Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Mains सामान्य जागरूकता प्रश्नोत्तरी...

RBI Assistant Mains सामान्य जागरूकता प्रश्नोत्तरी 19 फरवरी 2020 : भारत के 47 वें मुख्य न्यायाधीश, संविधान दिवस या तमिलनाडु में चेन्नई-कन्याकुमारी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (CKIC)

RBI Assistant Mains सामान्य जागरूकता प्रश्नोत्तरी 19 फरवरी 2020 : भारत के 47 वें मुख्य न्यायाधीश, संविधान दिवस या तमिलनाडु में चेन्नई-कन्याकुमारी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (CKIC) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

आज 19 फरवरी 2020  की सामान्य जागरूकता प्रश्नोत्तरी में भारत के 47 वें मुख्य न्यायाधीश, संविधान दिवस या तमिलनाडु में चेन्नई-कन्याकुमारी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर  (CKIC) आदि विषय संलग्न हैं ताकि इसके अभ्यास निरंतर अभ्यास से आप अपनी ड्रीम जॉब को प्राप्त करने सफलता प्राप्त कर सकें.

Q1. भारत का रॉकेट वाहक पोलर सैटेलाइट प्रक्षेपण यान,  PSLV-XL  एडवांस्ड अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट कार्टोसैट-3 और 13 यूएस नैनो सैटेलाइट  ________ के प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्च किया जाने वाला दूसरा रॉकेट है।

(a) बेंगलुरु
(b) श्रीहरिकोटा
(c) ओडिशा तट
(d) बंगाल की खाड़ी
(e) हिंद महासागर
Q2. न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबड़े को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भारत के _____________ मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई।
(a) 48 वें
(b) 45 वें
(c) 46 वें
(d) 45 वें
(e) 47 वें
Q3. नवंबर 2019 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) उद्धव ठाकरे
(b) रश्मि ठाकरे
(c) आदित्य ठाकरे
(d) राज ठाकरे
(e) बाल ठाकरे
Q4. गृह मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र के महिला संगठन के साथ किस शहर के सुल्तानपुर मेट्रो स्टेशन से महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के लिए जागरूकता अभियान “टू एंड वॉयलेंस अगैनेस्ट वीमेन” को हरी झंडी दिखाई।
(a) गुरुग्राम
(b) नोएडा
(c) जयपुर
(d) दिल्ली
(e) कलकत्ता
Q5. निम्नलिखित में से किस राज्य में, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नवंबर 2019 में राष्ट्रपति शासन लगाने की घोषणा पर मोहर लगा दी हैं?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
(e) पश्चिम बंगाल
Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा देश खेल से जुड़े अपराधों पर अपने देश की संसद में बिल पास करने वाल पहला एशियाई देश बना है? 
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) चीन
(d) श्रीलंका
(e) म्यांमार
Q7. वर्ष 1949 में भारतीय संविधान को अपनाने के लिए संविधान सभा द्वारा देशभर में प्रत्येक वर्ष ___________ नवम्बर को संविधान दिवस या संवत् दिवस मनाया जाता है।
(a) 26 नवंबर
(b) 24 नवंबर
(c) 28 नवंबर
(d) 27 नवंबर
(e) 30 नवंबर
Q8. लोकपाल अध्यक्ष का नाम बताइए, जिसने भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल के लिए नया लोगो और आदर्श वाक्य लॉन्च किया।
(a) अनिल आर दवे
(b) दीपक मिश्रा
(c) जगदीश सिंह खेहर
(d) गौरी सावंत
(e) पीसी घोष
Q9. किस छोटे वित्त बैंक ने अपने ग्राहकों को विशिष्ट बैंकिंग और डिजिटल सेवाएं प्रदान करने के लिए इंस्टेंट डिजिटल सेविंग्स अकाउंट (SA) के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और  प्रिविलेज सेविंग्स अकाउंट सेवा की शुरूआत की है।
(a) ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक
(b) इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
(c) उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
(d) AU स्मॉल फाइनेंस बैंक 
(e) सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड 
Q10. किस राज्य मंत्रिमंडल ने श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में श्री गुरु नानक देव जी पुरस्कार प्रदान करने का एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया है। इसका उद्देश्य शांति और अंतर्विरोध को बढ़ावा देना है?
(a) दिल्ली
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) बिहार
(e) उत्तराखंड
Q11. कौन-सा संगठन, तमिलनाडु में चेन्नई-कन्याकुमारी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (CKIC) के दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों के बीच पावर कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए 451 मिलियन डॉलर (लगभग 3,200 करोड़ रुपये) का ऋण प्रदान करेगा?
(a) अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक
(b) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(c) विश्व बैंक
(d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(e) एशियन डेवलपमेंट बैंक 
Q12. एक्जिम बैंक ने देश में पीने योग्य पानी परियोजना के लिए ______________ को लाइन ऑफ़ क्रेडिट के तहत  30 मिलियन अमरीकी डालर प्रदान किए हैं।
(a) भूटान
(b) केन्या
(c) ओमान
(d) घाना
(e) सीरिया
Q13.  मार्केट रेगुलेटर _____________ ने BSE पर इललिक्विड स्टॉक ऑप्शंस सेगमेंट में धोखाधड़ी करने वाले सात कंपनियों पर कुल 40.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। 
(a) IRDAI
(b) RBI
(c) SEBI 
(d) NABARD
(e) TRAI
Q14. आमतौर पर संपत्ति के लिए किस बाजार का उपयोग एक वर्ष या उससे कम अवधि के लिए अल्पकालिक ऋण या उधार के लिए किया जाता है? 
(a) कैपिटल मार्केट
(b) मनी मार्केट
(c) स्टॉक मार्केट
(d) बॉन्ड मार्केट
(e) शेयर मार्केट
Q15. ______________ वह जगह है जहां कर्ज या इक्विटी-समर्थित प्रतिभूतियों का कारोबार होता है।
(a) कैपिटल मार्केट
(b) स्टॉक मार्केट
(c) शेयर मार्केट
(d) मनी मार्केट
(e) बॉन्ड मार्केट
Solutions
S1. Ans.(b)
Sol. India’s Polar Satellite Launch Vehicle-XL (PSLV-XL) rocket carrying advanced earth observation satellite Cartosat-3 and 13 US nano satellites lifted off from the second launch pad of the rocket port from Sriharikota. 
S2. Ans.(e)
Sol. Justice Sharad Arvind Bobde was administered oath as the 47th Chief Justice of India by President Ram Nath Kovind. Bobde succeeds Justice Ranjan Gogoi.
S3. Ans.(a)
Sol. Shiv Sena president Uddhav Thackeray took oath as the 18th chief minister of Maharashtra. Thackeray became the third Sena leader after Manohar Joshi and Narayan Rane to occupy the top post.
S4. Ans.(d)
Sol. The Home Ministry in collaboration with the UN Women flagged off an awareness campaign To End Violence Against Women from Sultanpur metro station in Delhi. The initiative is part of the #OrangeTheWorld global campaign.

S5. Ans.(c)
Sol. President Ram Nath Kovind has signed the proclamation imposing President’s rule in Maharashtra in November 2019. 
S6. Ans.(d)
Sol. Sri Lanka has become the first South Asian nation to bring match-fixing cases to the category of crime as its parliament passed a bill related to ‘Prevention of Offences Related to Sports’. 
S7. Ans.(a)
Sol. Constitution Day or Samvidhan Divas is celebrated 26 November cross the country to mark the adopting of the Indian Constitution by the Constituent Assembly on this day in 1949. In 2019, it marks the 70th anniversary of the adoption of the Constitution.

S8. Ans.(e)
Sol. Lokpal Chairman Justice (retired) Pinaki Chandra Ghose launched the new logo and motto for the apex anti-corruption ombudsman.
S9. Ans.(c)
Sol. The finance service company, Ujjivan Small Finance Bank(SFB) has launched an instant digital savings account (SA) along with Fixed Deposit (FD) and Privilege Savings Account to offer distinctive banking and digital services to its customers.

S10. Ans.(b)
Sol. Punjab State Cabinet passed a unanimous resolution to institute Sri Guru Nanak Dev Ji Award for Promotion of Peace and Interfaith Understanding, in commemoration of the 550th Prakash Purb of Sri Guru Nanak Dev Ji.
S11. Ans.(e)
Sol. The Asian Development Bank will provide a $451 million (about Rs 3,200 crore) loan to strengthen power connectivity between the southern and northern parts of the Chennai-Kanyakumari Industrial Corridor (CKIC) in Tamil Nadu.
S12. Ans.(d)
Sol. The Export-Import (Exim) Bank has provided a USD 30 million (about Rs 210 crore) line of credit to Ghana for a potable water project in the country.

S13. Ans.(c)
Sol. Markets regulator SEBI imposed a total fine of Rs 40.5 lakh on seven companies for indulging in fraudulent trading in the illiquid stock options segment on the BSE. 
S14. Ans.(b)
Sol. Money markets are used for short-term lending or borrowing usually the assets are held for one year or less.

S15. Ans.(a)