Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims 2020 : 10...

IBPS PO Prelims 2020 : 10 और 11 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स

IBPS PO Prelims 2020 : 10 और 11 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Last minute tips for IBPS PO Prelims 2020 exam to be held on October 10 and 11

 IBPS PO Prelims 2020 Last Minute Tips : IBPS PO Prelims 2020 परीक्षा 3 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और आगे 10,11 अक्टूबर 2020 को  IBPS PO 2020 Prelims exam का आयोजन होने वाला है. जो उम्मीदवार आगामी 10 और 11 अक्टूबर 2020 को परीक्षा में बैठने वाले हैं, उन्हें इस समय 3 अक्टूबर को हुई IBPS PO EXAM के आधार पर अपनी प्रिपरेशन को फाइनल टच देना चाहिए. हम यहाँ आप सभी की मदद के लिए लास्ट मिनट टिप्स ले कर आये हैं. आप सभी को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना चाहिए, आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से IBPS PO call letter 2020 डाउनलोड कर सकते हैं. 


IBPS PO Admit Card 2020 : ऐसे डाउनलोड करें IBPS एडिमिट कार्ड 2020


IBPS PO Prelims 2020 Last minute tips

practice with ibps po prelims memory based paper 2020 : 

जो उम्मीदवार 10 और 11 अक्टूबर को IBPS PO Prelims 2020  exam में बैठने वाले हैं, उन्हें मेमोरी बेस्ड पेपर की मदद से प्रैक्टिस जरुर करना चाहिए. ADDA247 हमेशा से  उम्मीदवारों की हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहा है और हमने आपकी मदद के लिए 3 अक्टूबर 2020 को आयोजित हुई IBPS PO EXAM के आधार पर मेमोरी बेस्ड पेपर तैयार किये हैं. जिनके साथ आपको एक बार प्रैक्टिस जरुर करना चाहिए. 



Time Management & Accuracy

परीक्षा के प्रत्येक खंड के लिए 20 मिनट का sectional timing है, इसलिए उम्मीदवारों को उस समय में प्रश्नों का उत्तर देना आवश्यक होगा, वह भी सटीकता यानि  accuracy के साथ. परीक्षा में time management और सटीकता प्राप्त करने पर काम करने की कोशिश करें. प्रश्न पत्र का प्रयास करते समय, एक मिनट से अधिक समय किसी भी प्रश्न को न दें. परीक्षा के दौरान समय पर नज़र रखें. 


Focus on Speed to maximize your Score

उम्मीदवारों को अपनी स्पीड पर इस समय काम करना चाहिए. उम्मीदवारों के पास सभी सेक्शन में कुल प्रश्नों की अपेक्षा समय कम है. ऐसे में बहुत आवश्यक है कि आपकी स्पीड अच्छी हो. स्पीड सिर्फ कैलकुलेशन की ही नहीं बल्कि उम्मीदवारों को अपनी रीडिंग स्किल पर भी ध्यान देना चाहिए कि कितनी जल्दी आप किसी प्रश्न को पढ़ कर समझ सकते हैं. 


Carry your IBPS PO Admit Card, Photograph & ID Proof

उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन अपना फोटो photo ID proof, Photograph और IBPS PO Admit Card 2020 परीक्षा केंद्र में ले जाना होगा. अपना एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें, नहीं तो आपको परीक्षा के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.


Rules to be followed at Exam Centres on IBPS PO Exam Day

परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों द्वारा IBPS Guidelines 2020 को फॉलो करना बहुत आवश्यक है. आप ब्निचे दिए गए लिंक की मदद से विस्तृत covid19 दिशानिर्देश पढ़ सकते हैं. 

IBPS PO COVID19 Guidelines 2020 – स्टूडेंट्स को सोशल डिस्टेंसिंग रूल्स करने होंगे फॉलो, आरोग्य सेतु भी है जरुरी


अपने एडमिट कार्ड में उल्लिखित रिपोर्टिंग समय पर परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें, देर न करें, नहीं तो परीक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. 


यह भी पढ़ें – 

IBPS PO Prelims 2020 : 10 और 11 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_3.1