Latest Hindi Banking jobs   »   कैलकुलेशन स्पीड Improve करने के लिए...

कैलकुलेशन स्पीड Improve करने के लिए Tips

कैलकुलेशन स्पीड Improve करने के लिए Tips | Latest Hindi Banking jobs_3.1

अगर आप IBPS क्लर्क, IBPS पीओ, SBI क्लर्क पीओ और RBI, IBPS RRB PO, CLERK, SSC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें आपकी कैलकुलेशन स्पीड आपकी सफलता के लिए बहुत जरुरी है। बिना अच्छी स्पीड के बैंकिंग परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर पाना असंभव हैं। आपने कुछ लोगों को देखा होगा, जो अपनी कैलकुलेशन स्पीड से सबको आश्चर्य में डाल देते हैं। ऐसे लोग बहुत आसानी से बैंकिंग परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर लेते हैं। अगर आप भी ऐसे ही अपनी स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़कर अब आप भी अपनी क्षमता को बढ़ा सकेंगे।  
आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपनी स्पीड में जबरदस्त तेजी ला सकते हैं।
बैंकिंग से सम्बंधित परिक्षाओं में संख्यात्मक अभियोग्यता(क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूट)  विषय में कैलकुलेशन (गणना) की आवश्यकता होती है और प्रश्नों की संख्या के मुकाबले समयसीमा बहुत कम होने से, सब कुछ आपकी स्पीड पर निर्भर करता है। कैलकुलेशन स्पीड में बहुत से उम्मीदवार मात खा जाते है जिसकी वजह से परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। यही कारण है कि तार्किक योग्यता के मुकाबले संख्यात्मक अभियोग्यता की कट ऑफ कम जाती हैं। कैलकुलेशन स्पीड बढ़ाने के लिए अभ्यास सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। आप जितना आभ्यास करेंगे उतना ही आपकी स्पीड बढ़ती जाएगी।
हाल ही में, IBPS ने IBPS PO के लिए रिक्तियां जारी की हैं, IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा अक्टूबर में आयोजित हो रही है। साथ ही, IBPS क्लर्क और SO की भी अधिसूचना जल्द ही जारी होने वाली हैं। नाबार्ड ने भी रिक्तियां जारी की है। अगर आप इन आगामी परीक्षाओं में सफल होना चाहते हैं तो आपको अपनी कैलकुलेशन स्पीड में तेजी लानी होगी, इसके लिए आप नीचे दी गई इन कैलकुलेशन स्पीड टिप्स का अनुसरण करें। 

कैलकुलेशन स्पीड कैसे बढ़ाएं (How to increase calculus speed)

अपना बेस मजबूत  करें
सबसे जरुरी है कि आप अपने बेस को मजबूत करें। अगर आप कुछ भी बहुत अच्छे से सीखना चाहते है तो सबसे पहले उसके बेसिक को मजबूत करना बहुत आवश्यक हो जाता है। इसीलिए कैलकुलेशन में भी आप बेसिक चीजें जैसे योग (एडीशन), घटाना , गुणा, भाग को मजबूत करें। क्योंकि ये कैलकुलेशन की बुनियाद है इसी पर कैलकुलेशन की ईमारत टिकी हुई हैं। 
गुणन सारणी या पहाड़ा(TABLE) को याद कर लें
अगर आप कैलकुलेशन स्पीड बढ़ाना चाहते हैं, तो उसके लिए पहाड़ा याद होना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता हैं, बैंक की परीक्षा को देखते हुए आपको कम से कम 20 तक की टेबल आपकी जुबान पर होनी चाहिए। तभी आप परीक्षा में तेजी से कैलकुलेशन कर सकते हैं। इसके साथ ही 1 से 25 तक के वर्ग मूल्यों (स्क्वायर वैल्यूज) को भी याद कर लें।
इसके लिए आप एक पेपर में टेबल और स्क्वायर वैल्यूज लिख कर अपनी स्टडी टेबल के ऊपर लगा सकते है, आते जाते जब आप उसे बार बार देखेंगे वो आपको याद रहेंगे। जिनकी कैलकुलेशन बहुत कमजोर है, उनके लिए यह बहुत फायदेमंद हैं।
बिना पेन-कॉपी के कैलकुलेशन करने का अभ्यास करें : 
गणना (कैलकुलेशन) की गति में अगर आप सुधार करना चाहते हैं तो कोशिश करें कि पेन-कॉपी की जगह विजुअलाइजेशन स्किल या मानसिक कैलकुलेशन स्किल का विकास हो, जिससे आप दिमाग में ही अधिक से अधिक कैलकुलेशन कर सकें और आपको सभी चीजें पेपर में न लिखनी पड़े और आपका समय बच सके। कई रिसर्च रिपोर्ट में यह साबित हो चुका है कि विज़ुअलाइज़ेशन की तकनीक छात्रों को किसी भी जानकारी को बेहतर तरीके से समझने में मदद करती है। इसक लिए अधिक से अधिक विजुअलाइजेशन स्किल को इम्प्रूव करें। इसका अभ्यास आप कभी भी कर सकते हैं।
बेहतर तकनीकी अपनायें (वैदिक गणित) : 
संख्यात्मक अभियोग्य के प्रश्नों को नियमित समय में हल करना चाहते हैं, तो आवश्यक हो जाता है कि एक बेहतर तकनीकी का अनुसरण करें। आप वैदिक गणित को अपना कर कैलकुलेशन को बेहतर कर सकते हैं  वैदिक गणित के माध्यम से आप बड़ी-बड़ी कैलकुलेशन पलक झपकते ही कर सकते हैं और आपको कॉपी पेन उठाने की आवश्यकता भी नहीं पडेगी।
समयसीमा के अनुसार प्रश्न हल करें :
प्रतिदिन पिछले दिन के मुकाबले अपनी स्पीड बढ़ाये और कम समय में प्रश्न को हल करने का प्रयास करें। इसके लिए आप अपने स्टडी टेबल पर घड़ी रखें या फिर स्टॉप वाच लगा कर अभ्यास करें और आप देखेंगे की प्रतिदिन धीरे-धीरे आपकी रफ़्तार बेहतर होती जाएगी।

इन सभी बिन्दुओं को अपना कर आप अपनी कैलकुलेशन स्पीड में जबरदस्त परिवर्तन ला सकते हैं। आपकी सफलता आपकी मेहनत पर निर्भर करती है। कोई भी मुकाम कभी आसानी से नहीं मिलता है, बल्कि उसके लिए जी-तोड़ मेहनत और संघर्ष करना होता है।

अगर हौसले बुलंद हों तो मंजिल में कहाँ दम कि वो न मिले!


 Preparing for IBPS PO 2019? Click here to get free study material and regular updates.
    कैलकुलेशन स्पीड Improve करने के लिए Tips | Latest Hindi Banking jobs_4.1   कैलकुलेशन स्पीड Improve करने के लिए Tips | Latest Hindi Banking jobs_5.1

All the Best BA’ians for IBPS RRB Prelims Results 2019!!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *