प्रिय पाठको,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ सात व्यक्ति A, B, C, D, P , Q और R है. इन सभी का जन्म अलग-अलग वर्षो में हुआ है अर्थात. 1946, 1953, 1961, 1969, 1978, 1984 और 1993 परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. परन्तु सभी व्यक्तियो की जन्मतिथि और जन्म का महिना समान है. गणना वर्तमान वर्ष 2018 के संबंध में की गयी है और महीना और तिथि को समान मानना है.
C की आयु पूर्ण वर्ग है. R और C की आयु के बीच का अंतर पूर्ण घन है. R और A की आयु का योग अभाज्य संख्या है. A और Q की आयु का योग, P की आयु के बराबर है. B और Q की आयु के बीच का अंतर 10 वर्ष से कम है.
Q1. D की आयु क्या है?
(a) 49
(b)57
(c) 40
(d) 25
(e) 72
Q2. कितने व्यक्ति A से छोटे है?
(a) चार
(b) एक
(c) तीन
(d)कोई नहीं.
(e) दो
Q3.निम्नलिखित में से कौन दूसरा सबसे छोटा है?
(a) R
(b)C
(c) B
(d) Q
(e)P
Q4. A ने निम्न में से किस वर्ष में जन्म लिया है?
(a)1969
(b) 1961
(c) 1978
(d) 1953
(e) 1946
Q5. C की आयु कितनी है(वर्षो में)?
(a) 49
(b) 57
(c) 40
(d) 25
(e) 34
Directions (6-7): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया गया है, मान्यता l तथा ll द्वारा इसका अनुसरण किया जाता है. कोई मान्यता है जिसे ऐसे ही मान लिया गया है. आपको कथन और दी गयी मान्यता पर विचार करना है और निर्धारित करना है की कौन सी मान्यता कथन में निहित है.
उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल मान्यता I में निहित है
(b) यदि केवल मान्यता II में निहित है
(c) यदि या तो I या II में निहित है
(d) यदि न I और न II में ही निहित है
(e) यदि I और II दोनों में निहित है
Q6. कथन: केवल प्रथम श्रेणी के विज्ञान स्नातक नौकरी के लिए पात्र हैं.
मान्यताएँ:
I. विज्ञान के अलावा अन्य क्षेत्रों से स्नातक होने वाले छात्र विज्ञान से स्नातक होने वाले छात्रों जितने बौद्धिक नहीं हैं.
II. विज्ञान के अलावा अन्य पाठ्यक्रम स्नातक स्तर पर उपलब्ध हैं.
Q7. कथन: कर्मचारियों के संघ ने अपने सदस्यों से वार्षिक समारोह से दूर रहने का आग्रह किया क्योंकि उनकी विभिन्न मांगे मांग प्रबंधन द्वारा पूरी नहीं की गयी थी.
मान्यताएँ:
I. एसोसिएशन के अधिकांश सदस्य समारोह में शामिल नहीं हो सकते हैं.
II. प्रबंधन वार्षिक समारोह को रद्द कर सकता है.
Directions (8-9): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गयी जानकारी पर आधारित है:
(i) P × Q का अर्थ है P, Q का पिता है.
(ii) P – Q का अर्थ है P, Q बहन है.
(iii) P + Q का अर्थ है P, Q की माता है.
(iv) P ÷ Q का अर्थ है P, Q का भाई है.
Q8. समीकरण X + Z× Y ÷ T में, Y किस प्रकार X से सम्बंधित है?
(a) पोती
(b) पुत्र
(c) पोता
(d)पोती या पोता
(e)इनमे से कोई नहीं
Q9. निम्न में से कौन ‘X, T का पुत्र है’ का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) X ÷ R – T ×Y
(b) X + R – T ×Y
(c) X ÷ M – N ×T
(d) Y × T – X ÷ R
(e)इनमे से कोई नहीं
Q10. एक निश्चित कूट भाषा में ‘ne mu pi’ का अर्थ ‘given and connect’ है, ‘il di so’ का अर्थ ‘every boy else’ है और ‘tu mu so’ का अर्थ ‘boy and soul’ है. निम्नलिखित में से किसका अर्थ ‘every connect’ है?
(a) di pi
(b) il ne
(c) pi ne
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) di il
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में चिन्हों @, #, $, % और * का प्रयोग विभिन्न अर्थो में किया गया है.
I. ‘P @ Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा नहीं है’.
II. ‘P # Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा नहीं है’.
III. ‘P $ Q’ का अर्थ ‘P, Q से न तो छोटा है न ही बड़ा है’.
IV. ‘P % Q’ का अर्थ ‘P, Q से न तो छोटा है न ही बराबर है’.
V. ‘P * Q’ का अर्थ ‘P, Q से न तो बड़ा है न ही बराबर है’.
नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में चार कथनो में संबंध दर्शाया गया है, जिनका अनुसरण चार निष्कर्षो I, II, III और IV द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है, ज्ञात कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है.
Q11. कथन: M # N, N * O, O @ P, P $ Q
निष्कर्ष:
I. Q * O
II. Q # O
III. M * O
IV. Q $ M
(a) I और III सत्य है
(b) II और III सत्य है
(c) III और IV सत्य है
(d) I और II सत्य है
(e) None of the above
Q12. कथन: A $ B, B @ C, C % D, E * D
निष्कर्ष:
I. A @ C
II. E * B
III. B % D
IV. A % D
(a) कोई भी सत्य नहीं है
(b) I और II सत्य है
(c) II और III सत्य है
(d) I, II और III सत्य है
(e) सभी सत्य है
Q13. कथन: A @ B, B * C, C # D, D % E
निष्कर्ष:
I. B % E
II. A @ D
III. B # E
IV. A * D
(a) या तो I या III सत्य है
(b) या तो II या IV सत्य है
(c) II और III सत्य है
(d) या तो I या III और या तो II या IV सत्य है
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Q14. कथन: A % B, B # C, C @ D, D $ E
निष्कर्ष:
I. C % E
II. A @ C
III. A * C
IV. B $ D
(a) या तो II और III सत्य है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल IV सत्य है
(d) I और II सत्य है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. कथन: T % U, U @ V, V * Z, Z # X
निष्कर्ष:
I. T @ V
II. T % V
III. X @ V
IV. X % V
(a) I और III सत्य है
(b) II और III सत्य है
(c) II और IV सत्य है
(d) सभी सत्य है
(e) इनमे से कोई नहीं