Home   »   LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023...

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 01st March

Directions (1-5): दिए गए गद्यांश का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 01st March |_50.1

Q1. शहर X और Y में औसत बीपीएल जनसंख्या शहर K और L में औसत बीपीएल जनसंख्या से कितनी अधिक/कम है?
(a) 794
(b) 824
(c) 848
(d) 764
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. शहर K और L की औसत जनसंख्या, शहर Z की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 93%
(b) 73%
(c) 83.125%
(d) 87.50%
(e) 78.625%

Q3. अन्य शहर ‘A’ में, बीपीएल जनसंख्या, शहर K की बीपीएल जनसंख्या के अतिरिक्त जनसंख्या से आधी है, जो कुल जनसँख्या का 25% है। तो शहर A में कुल जनसँख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 6820
(b) 6080
(c) 6240
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 6040

Q4. सभी शहरों में औसत बीपीएल जनसंख्या कितनी है?
(a) 1924
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) 1884
(d) 1724
(e) 1964

Q5. शहर Y में बीपीएल जनसंख्या का शहर L से अनुपात क्या है?
(a) 426 : 353
(b) 353 : 426
(c) 351 : 425
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 353 : 428

Directions (6 – 10): – नीचे दी गई तालिका मनु द्वारा पांच अलग-अलग दिनों में तय की गई दूरी और इन दिनों में मनु और सोनू द्वारा तय की गई दूरी का अनुपात दर्शाती है। लाइन ग्राफ उनके द्वारा संबंधित दिन में इन दूरी को तय करने में लगने वाले समय को दर्शाता है। डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 01st March |_60.1

Q6. सोमवार और मंगलवार को एक साथ दूरी तय करने के लिए मनू की औसत गति, बुधवार और गुरुवार को एक साथ दूरी तय करने के लिए सोनू की औसत गति से कितनी अधिक है?
(a) 16
(b) 18
(c) 20
(d) 22
(e) 24

Q7. शुक्रवार को सोनू की गति गुरुवार को सोनू की गति से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 12.5%
(b) 17.5%
(c) 22.5%
(d) 27.5%
(e) 32.5%

Q8. शनिवार को, मनू और सोनू द्वारा तय की गई दूरी शुक्रवार की तरह समान है, जबकि शुक्रवार और शनिवार को सोनू की गति का अनुपात 7 : 10 है। शनिवार को सोनू और मोनू की गति का अनुपात 7 : 6 है। समय का योग ज्ञात कीजिए। शनिवार को संबंधित दूरी को कवर करने के लिए उनके द्वारा लिया गया।
(a) 6 घंटे
(b) 7 घंटे
(c) 7.5 घंटे
(d) 8 घंटे
(e) 9 घंटे

Q9. यदि मंगलवार को सोनू की गति में 25% की वृद्धि हो जाती है, तो मंगलवार की दूरी को बढ़ी हुई गति से तय करने में कितना कम समय लगेगा?
(a) 30 मिनट
(b) 60 मिनट
(c) 90 मिनट
(d) 120 मिनट
(e) 150 मिनट

Q10. गुरुवार को मनू की गति सोमवार को सोनू की गति का कितना प्रतिशत है?
(a) 110%
(b) 102%
(c) 104%
(d) 106%
(e) 108%

Directions (11-15): – पाई चार्ट और तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। दिया गया पाई चार्ट एलआईसी द्वारा प्रदान किए गए विभिन्न पॉलिसी उत्पादों के उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत दर्शाता है।

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 01st March |_70.1

Q11. आनंद के उन उपयोगकर्ताओं की संख्या ज्ञात कीजिए जिनकी पॉलिसी अवधि 5 वर्ष से अधिक है।
(a) 50
(b) 210
(c) 35
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. एक वर्ष के भीतर शुरू करने वाले आनंद, सुगम और सरल के उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या कितनी है? यदि 0-1 वर्ष की पॉलिसी अवधि वाले सुगम के उपयोगकर्ताओं की संख्या 1-3 वर्ष की पॉलिसी लाइफ वाले अक्षय के उपयोगकर्ताओं की संख्या से दोगुनी है।
(a) 215
(b) 165
(c) 220
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. 3-5 वर्ष की पॉलिसी अवधि वाले आनंद के उपयोगकर्ता, 1-5 वर्ष की पॉलिसी अवधि वाले सरल के उपयोगकर्ताओं की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक हैं? (लगभग।)
(a) 90%
(b) 93%
(c) इनमें से कोई नहीं
(d)95%
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q14. (0-1 वर्ष) के लिए पॉलिसी रखने वाले उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या कितनी है?
(a) 90
(b) 115
(c) 125
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. 5 वर्ष से अधिक पॉलिसी अवधि वाले आनंद के उपयोगकर्ताओं की संख्या और 1-3 वर्ष की पॉलिसी अवधि वाले सुगम का पॉलिसी अवधि 3 वर्ष से अधिक वाले सरल के उपयोगकर्ताओं की संख्या से अनुपात कितना है? (यदि 1-3 वर्ष की पॉलिसी अवधि वाले सुगम उपयोगकर्ता, 3-5 वर्ष की आयु वाले सरल उपयोगकर्ताओं के समान हैं)
(a) 7 : 6
(b) 1 : 2
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) 13 : 12

Solutions:

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 01st March |_80.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 01st March |_90.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 01st March |_100.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 01st March |_110.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 01st March |_120.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 01st March |_130.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 01st March |_140.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 01st March |_150.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 01st March |_160.1

LIC AAO Mains क्वांट क्विज 2023 – 01st March |_170.1

 

FAQs

Topic Of Quiz

Mixed DI and Caselet

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *