जैसा कि आप सभी जानते है भारतीय स्टेट बैंक जल्द ही SBI PO के पद उम्मीदवारों का चयन करने के लिए फाइनल राउंड यानि इंटरव्यू आयोजित करने वाला हैं. हम उम्मीद है कि उम्मीदवारों की इंटरव्यू की तैयारी अब फाइनल स्टेज में होगी. इंटरव्यू के दौरान अक्सर ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनके जवाब उम्मीदवार को नहीं पता होते, ऐसी परिस्थिति में अक्सर अभ्यर्थी घबरा जाते हैं और अपना आत्मविश्वास खो देते हैं। इसलिए आज हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर करने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप किसी सवाल का जवाब न आने पर भी आसानी से स्थिति को संभाल सकते हैं। आइए देखते हैं क्या हैं वे सभी टिप्स-
क्या करें जब इंटरव्यू में आपको न आता हो कोई जवाब (What to do when you don’t know the answer in Interview):
क्या करें जब इंटरव्यू में आपको न आता हो कोई जवाब- जानें इंटरव्यू में न कहने के आसान टिप्स
1. मैं इस बारे में नहीं जानता हूँ लेकिन….- जब आपको किसी प्रश्न को जवाब नहीं पता हो तो झूठ बोलने से अच्छा है कि आप सच बोल दें। मना करते समय अगर आप सीधा मना नहीं करना चाहते हैं तो आप इस तरह से भी मना कर सकते हैं-
उदाहरण के लिए अगर आपसे किसी योजना के बारे में पूछा गया है और आपको उस बारे में नहीं पता हो तो आप बोलें कि माफ कीजिएगा, मुझे इस बारे में नहीं पता लेकिन ऐसी ही योजना …… राज्य सरकार/केंद्र सरकार ने शुरू की थी जिसमें………….. महत्वपूर्ण बातें हैं।
2. ये एक अच्छा प्रश्न है लेकिन क्या आप प्रश्न को थोड़ा और समझा सकते हैं- जब आपको प्रश्न समझ न आए या आपको प्रश्न समझ आने के बाद भी समझ न आए कि वे अधिकारी आपसे किस तरह के जवाब की उम्मीद कर रहे हैं, उस परिस्थिति में आप उनसे प्रश्न की व्याख्या करने का आग्रह कर सकते हैं। इस तरह आप वही जवाब देने में खुद को समर्थ पाएँगे जो अधिकारी आपसे सुनना चाहते हैं।
3. मुझे बहुत खुशी हुई कि आपने मुझसे ये प्रश्न किया। मैं इस बारे में अभी और जानना चाहता था लेकिन अभी मैं इस बारे में जवाब देने में असमर्थ हूँ।- इस तरह के जवाब से अधिकारियों के मन में आपकी ये बात बैठ जाती है कि आप कुछ भी सीखने से पीछे नहीं हटते और आप किसी भी नकारात्मक स्थिति को हल कर लेंगे। याद रखिए कि आपके ज्ञान की जानकारी उन्होंने प्री और मेंस की परीक्षा में ही कर ली है। इस वक्त वो सिर्फ स्थितियों को संभालने की आपकी खूबियों को परखना चाहते हैं.
4. माफ कीजिएगा, मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है- जब किसी प्रश्न का जवाब समझ न आए तो ये सबसे आसान तरीका है मना करने का। चेहरे पर एक मुस्कान के साथ आप प्रश्न का जवाब देने में अपनी असमर्थता बता सकते हैं। कोशिश करिए कि आप जैसे हैं, वैसे ही उनके सामने रहें। किसी भी प्रकार का नकारात्मक जवाब देने से बचें और यदि कभी नकारात्मक जवाब देना जरूरी हो तो उस प्रश्न के सकारात्मक बिंदु भी साक्षात्कारकर्ता के सामने प्रस्तुत करें।
उम्मीद है कि ये सभी बिंदु आप परीक्षा में याद रखेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके आएँगे, इंटरव्यू के लिए शुभकामनाएँ!