Latest Hindi Banking jobs   »   Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज...

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 13th March

Topic: Puzzle, Miscellaneous

Directions (1-5): दिए गये प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए।

आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक आठ तलों की इमारत में रहते हैं, लेकिन एक ही क्रम में होना आवश्यक नहीं हैं। भूतल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाले तल की संख्या 8 है। Q तीसरे तल पर रहता है। P से ऊपर और S के नीचे रहने वाले व्यक्तियों की संख्या समान है. R सातवें तल पर रहता है। सबसे ऊपर वाले तल पर न तो P और न ही S रहता है। S और T के बीच दो व्यक्ति रहते हैं। W, U के ऊपर वाले किसी तल पर रहता है। V और U के बीच तीन से अधिक तल हैं. V, U से नीचे रहता है।

Q1. निम्न में से कौन सा व्यक्ति शीर्ष पर रहता है?
(a) W
(b) R
(c) T
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्न में से कौन T के ठीक ऊपर रहता है?
(a) U
(b) S
(c) W
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्न में से कौन चौथे तल पर रहता है?
(a) S
(b) W
(c) U
(d) P
(e) R

Q4. निम्न पांच में से चार किसी प्रकार से एक समान हैं, और एक समूह बनाते हैं, कौन सा उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) V
(b) T
(c) Q
(d) R
(e) S

Q5. निम्न में से कौन सबसे नीचे रहता है?
(a) W
(b) P
(c) R
(d) V
(e) T

Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार में P, Q, R, S, T, U और V सात सदस्य हैं जिसमें दो विवाहित युगल हैं. P, Q की बहन है. Q, T की पुत्री का पुत्र है. R, V की सिस्टर इन लॉ है, V जो P का पिता है. U, R की माँ है. U, T से विवाहित है.

Q6. Q और R के मध्य क्या संबंध है?
(a) Q, R का पुत्र है
(b) Q, R का नेफ्यू है
(c) R, Q का पिता है
(d) Q, R की पुत्रवधू है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन U का पति है?
(a) V
(b) T
(c) P
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. S, U से किस प्रकार संबंधित है?
(a) भाई
(b) पिता
(c) बहन
(d) पुत्री
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (9-11): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E और F छ: रस्सियाँ हैं. प्रत्येक रस्सी की लंबाई भिन्न है. E, C से लंबी है, लेकिन D और B से छोटी है. A, D और B से लंबी है. A सबसे लंबी रस्सी नहीं है. A, 15 सेमी लंबी है और C, 4 सेमी लंबी है.

Q9. F की लंबाई क्या हो सकती है?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 17
(e) 10

Q10. किस तार की लंबाई सबसे अधिक है?
(a) B
(b) A
(c) C
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. यदि E की लंबाई 5 सेमी और B की लंबाई 6 सेमी है तो D की लंबाई क्या होगी?
(a) 16
(b) 2
(c) 7
(d) 19
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (12–15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की परवाह किए बिना दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। उत्तर दीजिए-
(a)यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b)यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d)यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e)यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.

Q12. कथन:
केवल कुछ काले, नीले हैं.
कोई नीला, हरा नहीं है.
केवल कुछ हरे, पीले हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी पीले के हरे होने की संभावना है
II. सभी काले के नीले होने की संभावना है.

Q13. कथन:
कुछ कार, ट्रेन हैं.
कुछ ट्रेन, बस हैं.
केवल बस, बाइक है.
निष्कर्ष:
I. कुछ ट्रेन के बाइक होने की संभावना है
II. कोई कार के बस न होने की संभावना है

Q14. कथन:
कुछ फूल, फल हैं.
कोई फल, हरा नहीं है.
सभी हरे, पत्ते हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ पत्ते, फल नहीं है
II. सभी फूलों के पत्ते होने की संभावना है

Q15. कथन:
केवल कुछ केक, पिज़्ज़ा हैं.
सभी बर्गर, केक हैं.
कोई केक, कॉफ़ी नहीं हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ पिज़्ज़ा, कॉफ़ी हैं
II. सभी पिज़्ज़ा के बर्गर होने की संभावना है

Solutions

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 13th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 13th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Solution (9-11):
Sol. F > A (15)> B/D > B/D > E > C(4)

S9. Ans (d)
S10. Ans (e)
S11. Ans (c)

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 13th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 13th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 13th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 13th March | Latest Hindi Banking jobs_8.1

 

FAQs

Topic Of Quiz

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *