Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Exam 2020 : 10...

IBPS PO Exam 2020 : 10 और 11 अक्टूबर की प्रीलिम्स परीक्षा में न करें ये गलतियाँ!

IBPS PO Exam 2020 : 10 और 11 अक्टूबर की प्रीलिम्स परीक्षा में न करें ये गलतियाँ! | Latest Hindi Banking jobs_2.1


Avoid these mistakes in your IBPS PO Prelims Exam on 10th and 11th Oct

Institute of Banking Personnel Selection(IBPS) ने 3 अक्टूबर 2020 को 4 शिफ्ट में IBPS PO Prelims 2020 परीक्षा का आयोजन किया था. अब आगे 10 और 11 अक्टूबर 2020 को 4-4 शिफ्ट में परीक्षाओं का  आयोजन होगा. 10 और 11 अक्टूबर 2020 को जो उम्मीदवार IBPS PO 2020 परीक्षा में बैठने वाले हैं, उन्हें 3 अक्टूबर को आयोजित हुई परीक्षा से कुछ न कुछ सिखाने का प्रयास करना चाहिए. 

Do not delay taking out print out of your call letter-आपको परीक्षा केंद्र इस भरोसे पे नहीं जाना चाहिए कि printing facility वहां उपलब्ध होगी. आपको एडमिट कार्ड जल्द से जल्द डाउनलोड कर लेना चाहिए. exam guidelines को ले कर IBPS बहुत सख्त है और किसी भी उम्मीदवार के लिए नियम में बदलाव नहीं हो सकता है, इस लिए बिना एडमिट कार्ड आपको exam में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

IBPS PO Admit Card 2020 -Download IBPS PO Prelims Call letter

 

यह भी पढ़ें – 

Read the social distancing instructions very carefully-यह इस वर्ष सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है. परीक्षा के संचालन में Social distancing mode का उल्लेख अधिसूचना और आपके कॉल लेटर में किया गया है. एक बार सभी बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें और दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करें. 

Install Arogya Setu App or get a declaration that you are COVID free- हां, छात्रों को परीक्षा केंद्र में Arogra setu app पर अपनी स्थिति दिखानी होगी या अधिसूचना में उल्लिखित घोषणा पत्र दिखाना होगा. यह बिलकुल अनिवार्य है. आप नीचे दिए गए लिंककी मदद से विवरणों की जांच कर सकते हैं.

IBPS COVID19 Guidelines for Students appearing in IBPS PO 2020 Exam- Social Distancing, Arogya Setu APP must

Practice with the memory based paper- मेमोरी आधारित प्रश्न पत्र सभी IBPS PO प्रीलिम्स उम्मीदवारों के लिए सबसे अधिक जरुरी चीज है और यदि आपकी परीक्षा 10 या 11 अक्टूबर को है, तो आपके पास उन प्रश्नों के साथ अभ्यास करने का अतिरिक्त लाभ है जो IBPS ने 3 अक्टूबर को आयोजित परीक्षा में पूछे गए हैं. आप नीचे दिए गए लिंक से IBPS PO memory based 2020 free pdf  की जाँच कर सकते हैं. 

Do not miss check out the exam analysis of IBPS PO Prelims 2020- यह प्रत्येक उम्मीदवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम है और हम आपको सभी शिफ्टों के परीक्षा विश्लेषण को ध्यान से पढ़ने का सुझाव देते हैं ताकि आप आईबीपीएस द्वारा आयोजित विभिन्न पाली में पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के लिए  विषयों में बदलाव और अच्छे प्रयासों(good attempts) को समझ सकें.

इस समय आपको अधिक से अधिक प्रैक्टिस पर फोकस करना चाहिए. स्पीड बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए. 3 अक्टूबर को आयोजित  IBPS PO Prelims 2020 में पूछे गए प्रश्नों की तरह के प्रश्नों का अभ्यास जरुर करें. अभी तक की सभी शिफ्ट में परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम था और आगे भी हम इसी चीज की उम्मीद करते हैं. आप खुद पर भरोसा रखें और आखरी समय में जो कुछ कमी हैं, उसमें  सुधार करें. bankersadda की तरफ से आप सभी को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं!


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *