Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD ग्रेड A प्रीलिम्स 2020 :...

NABARD ग्रेड A प्रीलिम्स 2020 : All India Mock Test 21 फरवरी, LIVE NOW

NABARD ग्रेड A प्रीलिम्स 2020 : All India Mock Test 21 फरवरी, LIVE NOW | Latest Hindi Banking jobs_2.1





NABARD Grade A Prelims All India Mock Test- नाबार्ड ने ग्रेड A ऑफिसर की भर्ती के लिए रिक्तियां जारी की थी. NABARD Grade A परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है: प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य और इंटरव्यू. प्रीलिम्स परीक्षा में 2 घंटे का समय होता है, प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी को होने वाला है, जिसके  लिए अब कुछ ही दिन शेष हैं. इस समय आपको पूरा फोकस प्रैक्टिस में लगाना चाहिए. आपके प्रैक्टिस में मदद करने के लिए  Adda247 आल इंडिया मॉक टेस्ट आयोजित कर रहे हैं. प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 200 अंक होंगे. इस वर्ष नाबार्ड ग्रेड A परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां नाबार्ड ग्रेड A प्रीलिम्स का  परीक्षा पैटर्न दिया गया है जिससे आप परीक्षा से पहले उसके पैटर्न को समझ सकें. 

नाबार्ड ग्रेड ए प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न:

क्रम. संख्या विषय अधिकतम अंक
1. रीजनिंग  20 अंक
2. अंग्रेजी भाषा 40 अंक
3. कंप्यूटर अभिक्षमता 20 अंक
4. सामन्य जागरूकता 20 अंक
5. संख्यात्मक अभियोग्यता 20 अंक
6. आर्थिक और सामाजिक मुद्दे (ग्रामीण भारत पर ध्यान देने के साथ) 40 अंक
7. कृषि और ग्रामीण विकास (ग्रामीण भारत पर ध्यान देने के साथ) 40 अंक
कुल अंक 200 अंक

यह भी पढ़ें :

Adda247 नाबार्ड ग्रेड A प्रीलिम्स आल इंडिया मॉक क्यों?

वास्तविक परीक्षा के ठीक पहले मॉक टेस्ट लेना आवश्यक है ताकि छात्र अपने कमजोर क्षेत्रों पर काम कर सकें. Adda247 हमेशा छात्रों का मार्गदर्शन करने का प्रयास करता है और आपकी अंतिम तैयारी में आपकी मदद करने का प्रयास करता है, हम NABARD ग्रेड A प्रीलिम्स 2020 में आपकी अच्छी एक्यूरेसी  और स्पीड सुनिश्चित करने के लिए एक फ्री आल इंडिया मॉक आयोजित कर रहे हैं.  यह मॉक एक्सपर्ट टीम के गाइड में तैयार किये गए हैं जिसमें नए और अपडेटेड प्रश्न रखे गए हैं. नाबार्ड ग्रेड A प्रीलिम्स 2020 मॉक के माध्यम से कठिनाई, प्रश्नों के प्रकार और प्रतिस्पर्धा और तनाव से जूझने का अनुभव प्राप्त करें.


ऑल इंडिया फ्री मॉक टेस्ट की प्रमुख विशेषताएं:

  • परीक्षा दो घंटे की होगी.
  • इसमें 200 प्रश्न होंगे.
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक का है.
  • 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग है.
  • सेक्शनल टाइमिंग होगी.
  • सात खंड होंगे – English, क्वांट, रीजनिंग, कंप्यूटर, जनरल अवेयरनेस, आर्थिक और सामाजिक मुद्दे (ग्रामीण भारत पर ध्यान देने के साथ), कृषि और ग्रामीण विकास (ग्रामीण भारत पर ध्यान देने के साथ)

प्रैक्टिस करें,

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *