Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO रीजनिंग क्विज 2023 –...

LIC AAO रीजनिंग क्विज 2023 – 26th January

Topic – Seating Arrangement, Miscellaneous

Direction (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं. वे सभी अपना COVID 19 परीक्षण करवा चुके हैं। उनमें से कुछ पॉजिटिव और कुछ नेगेटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति, मेज के केंद्र के बाहर की ओर तथा नेगेटिव पाए गए व्यक्ति मेज के केंद्र की ओर उन्मुख हैं.
A, G के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, G जो नेगेटिव पाया गया है. G और F के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. G के निकटतम पड़ोसियों में से एक H है. S, H के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. D, S के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, S जो पॉजिटिव पाया गया है. F के दोनों निकटतम पड़ोसी नेगेटिव पाए गए हैं. F, H की समान दिशा की ओर उन्मुख है. V, H के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, V जो A का निकटतम पड़ोसी नहीं है. L और A, V की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं.

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति L के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) G
(b) F
(c) V
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. V के बाईं ओर से गिने जाने पर, D और V के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक

Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) V पॉजिटिव पाया गया है
(b) S नेगेटिव पाया गया है
(c) D, V का निकटतम पड़ोसी है
(d) G केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख है
(e) A, F के समान दिशा की ओर उन्मुख है

Q4. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक समान है और एक समूह का निर्माण करते हैं. ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) F
(b) A
(c) G
(d)L
(e) H

Q5. परिक्षण में कितने व्यक्ति नेगेटिव पाए गए हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
(e) छह

Directions (6-10): जानकारी का अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति K, L, M, N, O, P, Q और R एक पंक्ति में बैठे हैं। उनमें से कुछ उत्तर की ओर उन्मुख है जबकि कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख है। N और M एक दूसरे के दाएं से पांचवें स्थान पर बैठे हैं, लेकिन उनमें से कोई भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। L और K एक दूसरे के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठे हैं, लेकिन उनमें से कोई भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। Q, N के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। P, L के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। R, P के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। K, O के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। अंतिम छोर पर बैठे दोनों व्यक्ति एक दूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। R, L के बाईं ओर बैठा है और दोनों एक दूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। Q दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख नहीं है। एक साथ बैठे दो से अधिक व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं है।

Q6. निम्नलिखित में से कौन R के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) Q
(b) K
(c) M
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म पंक्ति के छोर पर बैठे हैं?
(a) Q, L
(b) R, K
(c) O, P
(d) L, R
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. K के दाईं ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) तीन से अधिक
(c) तीन
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन Q के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) L
(b) N
(c) M
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से एक समूह बनाते हैं, निम्नलिखित में से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) K
(b) N
(c) R
(d) O
(e) P

Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व प्रश्नवाचक चिह्न ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए-
MN4 OL6 QJ8 ?
(a) TG12
(b) SP12
(c) SH10
(d) LO12
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. दी गई संख्या ‘567823416′ में, यदि प्रत्येक विषम संख्या में ‘2’ जोड़ा जाता है और प्रत्येक सम संख्या से ‘1’ घटाया जाता है, तो इस प्रकार प्राप्त परिणामी संख्या में कितने अंकों की पुनरावृति नहीं होती हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q13. यदि शब्द “RESPONSIBLE” के प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में अगले वर्ण के साथ बदल दिया जाता है और प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में पिछले वर्ण के साथ बदल दिया जाता है और फिर इस प्रकार प्राप्त अक्षरों को बाएं से दाएं वर्णमाला क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा दाएं छोर से सातवां होगा?
(a) K
(b) J
(c) M
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. एक पंक्ति के बाएं छोर से वीर 28वें स्थान पर है और पंक्ति के दाएं छोर से अमन 22वें स्थान पर हैं। यदि वे अपने स्थान को आपस में बदल लेते हैं तो अमन का स्थान दाएं छोर से 13वां हो जाता है। पंक्ति में व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 40
(b) 41
(c) 38
(d) 39
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में से अनुराग नीचे से 42वें और शीर्ष से छठे स्थान पर है। सात लड़के परीक्षा में भाग नहीं लेते हैं और तीन इसमें असफल हो जाते हैं। कक्षा में कितने लड़के थे?
(a) 47
(b) 48
(c) 52
(d) 68
(e) 57

Solutions:

LIC AAO रीजनिंग क्विज 2023 – 26th January | Latest Hindi Banking jobs_3.1

LIC AAO रीजनिंग क्विज 2023 – 26th January | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S11. Ans. (c)

S12. Ans. (b)
Sol. ‘567823416’ changes to ‘759715335’ two numbers i.e., 9 and 1 are not repeated.

S13. Ans. (a)
Sol.
Given word- RESPONSIBLE
Obtained word- AFFJKMOPQRR

S14. Ans. (a)
Sol.
Total number of persons in the row= (28+13-1) = 40

S15. Ans. (e)
Sol.
Number of boys who passed = (42 + 6 – 1) = 47
∴ Total number of boys in the class = (47 + 7 + 3) = 57

LIC AAO रीजनिंग क्विज 2023 – 26th January | Latest Hindi Banking jobs_5.1

LIC AAO रीजनिंग क्विज 2023 – 26th January | Latest Hindi Banking jobs_6.1

FAQs

Topic Of Quiz

Seating Arrangement, Miscellaneous

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *