Home   »   SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023-...

SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023- 26th January

Topic – Seating Arrangement, Blood Relation, Inequality

Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके बाद आने वाले प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ व्यक्ति राम, अरुण, रमेश, जितेश, अनिल, राज, महेश और साहिल एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार कोने पर बैठे हैं और उनमें से चार मेज की भुजा के मध्य में बैठे हैं। कोनों पर बैठे व्यक्ति मेज के बाहर की ओर उन्मुख हैं और मेज की भुजा के मध्य में बैठे व्यक्ति मेज की ओर उन्मुख हैं। अनिल और राज एक दूसरे के तिर्यक विपरीत बैठे हैं। रमेश, राम के बायें से तीसरे स्थान पर है। महेश, साहिल के विपरीत बैठा है। जितेश, राज के बायें से दूसरे स्थान पर है। राज, मेज के बाहर की ओर उन्मुख हैं। अरुण, जितेश के बायें से तीसरे स्थान पर है। महेश मेज की ओर उन्मुख है। रमेश, महेश का निकटतम पडोसी है.

Q1. जितेश के बाएं से पांचवें स्थान पर कौन बैठा है?
(a) अनिल
(b) राम
(c) महेश
(d) अरुण
(e) राज

Q2. राज के दायें से पांचवें स्थान पर कौन है?
(a) राम
(b) रमेश
(c) साहिल
(d) महेश
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. यदि अनिल और राम के स्थान को आपस में बदल दिया जाए, तो अब अनिल के विपरीत कौन होगा?
(a) राज
(b) साहिल
(c) राम
(d) अरुण
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं, विषम का पता लगाएं।
(a) जितेश- राज
(b) महेश- राम
(c) अनिल- रमेश
(d) साहिल- अरुण
(e) राज- रमेश

Q5. रमेश के बाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) राज
(b) अनिल
(c) जितेश
(d) राम
(e) साहिल

Direction (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
K, E की इकलौती पुत्री है, E जो G का पति है। A, B का पति है। C, E का मैटरनल अंकल है। H, G का भाई है। F, E की बहन है और B की पुत्री है। L, G का दामाद है। D, C की पत्नी है। H, E का ब्रदर-इन-लॉ है।

Q6. परिवार में कितने विवाहित युगल हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) पांच

Q7. E, C से किस प्रकार संबंधित है?
(a) नीस
(b) नेफ्यू
(c) पुत्र
(d) पुत्री
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q8. परिवार में कितनी महिलाएं हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) पांच

Direction (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
तीन पीढ़ियों और आठ सदस्यों के परिवार में, K का विवाह T से हुआ है, T जो S का इकलौता पुत्र है। M का विवाह P से हुआ है, P जो Q की मां है। U, जो T की सिस्टर-इन-लॉ है, विवाहित है। T का कोई सहोदर नहीं है। H, Q का इकलौता पुत्र है। S एक पुरुष व्यक्ति है।

Q9. तीसरी पीढ़ी में कितने लोग हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 1
(d) 3 से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. परिवार में महिलाओं की संख्या का पुरुष सदस्यों की संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 5:3
(b) 1:4
(c) 1:1
(d) 3:5
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (11-15): निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में, दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिए कि निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सत्य है:
Q11. कथन: F ≥ H, A ≤ C, G ≥ H, H > C
निष्कर्ष: I. G > H II. G > C
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।

Q12. कथन: J ≤ K, S > D < T, E ≥ S, E = G
निष्कर्ष: I. D < E II. S < G
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।

Q13. कथन: T ≥ M, M < K, C = K, P < M
निष्कर्ष: I. P < C II. P < T
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।

Q14. कथन: R > S < O ≥ C, S = V > D ≥ A
निष्कर्ष: I. R < D II. O = V
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।

Q15. कथन: D < E ≥ C = V > G ≤ T, C ≥ O
निष्कर्ष: I. O ≤ E II. D > O
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।

Solutions

SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023- 26th January |_50.1

SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023- 26th January |_60.1

SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023- 26th January |_70.1

Solution (11-15):
S11. Ans. (b)
Sol. I. G > H – False
II. G > C – True.

S12. Ans. (a)
Sol. I. D < E – True
II. S < G – False

S13. Ans. (e)
Sol. I. P < C – True
II. P < T – True

S14. Ans. (d)
Sol. I. R < D – False
II. O = V – False

S15. Ans. (a)
Sol. I. O ≤ E – True
II. D > O – False

SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023- 26th January |_80.1

SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023- 26th January |_90.1

FAQs

Topic Of Quiz

Seating Arrangement, Blood Relation, Inequality

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published.