Home   »   LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023...

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 16th March

Direction (1 – 5): नीचे दिए गए पाई चार्ट में धारा के प्रतिकूल पांच अलग-अलग नावों द्वारा तय की गई कुल दूरी का प्रतिशत वितरण दिखाया गया है, जबकि तालिका इन 5 नावों द्वारा दी गई दूरी को तय करने में लगने वाले समय और शांत पानी में नाव की गति का दी गई दूरी को तय करने के दौरान धारा की गति के अनुपात को दर्शाती है।

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 16th March |_50.1 Q1. प्रत्येक नाव A और C द्वारा धारा के अनुकूल 96 किमी की दूरी तय करने में लगने वाले समय का अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 3 : 4
(b) 3 : 5
(c) 2 : 3
(d) 3 : 7
(e) 4 : 5

 

Q2. यदि नाव D को धारा के अनुकूल और धारा के प्रतिकूल प्रत्येक में D किमी की दूरी तय करने में कुल 20 घंटे लगते हैं, तो नाव D द्वारा तय की गई कुल दूरी ज्ञात कीजिए?
(a) 168 किमी
(b) 164 किमी
(c) 156 किमी
(d) 184 किमी
(e) 180 किमी

 

Q3. नाव E की धारा के अनुकूल गति नाव B की धारा के अनुकूल गति से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 50%
(b) 20%
(c) 45%
(d) 30%
(e) 40%

 

Q4. यदि धारा के अनुकूल नाव F की गति B की गति से 75% अधिक है और शांत जल में F की धारा की गति से नाव F की गति का अनुपात 2 : 5 है, तो नाव F द्वारा धारा के प्रतिकूल 120 किमी की दूरी तय करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिए
(a) 4 घंटे
(b) 7.5 घंटे
(c) 6 घंटे
(d) 8 घंटे
(e) 10 घंटे

 

Q5. नाव D और नाव A की अनुप्रवाह गति के बीच अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 1 किमी प्रति घंटा
(b) 6 किमी प्रति घंटा
(c) 2 किमी प्रति घंटा
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 4 किमी प्रति घंटा

 

Directions (6-10): नीचे दो श्रृंखलाएँ दी गई हैं जिनमें पहली श्रृंखला सही है और कुछ पैटर्न का अनुसरण करती है। पहली श्रृंखला में अपनाए गए पैटर्न के आधार पर प्रत्येक प्रश्न में E का मान ज्ञात कीजिए।

Q6. 2  1.5  2.5  7  32  264  4240
9  B  C  D  E  F
(a) 40
(b) 364
(c) 486
(d) 284
(e) 60

 

Q7. 2  3  11  38  102  227  443
12  B  C  D  E  F
(a) 120
(b) 254
(c) 468
(d) 112
(e) 156

 

Q8. 1240, 1492, 1756, 2032, 2320, 2620
(2328), (B),  (C),  (D),  (E)
(a) 8340
(b) 2538
(c) 5204
(d) 2650
(e) 3408

 

Q9. 3756, 3763, 3749, 3777, 3721, 3833
(3760) ,  (B) ,  (C) ,  (D) ,  (E)
(a) 3725
(b) 3526
(c) 3628
(d) 3927
(e) 4272

 

Q10. 1256, 1256, 1260, 1278, 1326, 1426
(1258) , (B) , (C) , (D) , (E)
(a) 1762
(b) 1544
(c) 1328
(d) 1620
(e) 1840

 

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 16th March |_60.1

Q11. 2018 में स्टोर द्वारा बेची गई लक्स और डव की इकाइयों का योग कितना है?
(a) 1350
(b) 1345
(c) 1340
(d) 1355
(e) 1330

 

Q12. 2019 में मिलाकर बेची गई पिअर्स और डव की कुल इकाइयां, 2017 और 2018 में मिलाकर बेची गई लक्स की इकाइयों से कितने प्रतिशत अधिक या कम हैं?
(a) 90%
(b) 20%
(c) 80%
(d) 120%
(e) 50%

 

Q13. 2019 में बेची गई लक्स की इकाइयों का 2018 में बेची गई डव की इकाइयों से अनुपात कितना है?
(a) 16 : 15
(b) 5 : 4
(c) 19 : 12
(d) 3 : 2
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

Q14. 2018 में लक्स, पिअर्स और डव की मिलाकर बेची गई इकाइयां, 2019 में लक्स और पिअर्स की मिलाकर बेची गई इकाइयों से कितनी अधिक या कम हैं?
(a) 300
(b) 500
(c) 350
(d) 450
(e) 400

 

Q15. 2017 और 2019 में मिलाकर बेची गई डव की इकाइयां 2018 में मिलाकर बेची गई पिअर्स और डव की इकाइयों का कितना प्रतिशत हैं??
(a) 80%
(b) 120%
(c) 75%
(d) 100%
(e) 150%

Solutions:

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 16th March |_70.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 16th March |_80.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 16th March |_90.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 16th March |_100.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 16th March |_110.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 16th March |_120.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 16th March |_130.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 16th March |_140.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 16th March |_150.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 16th March |_160.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 16th March |_170.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 16th March |_180.1

FAQs

FILE

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *