Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Exam analysis 2020 :...

IBPS PO Exam analysis 2020 : 3, 10 और 11 अक्टूबर की प्रीलिम्स परीक्षा के Reviews और Good Attempts (All Shifts)

IBPS PO Exam analysis 2020 : 3, 10 और 11 अक्टूबर की प्रीलिम्स परीक्षा के Reviews और Good Attempts (All Shifts) | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS PO prelims Analysis 2020: All Shift Exam Review for 3, 10 और 11 Oct Prelims Exam

IBPS PO Prelims Exam analysis 2020:- IBPS PO 2020 Prelims परीक्षा 3 अक्टूबर 2020 से शुरू होकर 10 अक्टूबर और 11 अक्टूबर 2020 को तीन दिनों में आयोजित की गयी. ऐसे में आगामी परीखाओं की तैयारी करने वाले  उम्मीदवारों को 3 और 10 और 11 अक्टूबर को आयोजित की गयी इन परीक्षाओं का विश्लेषण एक बार जरुर देखना चाहिए. 

3 और 10 अक्टूबर 2020 को यह परीक्षा 4 शिफ्ट में आयोजित की गई , जबकि 11 अक्टूबर को शिफ्टों में कमी देखी गयी. इंग्लिश, रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड तीन सेक्शन थे. कुल मिलाकर प्रीलिम्स परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम था.(Overall the level of Prelims Exam was easy to Moderate). उम्मीदवारों की मदद के लिए हमने सभी शिफ्ट का विस्तृत विश्लेषण उपलब्ध कराया था और आज भी हम उम्मीदवारों की हेल्प के  लिए  IBPS PO Prelims exam analysis 2020 की इन सभी शिफ्टों का विस्तृत विश्लेषण दे रहे हैं. ताकि आपको अलग-अलग पोस्ट पर जाकरन देखना पड़े (IBPS RRB PO Prelims All shifts Exam Review & Asked Questions)  

 सभी छात्र परीक्षा विश्लेषण की मदद से कठिनाई स्तर(IBPS PO PRELIMS difficulty level 2020), प्रत्येक विषय से पूछे गए प्रश्न और विस्तृत विश्लेषण की जाँच यहाँ कर सकते हैं. यहां, हम आपको अनुभाग-वार(section-wise) और शिफ्ट-वार पेपर विश्लेषण प्रदान कर रहे हैं. जो उम्मीदवार आगामी किसी बैंकिंग परीक्षा में बैठने वाले हैं या आगामी शिफ्ट में परीक्षा में बैठने वाले हैं, उन्हें Exam Review अच्छे से पढ़ना चाहिए. 


IBPS PO Prelims Memory Based Paper 2020 in Hindi : IBPS PO मेमोरी बेस्ड, Download Free PDF



IBPS PO Prelims Exam analysis 2020 : सभी शिफ्टों की प्रीलिम्स परीक्षाओं का विश्लेषण 

IBPS PO 2020 चार शिफ्ट में आयोजित की गयी थी. स्टूडेंट्स की ओर से दिए गये reviews के अनुसार, परीक्षा का लेवल ईज़ी टू मॉडरेट यानी सरल से मध्यम था. सभी शिफ्ट का विस्तृत विश्लेषण आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से देख सकते हैं. 


IBPS PO Prelims Exam Shift Timing

आईबीपीएस 3, 10 और 11 अक्टूबर 2020 को एक दिन में 4 पारियों में IBPS PO PRELIMS परीक्षा ऑनलाइन आयोजित कर रहा है. परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग समय यहाँ दिया गया है और परीक्षण आमतौर पर रिपोर्टिंग समय के एक घंटे बाद शुरू होता है. परीक्षण की अवधि 1 घंटे है, इसलिए पूरी प्रक्रिया समाप्त होने में लगभग 2 घंटे लगते हैं.

  • Shift 1:- 8:00 AM
  • Shift 2:- 10:30 AM
  • Shift 3:- 01:00 PM
  • Shift 4:- 03:30 PM

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2020 : 

छात्र की समीक्षाओं के अनुसार, परीक्षा का स्तर आसान से माध्यम था.रीजनिंग सेक्शन पज़ल्स के सबसे अधिक प्रश्न थे, क्वांट सेक्शन में डेटा इंटरप्रिटेशन विषय से सबसे ज्यादा प्रश्न थे और अंग्रेजी सेक्शन में reading comprehension से अधिक प्रश्न थे. प्रश्नों के बारे में अधिक जानने के लिए, इस लेख में exam analysis shift-wise दिया गया है. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सभी पारियों की परीक्षा समीक्षा देख सकते हैं, साथ ही सभी स्लॉट में पूछे गए प्रश्न भी जान सकते हैं. 

 IBPS PO Prelims Exam Analysis : 3rd October 2020
IBPS PO Shift 1 Exam Analysis IBPS PO Shift 2 Exam Analysis
IBPS PO Shift 3 Exam Analysis IBPS PO Shift 4 Exam Analysis

 
 

 IBPS PO Prelims Exam Analysis : 11th September 2020
IBPS PO Shift 1 Exam Analysis IBPS PO Shift 2 Exam Analysis
 

Previous Year IBPS PO Prelims Exam Analysis 

आपको गत वर्ष के परीक्षा विश्लेषण को भी देख लेना चाहिए, इससे परीक्षा स्तर और परीक्षा में होने वाले बदलाव को समझने में मदद मिलेगी. 

IBPS PO प्रीलिम्स 2019: परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा 12 October
Shift 2 Shift 3 Shift 4 GA Questions

IBPS PO Exam analysis 2020 : 3, 10 और 11 अक्टूबर की प्रीलिम्स परीक्षा के Reviews और Good Attempts (All Shifts) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2020- Frequently Asked Questions

Q. IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा 3 अक्टूबर परीक्षा में प्रश्न का स्तर क्या था?

Ans. IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा आसान से मध्यम थी.

Q. IBPS PO प्रीलिम्स 2020 की परीक्षा कितने पालियों में आयोजित की जाएगी?

Ans. परीक्षा एक दिन में 4 पारियों में आयोजित की जाएगी और 3, 10 और 11 अक्टूबर को होगी.

Q. 3 अक्टूबर की IBPS PO प्रारंभिक के लिए औसत अच्छे प्रयास क्या हैं?

Ans. Good attempts for IBPS PO Exam: 74 – 80.(IBPS PO परीक्षा के लिए अच्छे प्रयास: 74 – 80).

Q. IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा में 3 अक्टूबर के अंग्रेजी खंड के औसत अच्छे प्रयास क्या हैं?

Ans:- IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा में अंग्रेजी सेक्शन के औसत अच्छे प्रयास 22-25 हैं. 




Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *