Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims 2020 : SBI...

SBI Clerk Prelims 2020 : SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा कल से शुरू, साथ ले जाएं ये चीजें

SBI Clerk Prelims 2020 : SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा कल से शुरू, साथ ले जाएं ये चीजें | Latest Hindi Banking jobs_2.1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 22, 29 फरवरी और 1, 8 मार्च 2020 को आयोजित होने वाली हैं. वह समय जब परीक्षा बहुत नजदीक होती है, तो ऐसे में आपको अपनी energy बचाने का प्रयास करना चाहिए.  SBI क्लर्क प्रीलिम्स नजदीक है, हमे उम्मीद है कि आप सभी ने परीक्षा के लिए अपनी प्रिपरेशन पूरी कर ली होगी. कभी-कभी उम्मीदवार बहुत कड़ी मेहनत करते हैं पर आखरी समय में कुछ ऐसी mistakes कर देते हैं कि सारी मेहनत बर्बाद हो जाती हैं.  SBI  क्लर्क परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र पर verification और identification के उद्देश्य से कुछ आवश्यक सामग्री ले जाना जरुरी होता है. एडमिट कार्ड के साथ ही अन्य important documents को भी साथ रखना होगा, जो परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए आपसे मांगे जा सकते हैं. इसलिए पको यहाँ SBI  क्लर्क परीक्षा के लिए आवश्यक सामग्री के बारे में बताया जा रहा हैं, सुनिश्चित करें कि यह सामग्री आपके पास मौजूद है.
यह समय SBI क्लर्क परीक्षा के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करने का है. verification के बाद, आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. स्टूडेंट्स का क्रॉस सत्यापन या पहचान पूरी तरह से उम्मीदवारों के किसी भी झूठे प्रतिरूपण या डेटा लीक के जोखिम को रोकने के लिए है. वैसे सभी को हॉल में प्रवेश करने के लिए इस जाँच प्रक्रिया को पूरा करना होगा. कभी-कभी उम्मीदवारों की छोटी सी गलती से पूरा वर्ष बर्बाद हो जाता है और अगले वर्ष की प्रतीक्षा करनी पड़ती है, जिससे वह stress, tension, depression आदि से घिर जाते हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप ऐसी कंडीशन न फेस करें, हम कुछ जरुरी बाते बताने वाले हैं.. परीक्षा केंद्र के लिए निकलने पर आपके पास important documents और आपके साथ होने वाली अन्य चीजों के बारे में चर्चा करने के लिए हम यहां हैं. SBI क्लर्क परीक्षा के लिए आवश्यक चीजों की जांच के लिए इस लेख को पढ़ते रहें.



यह भी पढ़ें :

SBI क्लर्क परीक्षा के लिए important things की लिस्ट, जो स्टूडेंट्स को परीक्षा हॉल में एंट्री के लिए साथ ले कर जाना होगा 

# एडमिट कार्ड / कॉल लेटर : उस परीक्षा का एडमिट कार्ड होना जरुरी है, जिसके लिए आप जा रहें हैं. इसके बिना किसी भी स्टूडेंट को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. इसलिए अगर आपने अभी तक एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट नहीं लिया तो अभी प्रिंटआउट निकलवा लें और परीक्षा हॉल के लिए निकलते समय जाँच कर लें कि आपके पास एडमिट कार्ड मौजूद है. 

# मान्य ID proofs : मान्य  और original identity card होना बहुत जरुरी है. इसके माध्यम से verify किया जायेगा कि परीक्षा के  लिए उपस्थित स्टूडेंट वही है जिसने आवेदन दिया था. ID प्रूफ के बिना आपको एंट्री में नहीं दी जाएगी. ID प्रूफ के रूप में आप आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि ले जा सकते हैं.

नोट :  आपके ID Proof का विवरण आपके द्वारा आवेदन फॉर्म में भरे गए, विवरण के सामान होना चाहिए. कुछ भी अलग जैसे नाम, sir name, father name, mother name कहीं भी कोई अंतर होगा तो आपका पेपर कैंसिल किया  जा सकता है.

ID proof की फोटोकॉपी: कभी-कभी ID Proof की फोटोकॉपी भी मांग ली जाती है, ऐसे में आपको कोई समस्या न फेस करनी पड़े इसलिए ID प्रूफ की एक कॉपी अपने पास जरुर रखें.  

स्क्राइब डिक्लेरेशन फॉर्म : जिन लोगों ने सुविधा के लिए claim किया है, उन्हें परीक्षा के दिन organizing body  द्वारा जारी किया गया स्क्राइब डिक्लेरेशन फॉर्म जमा करना होगा. फॉर्म की cost केवल उम्मीदवार द्वारा ही वहन की जानी चाहिए.

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा : हॉल में नहीं ले  जा सकते ये चीजें

  • स्टूडेंट्स परीक्षा हॉल में अपने साथ कोई बैग या पर्स नहीं ले जा सकते.
  • राशन कार्ड को ID प्रूफ के रूप में स्वीकार नहीं किया जाता है.
  • किसी भी स्टडी मटेरियल को नहीं ले जा सकते हैं.
  • इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे कैलकुलेटर, घड़ी, मोबाइल फोन आदि परीक्षा हॉल में नहीं ले जा सकते हैं.
  • किस भी तरह का फ़ूड नहीं ले जा सकते हैं. परीक्षा के घंटों के दौरान भोजन करने की अनुमति नहीं है.
  • उम्मीदवारों को किसी भी रफ शीट को ले जाने की आवश्यकता नहीं है. यह परीक्षा केंद्र में प्रदान किया जाएगा.


Exam Day के लिए instruction :

बैंक परीक्षाओं के लिए आवश्यक सामान ले जाने के अलावा अन्य छोटी-छोटी चीजें हैं जिन्हें छात्रों को ध्यान में रखना चाहिए. परीक्षा में बैठने से पहले उम्मीदवारों को यहां दिए गए निर्देशों को पढ़ना चाहिए:

# एग्जाम ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा.
# अंतिम मिनट की परेशानी से बचने के लिए एडमिट कार्ड में बताए गए टाइम से 15 मिनट पहले पहुंचें.
# परीक्षा हॉल के बहार लिखें निर्देशों को पढ़ें.
# परीक्षा केंद्र के बाहर लगी लिस्ट में अपना रोल नंबर और रूम नंबर पहले से  जाँच लें. yours.

TOPICS: