैंकों के चेको (Types of Cheques) से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी यानी बेसिक फैक्ट्स दिए जा रहे हैं



कितनी तरह के होते हैं बैंक चेक (Types of Cheques): SBI और IBPS इंटरव्यू 2022 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़



बैंकिंग प्रणाली में चेक बहुत ही महत्वपूर्ण होते है। यह एक प्रकार का paper डॉक्यूमेंट है जो बैंक अपने ग्राहकों को जारी करता है। इसके बाद ग्राहक जिसका नाम डालकर इसे जारी करता है, बैंक द्वारा उसे चेक मे भरा हुआ amount दे दिया जाता है।

 
चेक कई प्रकार के होते हैं जो निम्न हैं-
1. धारक चेक ( Bearer Check) – इसमे बैंक चेक धारण करने वाले को राशि का भुगतान कर देगा तथा बैंक चेक जारी करने वाले से इस बारे verification नही करती है।
 
2. Crossed check या Account Pay– इसमे चेक के बायी तरफ दो रेखा खींच दी जाती है। इसमे नगद राशि नही मिलती है यह राशि सीधी account मे जाती है। 
3. Order check – इसमे बैंक द्वारा राशि देने से पहले, जिसका नाम चेक मे लिखा है उसका verification करती है। इसमे राशि उसी व्यक्ति को दी जाती है जिसका नाम चेक मे लिखा गया है। 
4. Open check – इसमे किसी बैंक मे चेक लाने वाले व्यक्ति को राशि दे दी जाती है। इसमे जारी करने वाले व्यक्ति के signature चेक के दोनों तरफ होते हैं। 
5. Post dated check – यह चेक वर्तमान दिनांक मे जारी नही किया जाता बल्कि भविष्य की दिनांक के लिए जारी किया जाता है। इसके आधार पर बैंक वर्तमान समय में राशि जारी नही करेगी जब तक उसकी दिनाक नही आ जाती है। 
6. Stale check – ऐसा चेक जिसकी validity समाप्त हो चुकी है। यह जारी होने के दिन से 3 महीने पुराना होने पर स्वीकार नहीं होता है।
7. Self check – इसमे चेक जारी करने वाला व्यक्ति धारक की जगह पर self लिख देता तथा यह केवल ग्राहक अपने द्वारा ही राशि अपने बैंक से निकाल सकता है। 


 Also Check 

Must Do Banking Awareness Topics for Interviews 2022 : SBI और IBPS इंटरव्यू 2022 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस टॉपिक, कितनी तरह के होते हैं बैंक चेक (Types of Cheques) | Latest Hindi Banking jobs_4.1


 अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS या SBI का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नई पहल Banking awareness Special Series के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें.

Must Do Banking Awareness Topics for Interviews 2022 : SBI और IBPS इंटरव्यू 2022 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस टॉपिक, कितनी तरह के होते हैं बैंक चेक (Types of Cheques) | Latest Hindi Banking jobs_5.1