Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Mains Exam Analysis 2025...
Top Performing

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2025 (12th April): SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा विश्लेषण 2025, जानें परीक्षा कठिनाई स्तर और गुड एटेम्पट

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आज 12 अप्रैल की शिफ्ट के साथ ही SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा 2025 (SBI Clerk Mains Exam 2025) का सफल आयोजन कर लिया है इससे पहले SBI ने 10 अप्रैल को दो शिफ्ट्स में SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा 2025 (SBI Clerk Mains Exam 2025) आयोजित की है जिसका कम्पलीट विशेषण हमने आपको प्रदान किया था.

अब वे सभी उम्मीदवार जो आज एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 2025 में शमिल हुए है या भविष्य में किसी भी बैंकिंग एग्जाम में उपस्थित होने की योजना बना रहे है, यहाँ एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा का कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट के साथ सेक्शन -वाइज विश्लेषण देख सकते है, जो उन्हें अपनी आगे की रणनीति बनाने में मदद करेगा .

इस लेख में हम SBI Clerk Mains परीक्षा 12 अप्रैल की शिफ्ट का विश्लेषण विस्तार दे रहे हैं, जिससे उम्मीदवार अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन करने में मदद मिलेगी.

SBI Clerk Mains Exam (12 अप्रैल 2025) – ओवरऑल एनालिसिस

नीचे दी टेबल में आप जान सकते है कि आज आयोजित की गई SBI क्लर्क मेंस परीक्षा ओवरआल कैसी रही-

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2025 10th April, Shift 1
Exam Details जानकारी
परीक्षा तिथि 12 अप्रैल 2025
समय अवधि 2 घंटे 40 मिनट
कुल प्रश्न 190
कुल अंक 200
ओवरऑल डिफिकल्टी लेवल Moderate
ओवरऑल गुड अटेम्प्ट्स

SBI Clerk Mains परीक्षा विश्लेषण 2025 – 12 अप्रैल

SBI Clerk Mains Exam 2025 – 12 April, shift: Difficulty Level & Good Attempts
सेक्शन कुल प्रश्न अच्छे प्रयास (Good Attempts) कठिनाई स्तर (Difficulty Level)
सामान्य अंग्रेज़ी (General English) 40 Easy to Moderate
मात्रात्मक अभियोग्यता (Quantitative Aptitude) 50 Moderate
तर्कशक्ति और कंप्यूटर (Reasoning & Computer Aptitude) 50 Moderate
सामान्य / वित्तीय जागरूकता (General / Financial Awareness) 50 Moderate
कुल योग (Overall) 190 Moderate

Section-wise SBI Clerk Mains Exam Analysis 2025 (10th April Hindi):

1. SBI Clerk Mains Exam Analysis: General / Financial Awareness

एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 2025 में  सामान्य जागरूकता अनुभाग में 35 मिनट की अनुभागीय समय अवधि के साथ 50 प्रश्न शामिल थे. यहां हमने आज की एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 20254 में पूछे गए GA प्रश्न प्रदान किए हैं-

 

For Complete ListSBI Clerk Mains 2025 में पूछे गए GA Questions

2. SBI Clerk Mains Exam Analysis: General English

नीचे दी टेबल में आप एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 2025 में General English सेक्शन से पूछे गए प्रश्नों को देख सकते है-

Category Topic No. of Questions
Comprehension Reading Comprehension (1) 5
Reading Comprehension (2) 6
Situation Based 1–2
Odd One Out 1
Vocabulary Word Replacement 5
Idioms 1
Double Fillers 7
Grammar Word Rearrangement 5
Para Jumble 5
Starters 1
Miscellaneous 3–4
Total 40

 

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2025, 10 April 2025: English Language
Topics No. Of Questions
Reading Comprehension 5 5
Reading Comprehension 6 6
Word Replacement 5
Word Rearrangement 5
Para Jumble 5
Double Fillers 7
Idioms 1
Situation Based 1-2
Odd one Out 1 1
Starters 1
Miscellaneous 3-4
Total 40

3.SBI Clerk Mains Exam Analysis: Quantitative Aptitude

नीचे दी टेबल में आप एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 2025 में Quantitative Aptitude सेक्शन से पूछे गए प्रश्नों को देख सकते है-

SBI Clerk Mains 12 April Exam Analysis 2025: Quantitative Aptitude
Topics No. Of Questions
Arithmetic 13-14
Caselet DI 5
Table DI (Missing) 5
Double Line DI (Percentage) 3
Double Bar Graph DI 3-4
Missing Number Series 5
Approximation 5
Quadratic Equation 5
Miscellaneous 7-8
Total 50

4.  SBI Clerk Mains Exam Analysis: Reasoning & Computer Aptitude

नीचे दी टेबल में आप एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 2025 में Reasoning Ability & Computer सेक्शन से पूछे गए प्रश्नों को देख सकते है-

SBI Clerk Mains Exam Analysis, 12 April 2025: Reasoning Ability & Computer Knowledge
Topics No. Of Questions
Uncertain Puzzle 3-4
Flat + floor Puzzle (Variable) 5
3 row, 4 column Seating Arrangement 5
Circular Seating Arrangement (Variable) 5
Coded Inequality 3
Coded Syllogism 3
Conditional Coding 3
Blood Relation (Coded) 3-4
Data sufficiency 3
Coded Direction 5
Critical Reasoning 10-12
Total 50
Related Posts
SBI Clerk Mains Memory Based Paper 2025
SBI Clerk Mains Expected Cut Off 2025
SBI Clerk Mains Exam Analysis 2025 (10th April Shift 2)
SBI Clerk Mains 2025 में पूछे गए GA Questions
SBI Clerk Syllabus
  SBI Clerk Salary
  SBI Clerk Cut Off
SBI Clerk Previous Year Papers PDF
SBI Clerk Mains Exam Analysis 2025 (12th April): SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा विश्लेषण 2025, जानें परीक्षा कठिनाई स्तर और गुड एटेम्पट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FAQs

SBI क्लर्क मेन्स 2025, 12 अप्रैल का ओवरऑल लेवल कैसा था?

SBI क्लर्क मेन्स 2025 12 अप्रैल के पेपर का ओवरऑल लेवल मध्यम (Moderate) रहा

SBI क्लर्क मेन्स 2025 अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कितने प्रश्न अटेम्प्ट करने चाहिए?

SBI क्लर्क मेन्स 2025 के सामान्यतः - अटेम्प्ट को अच्छा माना जा रहा है, अधिक जानकरी के लिए पोस्ट देखें.

SBI क्लर्क मेन्स 2025 के Reasoning और Computer Aptitude सेक्शन का लेवल कैसा था?

SBI क्लर्क मेन्स 2025 का Reasoning और Computer Aptitude सेक्शन अपेक्षाकृत कठिन था, विशेष रूप से पजल्स और Seating Arrangement.

SBI क्लर्क मेन्स 2025 के General Awareness सेक्शन में कौन-कौन से टॉपिक पूछे गए?

SBI क्लर्क मेन्स 2025 के General Awareness सेक्शन में करंट अफेयर्स और बैंकिंग अवेयरनेस पूछी गई अधिक जानकरी के लिए पोस्ट देखें.

SBI क्लर्क मेन्स 2025 में कुल कितने प्रश्न थे?

SBI क्लर्क मेन्स 2025 में परीक्षा में कुल 190 प्रश्न थे, जो 200 अंकों के थे.Exam Analysis