IBPS PO Prelims Time management 2020 | Time management tips for IBPS PO Prelims EXAM in Hindi
IBPS PO Prelims Time management 2020 : IBPS PO prelims 2020 परीक्षा 3 अक्टूबर से शुरू हो गई है. आज यानी 11 अक्टूबर को परीक्षा का तीसरा और अंतिम दिन है. हमें उम्मीद है कि जो उम्मीदवार आगामी बैंकिंग परीक्षा में बैठने वाले हैं उन्होंने अपनी प्रिपरेशन पूरी कर ली होगी. हम यहाँ आप सभी उम्मीदवारों के लिए टाइम मैनेजमेंट टिप्स ले कर आये हैं. यदि आप भी इस परीक्षा में सफल होकर बैंकिंग क्षेत्र में कार्य करने का प्लान बना रहे हैं, तो उसके लिए सबसे अवश्यक है कि आप टाइम मैनेजमेंट करें. हम सभी जानते हैं, IBPS PO परीक्षा में अनुभागीय समयसीमा होती है, जिसकी वजह से इस परीक्षा में स्पीड का महत्त्व बहुत अधिक बढ़ जाता है. अगर आपके पास कैलकुलेशन स्पीड और एक्यूरेसी दोनों है तो आसानी से आईबीपीएस पीओ परीक्षा पास कर सकते हैं. यह दोनों आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं? इसके लिए टाइम मैनेजमेंट करना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है.
Time Management Tips: IBPS PO Prelims 2019
जैसा कि आप सभी जानते हैं, प्रिलिम्स परीक्षा आपकी भर्ती के लिए प्रवेश द्वार है, इसमें सभी प्रश्न हल करने की कोशिश न करें, बल्कि उन्ही प्रश्नों को हाथ लगायें जिनमें आपकी पकड़ अच्छी है, आपके पास समय की कमी होगी जिसका उपयोग अन्य स्कोरिंग भागों में किया जा सकता है. प्रीलिम्स परीक्षा सिर्फ योग्यता परीक्षा है, जिसके अंक फ़ाइनल मेरिट लिस्ट बनाने में नहीं देखें जायेंगे, इसलिए यदि कोई जटिल और लम्बा प्रश्न शुरू में आ जाता है तो उसे छोड़ कर आगे बढ़ जाएँ. IBPS PO परीक्षा को क्रैक करने के लिए सरल टाइम मैनेजमेंट टिप्स को फ़ॉलो करें.
English section Time management : 20 minutes (Due to sectional timing)
ज्यादा परेशान न हों, शुरू में आसान प्रश्नों का प्रयास करें. यदि आप रीडिंग में अच्छे हैं तो आप Reading comprehension के साथ पेपर की शुरूआत कर सकते हैं या फिर व्याकरण भाग के साथ शुरुआत करें हैं. प्रश्नपत्र को कैसे शुरू करना है, यह आपकी क्षमता पर निर्भर करता है. किसी टॉपिक को कितना समय देना है( यदि प्रश्नपत्र इस प्रकार आता है) यह पहले से निर्धारित करें. उदहारण के लिए आप यहाँ टेबले देख सकते हैं
Error detection | 3 minutes |
Sentence Improvement | 2 minutes |
Cloze test | 3 minutes |
Fillers | 2 minutes |
Para jumbles | 3 minutes |
Reading comprehension | As per your reading skill (Not more than 4-5 minutes) |
quantitative aptitude section Time management : संख्यात्मक अभियोग्यता अनुभाग ( 20 मिनट )
उम्मीदवारों को इस सेक्शन से सबसे ज्यादा डर लगता है. लेकिन अगर अच्छी तरह से इसका अभ्यास किया है तो आप आसानी से इसमें अच्छा स्कोर कर सकते हैं. प्रश्नों का प्रयास करते समय घबराएं नहीं. उन टिप्स का अभ्यास और प्रयोग करें जिससे कुछ सेकंड में प्रश्न को हल किया जा सकता है. लंबे समय तक एक ही सवाल में टिकें न रहें.
Number series | 3 minutes |
Simplifications & Approximation | 2 minutes |
Quadratic equation | 4 minutes |
Data Interpretation | 5 minutes |
Miscellaneous | In the left out time |
सुनिश्चित करें कि आप जो भी उत्तर दे रहे हैं वह बिल्कुल सही हैं. टाइम मैनेजमेंट के साथ-साथ एक्यूरेसी महत्वपूर्ण है. अनुमान के आधार पर उत्तर न दें. ऐसे में आपके स्कोर में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि नेगेटिव मार्किंग है.
यह भी पढ़ें –
- IBPS PO prelims Expected Good Attempts 2020 : जानिए IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अच्छे प्रयास
- IBPS PO Cut-off 2020 : गत वर्ष IBPS PO प्रीलिम्स, मेन्स और फाइनल कट-ऑफ की जाँच यहाँ करें.
- IBPS PO Prelims Exam analysis 2020 : प्रीलिम्स परीक्षा की सभी शिफ्ट की समीक्षा और Good Attempts ( 3 अक्टूबर)
- IBPS PO Prelims Exam 2020 : 10 और 11 अक्टूबर की प्रीलिम्स परीक्षा में न करें ये गलतियाँ!
Reasoning Ability Section Time management : तार्किक क्षमता अनुभाग ( 20 मिनट )
इस खंड के माध्यम से आपकी सोचने की क्षमता और तर्क क्षमता का परिक्षण किया जाता है. इस खंड में पज़ल्स सबसे अधिक अंकों का आता है लेकिन कभी-कभी जटिलता के कारण समय भी अधिक लगता है. एक विषय पर कितना समय लगाना चाहिए, यहाँ देखें और इसके अनुसार ही आप अपने अनुसार समय निर्धारित कर सकते हैं –
Inequality | 3 minutes |
Coding- Decoding | 2 minutes |
Blood relation, Direction sense | 4 minutes |
Miscellaneous | 4 minutes |
Puzzles | 6-7 minutes |
अभ्यर्थियों, हम आशा करते हैं कि ये टिप्स आपकी IBPS PO परीक्षा के संघर्ष में मदद करेंगे. यदि आपके पास कोई समस्या है, और उसके बारे में हमसे पूछना चाहते हैं तो हमसे Adda247 app के doubts section पर पूछ सकते हैं.