Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022...

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 3rd November – Data sufficiency

Topic – Data sufficiency

Direction (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में नीचे दिए गए दो कथन I और II हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। सभी कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए।

Q1. सात व्यक्ति P, Q, R, S, E, F और G 7 मंजिलों पर इस प्रकार रहते हैं कि भूतल की संख्या और भूतल के ऊपर की मंजिल की संख्या 2 है और इसी तरह आगे भी। छठी मंजिल पर कौन रहता है?
कथन:
I. P और G की मंजिलों के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं। F, G के ठीक ऊपर रहता है। E एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है।
II. S चौथी मंजिल पर रहता है। P के ऊपर केवल दो व्यक्ति रहते हैं। R एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। G एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है।
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q2. सात पत्थरों A, B, C, D, E, F और G की चमक की तीव्रता अलग-अलग है। दिए गए पत्थरों में से कौन सबसे अधिक चमकीला है?
कथन:
I. पत्थर C की तुलना में केवल दो पत्थर कम चमकीले हैं। पत्थर D, पत्थर A से अधिक चमकीला है, पत्थर A जो पत्थर G से अधिक चमकीला है। पत्थर E दूसरा सबसे अधिक चमकीला है। पत्थर F सभी में सबसे कम चमकीला पत्थर है।
II. पत्थर A की तुलना में अधिक चमकीले पत्थरों की संख्या, पत्थर A की तुलना में कम चमकीले पत्थरों की संख्या के समान है। पत्थर G, पत्थर C से कम चमकीला है लेकिन पत्थर F से अधिक चमकीला है।
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q3. एक रेस में छह टीमें केरल, गोवा, सिक्किम, दिल्ली, मणिपुर और पंजाब भाग ले रही हैं। कौन सी टीम रेस जीतती है?
कथन:
I. केवल दो टीमों ने दिल्ली से पहले रेस पूरी की। दिल्ली और पंजाब के बीच एक टीम ने रेस पूरी की। गोवा के बाद केवल सिक्किम ने रेस पूरी की।
II. मणिपुर ने पंजाब के ठीक बाद रेस पूरी की। दिल्ली ने केरल से ठीक पहले रेस पूरी की। सिक्किम ने गोवा के ठीक बाद रेस पूरी की।
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q4. छह व्यक्ति टीना, रीना, मीना, कीना, पीना और सीमा दो पीढ़ियों के परिवार से संबंधित हैं। किमा, पीना से किस प्रकार संबंधित है?
कथन:
I. टीना, कीना का पति है। मीना और पीना दूसरी पीढ़ी से संबंधित हैं। रीना, सीमा की पत्नी हैं। पीना, मीना का भाई है।
II. कीना, मीना के पिता से विवाहित है। सीमा, टीना का ब्रदर-इन-लॉ है। मीना एक पुरुष सदस्य है। पीना, सीमा का नेफ्यू है, सीमा जो रीना से विवाहित है।
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q5. सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G का जन्म रविवार से शुरू होने वाले सप्ताह के सात अलग-अलग दिनों में होता है। शनिवार को किसका जन्म हुआ था?
कथन:
I. B का जन्म C से ठीक पहले हुआ था। G के बाद केवल दो व्यक्तियों का जन्म हुआ था। G और A के बीच तीन व्यक्तियों का जन्म हुआ था। E का जन्म A के दो दिन बाद हुआ था।
II. D का जन्म बुधवार को हुआ था। C का जन्म B के बाद हुआ था। D और A के बीच दो व्यक्तियों का जन्म हुआ था। A का जन्म शनिवार को नहीं हुआ था। B का जन्म गुरुवार के बाद किसी एक दिन हुआ है।
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Direction (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में नीचे दिए गए दो कथन I और II हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। सभी कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए।

Q6. आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W आठ मंजिला इमारत में रहते हैं। सबसे नीचे वाली मंजिल की संख्या 1 और सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या 8 है। तीसरी मंजिल पर कौन रहता है?
कथन:
I. V, T के दो मंजिल ऊपर पर रहता है, T जो एक अभाज्य संख्या वाली मंजिल पर रहता है। S और T के मध्य एक व्यक्ति रहता है।
II. P, S के ठीक नीचे रहता है। P और V के मध्य चार व्यक्ति रहते हैं।
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q7. छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक रैखिक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। B के ठीक बायें कौन बैठा है?
कथन:
I. A, F के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। B, F के ठीक बायें बैठा है।
II. B और C के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। न तो B और न ही C पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे हैं।
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q8. सात व्यक्ति, R, S, G, T, N, J और H ने एक ही सप्ताह के विभिन्न दिनों में एक सेल से वाशिंग मशीन खरीदी। सेल सोमवार को शुरू हुई और रविवार को समाप्त हुई। N के बाद कितने व्यक्तियों ने खरीदी?
कथन:
I. R ने या तो सोमवार या गुरुवार को खरीदी। R और G के बीच दो व्यक्तियों ने खरीदी। G और H के बीच तीन व्यक्तियों ने खरीदी। N ने T के तीन दिन बाद खरीदी। S ने J के बाद खरीदी।
II. S ने N के ठीक बाद खरीदी। J ने N से चार दिन पहले खरीदी। T ने R से ठीक पहले खरीदी। H ने R के बाद खरीदी। G ने T से पहले खरीदी। J ने सोमवार को नहीं खरीदी।
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q9. दी गई कूट भाषा में ‘Father’ शब्द को किस प्रकार कूटबद्ध किया गया है?
कथन:
I. दी गई कूट भाषा में, “father of the nation’ को ‘qpr, qrp, pqr, prq’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है और ‘child father of man’ को ‘rqp, prq, pqr, rpq’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है
II. दी गई कूट भाषा में, ‘Make our nation proud’ को ‘rsp, srp, qpr, prs’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है और ‘proud father of child’ को ‘pqr, prq, rpq, srp’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q10. छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक वृत्ताकार मेज पर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। कौन D के ठीक दायें बैठा है?
कथन:
1. B, E के ठीक बायें बैठा है। D, B के विपरीत नहीं है। C और D एक दूसरे के आसन्न हैं।
II. F उस व्यक्ति के विपरीत बैठा है जो D के ठीक बायें बैठा है। E, F के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। A, E के आसन्न नहीं है।
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Direction (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में नीचे दिए गए दो कथन I और II हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। सभी कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए।

Q11. छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। C के ठीक बायें कौन बैठा है?
कथन:
I. E और F के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। B, E के आसन्न बैठा है। D, C के दायें बैठा है।
II. A और D एक दूसरे के आसन्न नहीं हैं। C और D के मध्य एक व्यक्ति बैठा है। B अंतिम छोर पर बैठा है। E, F के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, F जो C के आसन्न है।
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q12. छह व्यक्ति P, Q, R, S, T और U एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। अंतिम बायें छोर पर कौन बैठा है?
कथन:
I. P, R के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। Q, P के आसन्न है। T, S के ठीक दायें बैठा है और उनमें से कोई भी R के आसन्न नहीं है।
II. U और S के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। T, S के आसन्न है।
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q13. एक परिवार में आठ सदस्य, A, B, C, D, E, F, G और H हैं। G, H से किस प्रकार संबंधित है?
कथन:
I. D, G की पुत्री है। D, E की इकलौती सिस्टर-इन-लॉ है, E जो B की पत्नी है, B जो F का पिता है। F, H का इकलौता भाई है।
II. G, A की पत्नी है, A जो D का पिता है। D, B की इकलौती बहन है, B जो E का पति है। E, H के इकलौते भाई की माता है।
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q14. सात व्यक्ति, A, B, C, D, E, F और G एक दूसरे से कुछ दूरी पर बैठे हैं। D के सन्दर्भ में B की दिशा क्या है?
कथन:
I. A, B के 8 मीटर पश्चिम में बैठा है। D, E के 12 मीटर दक्षिण में बैठा है, E जो F के 9 मीटर पश्चिम में बैठा है।
II. B, G के 15 मीटर दक्षिण-पश्चिम में बैठा है। C, G के 5 मीटर पश्चिम में बैठा है।
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q15. A से F तक छह बॉक्स को एक के ऊपर एक इस तरह रखा गया है कि सबसे नीचे का स्थान 1 है और उसके ऊपर का स्थान 2 है और इसी तरह आगे भी। निम्नलिखित में से कौन सबसे ऊपरी स्थान पर है?
कथन:
I. A को D के ऊपर से दूसरे स्थान पर रखा गया है, D जो कि B के ठीक ऊपर रखा गया है। E जो सबसे ऊपरी स्थान पर नहीं है, F के ऊपर से दूसरे स्थान पर रखा गया है।
II. F को B के ऊपर से दूसरे स्थान पर रखा गया है। E और D के मध्य दो बॉक्स रखे गए हैं।
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Solutions:

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 3rd November – Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_110.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_120.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *