IBPS PO Prelims Memory based PDF -English, Quant and Reasoning Questions | IBPS PO Prelims 2020 Memory Based Paper- Download Free PDF in Hindi | IBPS PO Memory Based Paper 2020
IBPS PO Memory Based Paper 2020: IBPS PO Prelims परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर को हुआ था अब कल कल यानी 10 अक्टूबर आर 11 अक्टूबर को प्रीलिम्स परीक्षा के आयोजन का दूसरा और तीसरा दिन है, चार शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी. 3 अक्टूबर को आयोजित IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा की सभी शिफ्ट में दिए गये review के अनुसार, परीक्षा का लेवल ईज़ी टू मॉडरेट यानी सरल से मध्यम था. 3 अक्टूबर को आयोजित IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा की शिफ्ट के विश्लेषण और समीक्षा के आधार हमारे experts ने आपके लिए एक mock test तैयार किया है . यह टेस्ट ख़ास तौर पर उन उम्मीदवारों के लिए तैयार किया गया है, जो आगामी 10 और 11 अक्टूबर को IBPS PO Prelims 2020 Exam में बैठने जा रहे हैं.
हम कहना चाहेंगे कि जो स्टूडेंट्स 10 और 11 अक्टूबर को परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, उन्हें आज की परीक्षाओं में आये प्रश्नों को एक बार सॉल्व करके ज़रूर देखना चाहिए, क्योंकि ये भी हो सकता है कि इसी तरह के प्रश्न आपके exam में भी आ जाएँ, और इसीलिए ADDA247 आपके लिए लेकर आया है – मेमोरी-बेस्ड पेपर (memory-based papers)। जो candidates, IBPS PO Prelims 2020 की आगामी परीक्षाओं में बैठने जा रहे हैं, उन्हें ये PDF ज़रूर देखनी चाहिए. साथ ही आपको इस साल के परीक्षा के स्तर और गुड ATTEMPTS भी देखने चाहिए. IBPS PO Exam के लिए आपको इस IBPS PO Prelims 2020 memory-based papers के साथ प्रैक्टिस करनी ज़रूरी है. IBPS PO Prelims Memory based PDF आपको पूरी सही तैयारी में मदद करेगी. हर एक गलत उत्तर के लिए 0.25 की नेगेटिव मार्किंग भी है. इसलिए, प्रत्येक हम आपको सलाह देते हैं कि आप अपनी एक्यूरेसी पर सबसे ज्यादा ध्यान दें.
Click on the link given below to check IBPS PO Prelims Exam Analysis:
मेमोरी बेस्ड प्रश्न क्यों ज़रूरी हैं ?
- इन प्रश्नों से आप आगामी शिफ्ट की तैयारी कर सकते हैं
- अभ्यास कभी भी पर्याप्त नहीं होता है। इन सभी अतिरिक्त छोटे प्रयासों से आपके मस्तिष्क और शरीर में परीक्षा की आभा बढ़ेगी और आप परीक्षा के दिन बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे
- आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी प्रश्न हल कर सकते हैं आपको केवल पीडीएफ डाउनलोड करने की आवश्यकता है।
- इन मेमोरी बेस्ड पेपर के साथ आगामी परीक्षा के लिए तैयारी करें, प्रैक्टिस के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें और अपना अभ्यास करें।
IBPS PO Prelims Memory based PDF – Download English, Quant and Reasoning Questions (हिंदी में )
IBPS PO Prelims Memory based PDF -English, Quant and Reasoning Answers
Also Check,