Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims 2020 : 29...

SBI Clerk Prelims 2020 : 29 फरवरी, 1 मार्च और 8 मार्च के लिए Preparation Capsule, Download PDF

SBI Clerk Prelims 2020 : 29 फरवरी, 1 मार्च और 8 मार्च के लिए Preparation Capsule, Download PDF | Latest Hindi Banking jobs_2.1

SBI Clerk Prelims 2020 Complete Preparation Capsule- 100% सिलेक्शन प्लान, PDF

SBI Clerk 2020 Prelims Capsule PDF – SBI Clerk Prelims 2020 की तैयारी कर रहे हैं? भारतीय स्टेट बैंक(SBI) ने हाल ही में 22 फरवरी को SBI क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा आयोजित की, हमने साथ साथ आपको चारों शिफ्ट के Exam Analysis भी दिए.  जिसके अनुसार इन चारों शिफ्टों का Overall Level मध्यम से आसान रहा. अब अगली परीक्षाएं  29 फरवरी, 1 मार्च और 8 मार्च को आयोजित की जाएँगी. यह सबसे महत्वपूर्ण समय है इसमें आपको अपना पूरा ध्यान परीक्षा की preparation में लगाना चाहिए. इसके लिए आप  22 फरवरी को आयोजित की गयी SBI क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा के SBI Clerk Memory Based Questions से भी हेल्प ले सकते हैं.

SBI ने  SBI क्लर्क के लिए 8000+ vacancies जारी की हैं. स्टूडेंट्स की help के लिए Hindi BankersAdda आपके लिए आपनी most successful complete preparation capsule ले कर आया है, जिसकी मदद से आपको 100% सिलेक्शन गारंटी मिलेगी. 100% सक्सेस के लिए इससे Practice करें. नीचे 22 फरवरी की चारों शिफ्ट के Links दिए गये हैं :

यदि आप सोच रहे हैं कि इस Capsule में आपको क्या मिलेगा? इस capsule का उपयोग कैसे करें? ऐसी ही प्रश्नों का जवाब हम इस लेख के माध्यम से देंगे.

आपको इसी भी तरह की चिंता करने की जरुरत नहीं है. आप इसे अपनी time table  में आसानी से adjust कर सकते हैं. जिसके लिए आपको कुछ अलग से तैयार करने की आवश्यकता नहीं है. इसकी मदद से आप अपनी प्रिपरेशन में सुधार कर सकते हैं. इस  कैप्सूल को हमारी  expert’s team  ने तैयार किया  है.





यह भी पढ़ें :


 SBI क्लर्क 2020 Preparation Module का Schedule, जानिये क्या है Content : 



1. SBI क्लर्क प्री Mini Mocks का शेड्यूल
2. SBI क्लर्क के क्विक रिवीजन के लिए Must Watch Videos Sessions
3. SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2019| मेमोरी बेस्ड पेपर |  Practice के लिए 
4. SBI  क्लर्क प्रीलिम्स 2018| मेमोरी बेस्ड पेपर |  Practice के लिए
5. SBI  क्लर्क प्रीलिम्स 2016| मेमोरी बेस्ड पेपर |  Practice के लिए
6. अति महत्वपूर्ण प्रश्न | Quantitative Aptitude | SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020
7. अति महत्वपूर्ण प्रश्न | English Language | SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020
8. अति महत्वपूर्ण प्रश्न | Reasoning Ability | SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020
9. SBI क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2017
10. SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 में क्या होने चाहिए Good Attempt ?
SBI 8000+ रिक्तियों में Junior Associate( Clerk) के लिए परीक्षा आयोजित कर रहा है. यह उन सभी स्टूडेंट्स के लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है जो बैंकिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं. जितना अधिक आप इस परीक्षा के लिए प्रैक्टिस करते हैं और इसके अलावा अधिक से अधिक ट्रिक्स सीखें. अपने चयन को सुनिश्चित करने के लिए जितनी बार संभव हो इस कैप्सूल से प्रैक्टिस करें. 
Read Also, 

प्रैक्टिस करें ,

SBI Clerk Prelims 2020 : 29 फरवरी, 1 मार्च और 8 मार्च के लिए Preparation Capsule, Download PDF | Latest Hindi Banking jobs_3.1
SBI Clerk Prelims 2020 : 29 फरवरी, 1 मार्च और 8 मार्च के लिए Preparation Capsule, Download PDF | Latest Hindi Banking jobs_4.1