Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023...

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 24th February

Directions (1-5):- दिया गया बार ग्राफ मिश्रण में अल्कोहल के प्रतिशत को उसमें पानी के प्रतिशत के रूप में दर्शाता है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

     LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 24th February | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1. यदि एक नया मिश्रण बनाने के लिए मिश्रण A और मिश्रण B को 2:3 के अनुपात में मिलाया जाता है। इस प्रकार बने मिश्रण में अल्कोहल और पानी का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 23:70
(b) 1:3
(c) 27:80
(d) 21 : 107
(e) 27 : 53

Q2. मिश्रण D और E में मिलाकर अल्कोहल की मात्रा मिश्रण C और D में मिलाकर पानी की मात्रा का लगभग कितना प्रतिशत है, यदि सभी मिश्रणों की समान मात्रा पर विचार किया जाए?
(a) 41 %
(b) 39 %
(c) 45 %
(d) 48 %
(e) इनमें से कोई नहीं

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 24th February | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q4. मिश्रण A, C और E में मिलाकर अल्कोहल और पानी की मात्राओं का अंतर कितना होगा यदि मिश्रण A, C और E को क्रमश: 130 लीटर, 70 लीटर, 130 लीटर लिया जाता है? (लीटर में)
(a) 250
(b) 170
(c) 160
(d) 225
(e) 145

Q5. यदि 540 लीटर मिश्रण B में 50 लीटर शुद्ध अल्कोहल मिलाया जाता है, तो अल्कोहल की सघनता क्या होगी? (% में, लगभग
(a) 30
(b) 24
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 35
(e) 32

Directions (6-10):- दिया गया पाई चार्ट उन व्यक्तियों का प्रतिशत वितरण दर्शाता है जिन्होंने विभिन्न वेबसाइटों का उपयोग करके अपनी फ्लाइट टिकट बुक की थी। दूसरा पाई चार्ट विभिन्न वेबसाइटों के माध्यम से बुक की गई इंडिगो उड़ानों के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है।

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 24th February | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q6. पेटीएम का उपयोग करके इंडिगो बुकिंग की संख्या का ईएमटी का उपयोग करके गैर-इंडिगो बुकिंग की संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 4:7
(b) 4:17
(c) 1:1
(d) 2:5
(e) 4:3

Q7. एमएमटी और यात्रा का उपयोग करके बुक किए गए कुल इंडिगो टिकट, गोआईबिबो और पेटीएम का उपयोग करके बुक किए गए कुल टिकटों का कितना प्रतिशत हैं? (लगभग)
(a) 64%
(b) 61%
(c) 155%
(d) 160%
(e) 63%

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 24th February | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q9. पिछले महीने की तुलना में वर्तमान महीने में गोआईबिबो बुकिंग में 20% की वृद्धि हुई है, जिसमें इंडिगो की बुकिंग केवल 20% थी। पिछले महीने की तुलना में गोआईबिबो का उपयोग करके गैर-इंडिगो बुकिंग में प्रतिशत वृद्धि/कमी ज्ञात कीजिए। (चार्ट में दिखाया गया डेटा मौजूदा महीने का है)
(a) 15 %
(b) 10 %
(c) 20 %
(d) 5%
(e) 50%

Q10. पेटीएम पर, इंडिगो टिकट की कीमत 4000 रुपये है जबकि स्पाइसजेट टिकट की कीमत 5000 रुपये है। यदि पेटीएम पर केवल इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर एशिया टिकट उपलब्ध हैं और कोई टिकट बिना बिका नहीं रहता है। यदि पेटीएम पर औसत टिकट की कीमत 5000 रुपये है, तो एयर एशिया के टिकट की कीमत ज्ञात कीजिए। (रुपये में)
(इंडिगो टिकट : स्पाइसजेट टिकट = 8 : 7)

(a) 7200
(b) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(c) 6000
(d) 6600
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (11-15): नीचे दिया गया पाई-चार्ट विभिन्न विभागों द्वारा घोषित कुल रिक्तियों का प्रतिशत वितरण दर्शाता है। पाई-चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 24th February | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Q11. एसएससी, आरबीआई और आईबीपीएस द्वारा कितनी औसत रिक्तियों की घोषणा की गई है? (लगभग।)
(a) 1800
(b) 1850
(c) 1867
(d) 1900
(e) 1825

Q12. आरबीआई द्वारा घोषित रिक्तियां एसबीआई द्वारा घोषित रिक्तियों से कितने प्रतिशत कम हैं?
(a) 18%
(b) 19%
(c) 20%
(d) 21%
(e) 22%

Q13. एसबीआई और ईपीएफओ द्वारा एक साथ घोषित रिक्तियों के अनुरूप केंद्रीय कोण क्या है?
(a) 36°
(b) 72°
(c) 30°
(d) 108°
(e) 90°

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 24th February | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q15. ईपीएफओ, एसएससी और आईबीपीएस द्वारा एक साथ घोषित कुल रिक्तियां ज्ञात कीजिए।
(a) 4500
(b) 5000
(c) 4000
(d) 5500
(e) 5250

Solutions:

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 24th February | Latest Hindi Banking jobs_9.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 24th February | Latest Hindi Banking jobs_10.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 24th February | Latest Hindi Banking jobs_11.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 24th February | Latest Hindi Banking jobs_12.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 24th February | Latest Hindi Banking jobs_13.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 24th February | Latest Hindi Banking jobs_14.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 24th February | Latest Hindi Banking jobs_15.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 24th February | Latest Hindi Banking jobs_16.1

FAQs

Topic Of Quiz

Data Interpretation

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *