TOPIC: Data Sufficiency
Direction (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि प्रत्येक कथन अकेले पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं.
(e) यदि दोनों कथन मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, लेकिन कोई भी कथन अकेले पर्याप्त नहीं है.
Q1. छ व्यक्ति J, K, L, M, N, O एक परिवार के सदस्य हैं जिसमें प्रत्येक का भार अलग है. निम्नलिखित में से कौन सबसे भारी है?
I. M, N और K से भारी है. J, M से भारी है लेकिन O के समान भारी नहीं. K, L से हल्का है.
II. M केवल तीन व्यक्तियों से भारी है. K, L से हल्का है.
Q2. छ: व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक छ: मंजिला इमारत में रहते हैं जिसमें भूतल की संख्या 1 है और उसके ऊपर 2 और इसी प्रकार आगे सबसे ऊपर की 6वीं मंजिल तक. A और C के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
I. C, सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन सबसे ऊपर वाले मंजिल पर नहीं. केवल दो व्यक्ति F और C के मध्य रहते हैं. A, F के नीचे रहता है.
II. B और D के मध्य चार व्यक्ति रहते हैं. B और C के मध्य कोई नहीं रहता. E, F के ठीक ऊपर रहता है.
Q3. छ: व्यक्ति P, Q, R, S, T और U एक पंक्ति में बैठे हैं. सभी उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं. उनमें से कौन दायें छोर से दुसरे स्थान पर बैठा है?
I. Q पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. P, Q के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. P और R के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. T, R के ठीक दायें बैठा है.
II. T, S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. T और P के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. U, T के दायें बैठा है. R, T का निकटतम पडोसी है.
Q4. एक परिवार के छ: सदस्य एक गोल मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे हैं जिस से उनमें से दो बाहर की ओर उन्मुख हैं, और शेष केंद्र की ओर उन्मुख हैं. Y के बाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
I. X और Y के मध्य कोई नहीं बैठा है, जो केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है. U, Y का निकटतम पडोसी नहीं है और वह केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख नहीं है. Z केंद्र से बहार की ओर उन्मुख नहीं है. V, U के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है.
II. Z, Y का निकटतम पडोसी नहीं है, Y जो केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है. W, X के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है, X जो V के विपरीत है. W और Y के मध्य केवल एक व्यक्ति है.
Q5. निष्कर्ष के लिए – कुछ सन शाइन हैं, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
I. कथन: कुछ शाइन क्लाउड हैं. सभी क्लाउड सन हैं. कोई क्लाउड लाइफ नहीं है. कुछ लाइफ सक्सेस हैं.
II. कथन: कुछ सन लाइफ हैं. कोई लाइफ शाइन नहीं है. सभी शाइन क्लाउड हैं. कुछ क्लाउड सक्सेस हैं.
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि प्रत्येक कथन अकेले पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं.
(e) यदि दोनों कथन मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, लेकिन कोई भी कथन अकेले पर्याप्त नहीं है.
Q6. समीकरण ‘K$L#M@N&O%P’ किस प्रकार सत्य है जिस से यह स्थापित किया जा सके कि O, L का दामाद है?
I. यदि ‘A$B’ का अर्थ A, B का पति है, ‘A%B’ का अर्थ A, B का पिता है, ‘A@B’ का अर्थ A, B की बहन है, ‘A#B’ का अर्थ A, B की माँ है, ‘A&B’ का अर्थ A, B की पत्नी है.
II. यदि ‘A$B’ का अर्थ A, B की पत्नी है, ‘A%B’ का अर्थ A, B का पुत्र है, ‘A@B’ का अर्थ A, B की पुत्री है, ‘A#B’ का अर्थ A, B का ग्रैंडफादर है, ‘A&B’ का अर्थ A, B की माँ है.
Q7. दी गई कूट भाषा में ‘Success’ का कूट क्या है?
I. इस कूट भाषा में ‘India Armed Force Success’ को ‘mn kh fd st’, और ‘Great Success of aircraft’ को ‘gh cd mn zx’ लिखा जाता है.
II. ‘Success is never final’ को ‘gt uv lo mn’, और ‘focus on goal success’ को ‘tu mn wq op’ लिखा जाता है.
Q8. एक पंक्ति में व्यक्तियों की निश्चित संख्या है. पंक्ति में व्यक्तियों की कुल संख्या कितनी है?
I. बायीं ओर से रोहित का स्थान 21वां है और दायीं ओर से शिव का स्थान 29वां है.
II. शिखा बाएं छोर से 23वें स्थान पर है और दायें छोर से 14वें स्थान पर है.
Q9. R, S, T, U, V में से सबसे लंबा कौन है?
(I) U, V और T से लंबा है. R, S से लंबा है.
(II) V, T से छोटा है. U, R से छोटा है.
Q10. O के संदर्भ में M की दिशा ज्ञात कीजिये?
(I) एक व्यक्ति बिंदु M से उत्तर दिशा कि ओर चलना शुरू करता है, 8 किमी की दूरी तय करने के बाद वह दायें मुड़ता है और 4 मी चलता है. उसके बाद वह दायें मुड़ता है 3मी चलता है, अंत में वह बाएं मुड़ता है और बिंदु N पर पहुचता है. बिंदु O बिंदु N के दक्षिण में है.
(II) एक व्यक्ति M से 6मी पश्चिम की ओर चलता है उसके बाद वह दायें मुड़ता है और 8मी की दूरी तय करता है. अंत में, वह अपने दायें मुड़ता है और 8मी की दूरी तय करता है और बिंदु P पर पहुचता है. बिंदु O, बिंदु P के पूर्व में है.
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और तीन कथन I, II, III दिए गए हैं. अब आपको निर्धारित करना है कि कथन में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्यात्प है.
Q11. साहिल किस तारीख को अपना जन्मदिन मनाता है?
(I) उसकी बहन को याद है कि उसका जन्मदिन 15 जुलाई के बाद लेकिन 25 जुलाई से पहले है.
(II) साहिल का दोस्त कहता है कि उसका जन्मदिन 22 जुलाई को है
(III) साहिल के पिता को याद है कि उसका जन्मदिन 23 जुलाई के बाद लेकिन 28 जुलाई से पहले है
(a) केवल I
(b) केवल I और II
(c) केवल I और III
(d) सभी I, II और III
(e) आंकड़े अपर्याप्त
Q12. D किस प्रकार R से संबंधित है?
(I) S, R का ग्रैंडसन है R जो कि A का पिता है. D, R की पुत्री है.
(II) R, के दो बच्चे हैं और M उनमें से एक है.
(III) B, M की पुत्री है, M जो S की माँ है.
(a) केवल I
(b) सभी I, II और III
(c) केवल II औरIII
(d) आंकड़े अपर्याप्त
(e) केवल I और II
Q13. P, Q, R, S, T, U एक वर्गाकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. कितने व्यक्तियों का मुख केंद्र की ओर है?
(I) P और Q के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. R, P के ठीक बाएं बैठा है. Q, R के दायें से चौथे स्थान पर है. T, U की ओर उन्मुख नहीं है.
(II) T और S के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है, S जो U के ठीक दायें बैठा है. Q और S, T के समान दिशा की ओर उन्मुख हैं.
(III) T और U के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं, U जो P के समान दिशा की ओर उन्मुख है
(a) केवल I औरII
(b) केवल II औरIII
(c) केवल I और III
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) सभी आवश्यक हैं
Q14. J, K, L, M, N और O में से सबसे लंबा कौन है?
(I) उनमें से केवल दो L से लंबे हैं.
(II) M, O से छोटा है और N, M से छोटा है
(III) L, J से लंबा है लेकिन O और K से छोटा है.
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल I और III
(d) सभी आवश्यक हैं
(e) सभी पर्याप्त नहीं हैं
Q15. बिंदु Z, बिंदु T से किस दिशा में है
(I) Z, Q के दक्षिण पश्चिम में है और S के पश्चिम में है.
(II) S, W के उत्तर में है और X के दक्षिण में है
(III) X, Q के पूर्व में है. T, X और Q के ठीक मध्य में है
(a) केवल III
(b) केवल I और II
(c) केवल II और III
(d) सभी आवश्यक हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
ALSO CHECK:
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material